Karnataka Mosque: टीपू सुल्तान के समय का मंदिर अब मस्जिद है? राइट विंग ने किया दावा, मांगी पूजा की अनुमति
Advertisement
trendingNow11186575

Karnataka Mosque: टीपू सुल्तान के समय का मंदिर अब मस्जिद है? राइट विंग ने किया दावा, मांगी पूजा की अनुमति

Karnataka Mosque: पूरे देश में मंदिर और मस्जिद को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है. अब कर्नाटक के एक मस्जिद को लेकर दावा किया गया है कि ये टीपू सुल्तान के समय का मंदिर है.

Karnataka Mosque: टीपू सुल्तान के समय का मंदिर अब मस्जिद है? राइट विंग ने किया दावा, मांगी पूजा की अनुमति

Karnataka Mosque: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे और ताजमहल में शिवलिंग होने के दावे के बाद अब कर्नाट की एक मस्जिद को लेकर चौंका देने वाला दावा सामने आया है. ये दावा कर्नाटक की जामिया मस्जिद को लेकर किया गया है. राइट विंग के कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि टीपू सुल्तान के समय के अंजनेया मंदिर पर जामिया मस्जिद बनाई गई है और इसके ऐतिहासिक प्रमाण भी मौजूद हैं. 

मस्जिद में पूजा की अनुमति की मांग

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राइट विंग के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर के जामिया मस्जिद में अंजनेय की मूर्ति की पूजा की अनुमति की भी मांग की है. सभी कार्यकर्ताओं ने पूजा की मांग को लेकर मांड्या के उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

fallback

मंदिर पर बनाई गई जामा मस्जिद?

कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि जिसे आज जामिया मस्जिद के नाम से जाना जा रहा है, दरअसल टीपू सुल्तान के शासन के समय यह संरचना मूल रूप से एक मंदिर थी. जिसे एक मस्जिद में परिवर्तित कर दिया गया था. इन दावों के साथ ही उन्होंने मस्जिद में पूजा करने की अनुमति भी मांगी.

मस्जिद अंजनेया मंदिर थी

कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि अंजनेया मंदिर पर जामिया मस्जिद बनाई गई है. उन्होंने यह भी दावा किया कि ऐतिहासिक प्रमाण है कि मस्जिद अंजनेया मंदिर थी. उन्होंने दावा किया कि टीपू सुल्तान ने फारस के राजा खलीफ को लिखे पत्र में इस बारे में लिखा था और मांग की थी कि पुरातत्व विभाग को दस्तावेजों पर विचार करना चाहिए और मामले की जांच करनी चाहिए. उन्होंने मस्जिद परिसर में स्थित तालाब में स्नान करने की अनुमति की भी मांग की.

LIVE TV

Trending news