Kem Gowda: इस राज्य में 16 झीलों का निर्माण करने वाले केम गौड़ा का निधन, PM मोदी ने की थी तारीफ
Advertisement
trendingNow11398966

Kem Gowda: इस राज्य में 16 झीलों का निर्माण करने वाले केम गौड़ा का निधन, PM मोदी ने की थी तारीफ

Kem Gowda passes away: दक्षिण भारत के कर्नाटक में वाटर वॉरियर के नाम से मशहूर रहे पर्यावरणविद केम गौड़ा का सोमवार को कर्नाटक के मांड्या जिले में निधन हो गया. सीएम बसवराज बोम्मई ने उनके निधन पर शोक जताया है.

Kem Gowda: इस राज्य में 16 झीलों का निर्माण करने वाले केम गौड़ा का निधन, PM मोदी ने की थी तारीफ

K'taka environmentalist Kem gowda died: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा 16 झीलों के निर्माण के लिए सराहना प्राप्त करने वाले पर्यावरणविद केम गौड़ा का सोमवार को कर्नाटक के मांड्या जिले में निधन हो गया. आपको बताते चलें कि कलमाने कम गौड़ा के नाम से भी जाने जाने वाले 86 वर्षीय कामे गौड़ा ने दसनाडिओड्डी गांव में अपने आवास पर अंतिम सांस ली.

पीएम मोदी ने की थी तारीफ

पीएम मोदी ने 28 जून, 2020 को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में इस क्षेत्र में 16 झीलों के निर्माण के प्रयासों के लिए कामे गौड़ा की प्रशंसा की थी. कामे गौड़ा कभी भी स्कूल नहीं गए. वह चरवाहे थे. भेड़ों के झुंड के प्रति उनके प्यार और जुड़ाव ने उन्हें कुदरत के करीब ला दिया था.

पीएम मोदी द्वारा उनके नाम का उल्लेख करने और उनकी उपलब्धि की सराहना करने के बाद, वह सुर्खियों में आए. एसोसिएटेड प्रेस ने उन पर एक विस्तृत लेख प्रकाशित किया, जिसके माध्यम से उनके प्रयासों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली.

वाटर वॉरियर के नाम से थे मशहूर

पीएम मोदी ने कहा था कि केमगौड़ा, जिन्होंने अपने पैसे से पक्षियों और जानवरों की खातिर झीलें बनाई थीं, एक मॉडल हैं. कामेगौड़ा ने पानी के महत्व के बारे में जाना. उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ जल कयाक (जल संरक्षण) लिया था. उनके प्रयासों के कारण क्षेत्र में हरित आवरण में सुधार हुआ है.

कामे गौड़ा ने अपने जीवन भर की बचत को जल निकायों के निर्माण में लगा दिया. उन्होंने भावना व्यक्त करते हुए कहा था कि वह अपने बच्चों के लिए एक घर, नौकरी और झीलों के विकास के लिए जमीन चाहते हैं.

सरकार ने रखा पूरा ध्यान

पूर्व सीएम बी.एस. येदियुरप्पा के कार्यकाल के दौरान, सरकार ने वित्तीय सहायता प्रदान की थी. वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने कामे गौड़ा के बीमार पड़ने पर ध्यान रखा था.

जल निकायों का निर्माण करने के बारे में बात करते हुए, कामे गौड़ा ने कहा था कि उन्हें कुंदूर पहाड़ी क्षेत्र में पीने का पानी नहीं मिल सका, जिसके कारण उन्हें बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा. अजनबियों के घरों से पानी मांगते हुए उन्हें काफी दूर चलना पड़ता था. इससे उन्हें लगा कि पानी के अभाव में पक्षी और जानवर क्या कर रहे होंगे.

सीएम बोम्मई ने जताया शोक

इसके बाद उन्होंने झीलों के निर्माण करने का फैसला लिया. लोग उन पर हंसे और उन्हें पागल कहा. सबकुछ नजरअंदाज करते हुए उन्होंने अपना काम जारी रखा. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कामे गौड़ा के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके प्रयासों की सराहना की.

इनपुट न्यूज एजेंसी (आईएएनएस)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news