Delhi: इस तारीख से खुलने जा रहा JNU, सिर्फ इन छात्रों को मिलेगी एंट्री
Advertisement
trendingNow1979614

Delhi: इस तारीख से खुलने जा रहा JNU, सिर्फ इन छात्रों को मिलेगी एंट्री

कोरोना के हालात नियंत्रण में आने के बाद JNU को 6 सितंबर से दोबारा खुला जा रहा है. स्टूडेंट्स को कैंपस में आने से 72 घंटे पहले की RTPCR कोविड निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी और कैंपस के अंदर मास्क पहनना अनिवार्य है.

6 सितंबर से Re-Open होगा JNU (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कोरोनो वायरस के केसों में लगातार कमी देखने के बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) को खोलने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 6 सितंबर से एक बार फिर छात्रों के लिए JNU खुलने जा रहा है. यह फैसला डिपार्टमेंट ऑफ दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने लिया है जिसमें कि JNU को पचास फीसदी सिटिंग कैपेसिटी के साथ शुरू करने की इजाजत दी गई है.

  1. 6 सितंबर से Re-Open होगा JNU
  2. फेज्ड मैनर में खोलने की सभी तैयारियां पूरी
  3. कैंपस में जाने से पहले पूरे करने होंगे कुछ मानक

कौन जा सकेगा कॉलेज?

कोरोना के हालात नियंत्रण में आने के बाद से ज्यादातर राज्यों में स्कूलों और कॉलेजों को खोलने की प्रकिया चालू है. ऐसे में जिन पीएचडी स्टूडेंट्स को इस साल 31 दिसंबर तक अपनी थीसिस पूरी करनी है, उन्हें कैंपस में प्रवेश करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा, फिजिकल डिसेबिलिटी वाले स्टूडेंट्स को भी यूनिवर्सिटी में आने की अनुमति होगी. साथ ही बीआर अंबेडकर (B R Ambedkar) सेंट्रल लाइब्रेरी भी 50% सिटिंग कैपेसिटी के साथ खोली जाएगी. 

यह भी पढ़ें: पैरालंपिक में छाए नोएडा के डीएम Suhas LY, पत्नी ने बताई उनके संघर्षों की कहानी

रखना होगा खास ख्याल

कोविड नियमों को देखते हुए यूनिवर्सिटी आने वाले सभी छात्रों को सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म (Self Declaration Form) भी भरना होगा. साथ ही कैंपस में आने से 72 घंटे पहले की RTPCR कोविड निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी और कैंपस के अंदर मास्क पहनना अनिवार्य है. गौरतलब है कि अगर कोई शिक्षक, स्टाफ या स्टूडेंट कंटेनमेंट जोन में रहता है तो उसे कैंपस आने की अनुमति नहीं दी गई है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news