Election Karnataka 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को नतीजे आएंगे. उससे पहले ZEE NEWS के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया है. ये ओपिनियन पोल 29 मार्च से 30 अप्रैल के बीच किया गया. इस पोल में कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 2 लाख 80 हज़ार लोगों की राय ली गई है. ओपिनियन पोल के नतीजों में मार्जिन ऑफ़ एरर प्लस माइनस 5 प्रतिशत है. आपको बता दें कि ये चुनाव के नतीज़े नहीं हैं  सिर्फ़ ओपिनियन पोल है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी फिलहाल राज्य की सत्ता पर काबिज है. जबकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां वनवास काट रही हैं. दक्षिण भारत में कर्नाटक बीजेपी का इकलौता दुर्ग है. ऐसे में वह इसे किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहेगी. आइए अब आपको बताते हैं कि कर्नाटक में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. इसके अलावा यह भी जानिए कि कर्नाटक के 6 रीजन्स में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. 


Zee News MATRIZE के ओपनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को 103-115 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 79-91 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. वहीं जेडीएस किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. उसके खाते में 26-36 सीटें आ सकती हैं. अन्य को 1-3 सीटें मिल सकती हैं.


किस पार्टी को कितनी सीट ?
कुल सीट- 224


BJP    -   103-115
CONG-      79-91
JDS   -    26-36
OTH -      1-3


ओपिनियन पोल में हमने पूछा कि कर्नाटक के लोग मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के कामकाज से कितने संतुष्ट हैं. इस पर 30 फीसदी लोगों ने कहा कि वो CM के कामकाज से संतुष्ट हैं. जबकि 41 प्रतिशत लोग उनके काम से थोड़ा संतुष्ट दिखे. वहीं 29 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो मुख्यमंत्री बोम्मई के कामकाज से असंतुष्ट हैं.


 हमने राज्य सरकार के कामकाज पर भी रायशुमारी की. जब हमने पूछा कि राज्य सरकार के कामकाज से लोग कितना संतुष्ट हैं तो 28 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो संतुष्ट हैं. जबकि 38 फीसदी लोग थोड़ा संतुष्ट दिखे. वहीं 34 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो राज्य सरकार के कामकाज से असंतुष्ट हैं. 


अगला सवाल था कि इस यात्रा से कांग्रेस को कितना फायदा होगा? केवल 12 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कांग्रेस को बहुत ज़्यादा फायदा होगा. जबकि 26 प्रतिशत लोगों की राय ये थी कि इससे कांग्रेस को थोड़ा फायदा हो सकता है. वहीं 62 प्रतिशत लोगों का मानना है कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को फायदा नहीं होगा.


जरूरी खबरें


कर्नाटक: BJP ने जारी किया घोषणापत्र, सरकार बनने पर लोगों को देगी ये 'रिटर्न गिफ्ट'
GF बनाने में माहिर है बमबाज गुड्डू मुस्लिम! बीवी के अलावा इन लड़कियों से था अफेयर
संजय सिंह का CM योगी पर निशाना- UP में मिड डे मील में नमक से रोटी खा रहे बच्चे
'38 लाख के इनामी 3 नक्सली एनकाउंटर में ढेर, C60 फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी
मुगल हरम का 'वियाग्रा' था 'आम', औरंगजेब से है ये खास कनेक्शन
The Kerala Story पर भड़के CM पिनराई विजयन, आरएसएस पर बोला हमला, सुनाई खरी-खरी
Watch: कैसे होती है PM के 'मन की बात' की तैयारी? सामने आया वीडियो
ट्रेन की टिकट का झोल समझना है भारी, वेटिंग टिकट ही होती है 7 तरह की, जानें बारीकी
काली मां के साथ यूक्रेन ने ऐसा सलूक क्यों किया? आक्रोश झेल नहीं पाई जेलेंस्की सरकार
6 बार के सांसद, यूपी का कद्दावर राजपूत चेहरा, क्यों BJP में अजेय हैं बृजभूषण सिंह?