प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह छठा जी-20 शिखर सम्मेलन है. जापान के ओसाका शहर में 28-29 जून को इस शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
Trending Photos
ओसाका (जापान): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये यहां पहुंचने पर जापान में भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. ओसाका एयरपोर्ट पर मोदी-मोदी के नारे लगाए गए. बच्चों ने हाथ मिलाकर पीएम मोदी से पूछा- हाऊ आर यू... पीएम मोदी ने बच्चों को हंसकर जवाब दिया, आई एम फाइन... पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ओसाका पहुंचा. शानदार स्वागत के लिये भारतीय समुदाय का शुक्रगुजार हूं.'
Japan: Members of the Indian community welcome Prime Minister Narendra Modi as he arrives at Swissotel Nankai hotel in Osaka pic.twitter.com/vOEGwk96rk
— ANI (@ANI) June 26, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह छठा जी-20 शिखर सम्मेलन है. जापान के ओसाका शहर में 28-29 जून को इस शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'ओसाका के होटल में पहुंचने पर भारतीय समुदाय के उत्साही एवं गौरवान्वित युवा सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया.'
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए ओसाका पहुंच गए हैं. अपनी सरकार की दूसरी पारी में पीएम मोदी का ये पहला बड़ा कूटनीतिक दौरा है. जापान के ओसाका में गुरुवार से ही दुनिया के सबसे शक्तिशाली 20 देशों का सम्मेलन शुरू हो रहा है. पीएम मोदी गुरुवार को मेजबान प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) से भी मुलाकात करेंगे. इसमें आपसी कारोबार समेत तमाम मुद्दों पर बात होने की संभावना है.
प्रधानमंत्री शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा ब्रिक्स देशों के राष्ट्र प्रमुखों की बैठक भी होनी तय है. जापान के दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके एजेंडे में महिला सशक्तीकरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आतंकवाद से लड़ेने की चुनौतियों जैसे अहम मुद्दे ज्यादा होंगे.