UP: झांसी में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 11 लोगों की मौत; सीएम ने जताया शोक
Advertisement
trendingNow11007767

UP: झांसी में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 11 लोगों की मौत; सीएम ने जताया शोक

झांसी में एक ट्रैक्टर ट्रोली पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

फाइल फोटो.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. यहां लोगों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई. इस भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 7 मह‍िलाएं समेत 4 बच्‍चे शामिल हैं. हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं, और घायलों को नजदीक के अस्‍पताल में पहुंचाया जा रहा है.

  1. झांसी में बड़ा सड़क हादसा
  2. ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 11 की मौत
  3. सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

सीएम ने व्यक्त किया शोक

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने झांसी के चिरगांव थाना के पास हुए इस सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं.

अचानक सामने आ गया था जानवर

बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी ये ट्रैक्टर ट्रॉली पंडोखर से झांसी के चिरगांव की ओर जा रही थी. लेकिन भांडेर रोड से गुजरते वक्त अचानक एक जानवर ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने आ गया, जिसके कारण ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई. जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त ट्रॉली में 30 से ज्यादा लोग सवार थे, जिसमें से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news