Jammu-Kashmir: धारा 370 हटने के बाद आई आतंकियों की शामत, 2020 में 64 फीसदी कई हो गईं आतंकी घटनाएं
Advertisement
trendingNow1825730

Jammu-Kashmir: धारा 370 हटने के बाद आई आतंकियों की शामत, 2020 में 64 फीसदी कई हो गईं आतंकी घटनाएं

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में धारा 370 हटने के बाद से आतंकी घटनाओं में लगातार कमी देखने को मिल रही है और साल 2019 के मुकाबले 2020 में आतंकवादी घटनाओं (Terrorist Incidents) में 63.93 फीसदी की कमी आई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में धारा 370 हटने के बाद से आतंकी घटनाओं में लगातार कमी देखने को मिल रही है. गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने आंकड़े जारी कर बताया है कि साल 2019 की तुलना में 2020 में आतंकी घटनाओं के साथ-साथ घाटी में मौत की संख्या में भी कमी आई है.

  1. 63.93 फीसदी कम हुई आतंकवादी घटनाएं
  2. 29.11 फीसदी कम जवान हुए शहीद
  3. नागरिकों की मौत की संख्या भी 14.28 प्रतिशत कम
  4.  

63.93 फीसदी कम हुई आतंकी घटनाएं

गृह मंत्रालय (MHA) ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में साल 2019 के मुकाबले 15 नवंबर 2020 तक 63.93 फीसदी कम आतंकवादी घटनाएं (Terrorist Incidents) दर्ज की गईं.

29.11 फीसदी कम जवान हुए शहीद

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2019 की तुलना में 2020 में विशेष बलों के कार्मिकों के शहीद होने की संख्या में 29.11 फीसदी कमी आई. इसके अलावा आतंकी घटनाओं में नागरिकों की मौत की संख्या में भी 14.28 प्रतिशत की गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें- भारत ने फिर दिखाई दरियादिली, Ladakh से पकड़े गए Chinese सैनिक को छोड़ा

लाइव टीवी

31 मार्च को अधिसूचित हुआ था पुनर्गठन आदेश

मंत्रालय ने कहा, 'केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के संबंध में 48 केंद्रीय कानूनों और 167 राज्य कानूनों के अनुकूलन के लिए आदेश जारी किए गए थे. केंद्र शासित लद्दाख के लिए 44 केंद्रीय कानूनों और 148 राज्य कानूनों के अनुकूलन से संबंधित आदेश भी अधिसूचित किए गए थे.' इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन आदेश 31 मार्च 2020 को अधिसूचित किया गया और केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण की एक पीठ जम्मू में 8 जून 2020 को स्थापित की गई थी.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news