Bengaluru Street Dog Ban: इस शहर में 'आवारा आतंक' पर लगी लगाम, स्‍ट्रीट डॉग्‍स को लेकर सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
Advertisement
trendingNow11253698

Bengaluru Street Dog Ban: इस शहर में 'आवारा आतंक' पर लगी लगाम, स्‍ट्रीट डॉग्‍स को लेकर सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

Bengaluru Will Be Free From Street Dog: राज्य के पशुपालन मंत्री प्रभु चौहान ने आवारा कुत्तों को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग शहर को आवारा कुत्तों से मुक्त करने के लिए काम कर रहा है. 

Bengaluru Street Dog Ban: इस शहर में 'आवारा आतंक' पर लगी लगाम, स्‍ट्रीट डॉग्‍स को लेकर सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

Bengaluru​ Will Be Free From Street Dog: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु को जल्द ही आवारा कुत्ते से छुटकारा मिल जाएगा. राज्य के पशुपालन मंत्री प्रभु चौहान ने इसे लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग शहर को आवारा कुत्तों से मुक्त करने के लिए काम कर रहा है. 

क्या है सरकार की योजना 

प्रभु चौहान ने कहा कि शहर में कुत्तों के हमले और रेबीज के कुछ मामलों की कई शिकायतें मिलने के बाद पशुपालन विभाग बेंगलुरु को कुत्तों से मुक्त करने के बारे में सोच रहा है.

मंत्री प्रभु चौहान ने कहा कि गली के कुत्तों को पकड़ना और उन्हें सभी आवश्यक टीके देना महत्वपूर्ण है, हम उन्हें एक आश्रय में लाने की भी योजना बना रहे हैं जहां उन्हें बचाया जा सके और उनकी उचित देखभाल की जा सके ताकि स्थानीय लोगों को गली के कुत्तों के बारे में चिंता न करनी पड़े. 

उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग गली के कुत्तों को पकड़ने और उन्हें उचित तरीके से आश्रय देने के फायदे और नुकसान पर चर्चा करने के लिए एक बैठक करेगा. हमने कुछ गैर सरकारी संगठनों के साथ बीबीएमपी और संबंधित विभाग के साथ बैठक की है जो जानवरों के साथ काम कर रहे हैं. 

ये खबर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news