कर्नाटक के तुमकुरु में बड़ा सड़क हादसा, स्पीड से आ रही बस पलटी; 8 की मौत 25 घायल
Advertisement
trendingNow11128360

कर्नाटक के तुमकुरु में बड़ा सड़क हादसा, स्पीड से आ रही बस पलटी; 8 की मौत 25 घायल

कर्नाटक के तुमकुरु में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. स्पीड से आ रही एक बस अचानक पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य लोग घायल हैं. 

कर्नाटक के तुमकुरु में बड़ा सड़क हादसा, स्पीड से आ रही बस पलटी; 8 की मौत 25 घायल

नई दिल्ली: कर्नाटक के तुमकुरु में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. स्पीड से आ रही एक बस अचानक पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य लोग घायल हैं. जानकारी के मुताबिक ये हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ. हादसे की वजह बस ड्राइवर द्वारा नियंत्रण खोना बताया जा रहा है.

बस में सवार थे 60 लोग

पुलिस का कहना है कि हादसे के समय बस में 60 लोग सवार थे. हादसा बस पर ड्राइवर के नियंत्रण खोने के बाद हुआ. हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया. मरने वाले और घायलों में कुछ विद्यार्थी भी शामिल हैं.

कुछ दिन पहले भी हुआ हादसा

इससे पहले बीते मंगलवार को कर्नाटक के विजयनगर जिले के बनवीकल्लू में राष्ट्रीय राजमार्ग 50 पर एक वाहन पलट गया था. इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी और 9 लोग घायल हो गए थे. मृतकों में 4 महिलाएं शामिल थीं. वाहन में सवार सभी यात्री रामेश्वरम जा रहे थे.

LIVE TV

Trending news