जम्मू-कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर में दो आतंकियों की मौत, 5 सुरक्षाकर्मी घायल
Advertisement
trendingNow12450678

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर में दो आतंकियों की मौत, 5 सुरक्षाकर्मी घायल

Kulgam Encounter: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान शुरुआती गोलीबारी में सुरक्षाकर्मी घायल हुए. एक सहायक पुलिस अधीक्षक सहित घायल कर्मियों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. आपरेशन ख़त्म करने से पहले इलाके की गहन तलाशी ली गई और सभी हथियार, गोला-बारूद और आतंकवादियों के शव बरामद किए गए.

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर में दो आतंकियों की मौत, 5 सुरक्षाकर्मी घायल

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में चुनाव के बाद फिर हलचल है. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आदिगाम गांव में एक और सफल अभियान संपन्न हुआ. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया तथा मुठभेड़ स्थल से दो एके47 राइफलें, हथियार और गोलाबारूद बरामद किया. दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, हालांकि आतंकियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है.

इससे पहले जब क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुबह तड़के गांव में तलाशी अभियान शुरू किया गया, तो आतंकियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की तथा उस शुरुआती गोलीबारी में सेना के चार जवान तथा एएसपी रैंक का एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

गोलीबारी का जवाब दिया गया

आतंकवादियों की गोलीबारी का प्रभावी तरीके से जवाब दिया गया तथा कुलगाम जिले के आदिगाम क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ शुरू होते ही मौके पर और अधिक सुरक्षाबलों को बुलाया गया तथा सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने सभी प्रवेश और निकास मार्गों को सील कर दिया.

 घर में आतंकवादी छिपे हुए थे

ऑपरेशन के प्रभारी एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, उसे घेर लिया गया था, जिसे देखकर आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन वे घेराबंदी नहीं तोड़ पाए और गौशाला में छिप गए. सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुठभेड़ स्थल का दौरा किया और आपरेशन की निगरानी की.

आईजीपी कश्मीर वी के बिरधी भी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने ज़ी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलाके में आपरेशन शुरू किया गया था. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ आज सुबह कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में शुरू हुई और आपरेशन खत्म होने के बाद आतंकवादियों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. 

Trending news