Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर; एक जवान घायल
Advertisement
trendingNow11004349

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर; एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रहे मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आतंकी को मार गिराया है, जबकि पुलिस का एक जवान भी घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अनंतनाग के अलावा बांदीपोरा में भी मुठभेड़ जारी है. (फाइल फोटो)

श्रीनगर. Jammu Kashmir Encounter News:  जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) और बांदीपोरा (Bandipora) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात शुरू हुई मुठभेड़ अब भी जारी है. सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है. कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ (Encounter in Anantnag) में पुलिस का एक जवान भी घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

  1. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को कामयाबी
  2. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकी को मार गिराया
  3. मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी घायल

अनंतनाग में एक आतंकी ढेर

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक विशेष सूचना पर पुलिस अनंतनाग के खगुंड वेरीनाग इलाके में एक ओजीडब्ल्यू (Over Ground Worker) को लेने गई थी. जैसे ही पुलिस दल संदिग्ध स्थान की ओर पहुंचा, छिपे हुए उग्रवादी ने पुलिस दल पर गोली चला दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि फायरिंग के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया, जबकि एक सिपाही को भी गोली लगी है. उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया. इस दौरान मारे गए उग्रवादी के पास से एक पिस्टल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है.

बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मारा

बांदीपोरा के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, हालांकि ऑपरेशन खत्म होने के बाद वास्तविक संख्या बताई जा सकती है. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

एनआईए ने अब तक 5 आतंकियों को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है और अब तक 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने आईएसआईएस (ISIS) के 3 और टीआरएफ (TRF) के 2 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं. एनआईए ने कश्मीर में 8 जगहों पर छापे मारे थे और आईएसएस (ISIS) आतंकियों से मिले आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. 

जम्मू में संदिग्ध जासूस गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के एक शख्स को अहम प्रतिष्ठानों की सूचनाएं पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के साथ साझा करने के संदेह में रविवार को जम्मू में गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने गांधी नगर इलाके से उसे पकड़ा. प्रारंभिक जांच में पता चला कि गिरफ्तार शख्स ने अपने पाकिस्तानी आकाओं को प्रार्थना स्थलों समेत अहम प्रतिष्ठानों की वीडियो साझा की थी. एक अन्य मामले में पुलिस ने जम्मू के नगरोटा से एक पिस्तौल चुराने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया. मोहम्मद मुस्ताक उर्फ गुंगी ने हाल में मीरान साहिब इलाके में एक व्यक्ति से हथियार छीन लिया था और फरार हो गया था. चोरी की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news