कार्यकर्ताओं को Arvind Kejriwal की नसीहत- AAP में आएं तो पद और टिकट का लालच छोड़ें
Advertisement
trendingNow1984288

कार्यकर्ताओं को Arvind Kejriwal की नसीहत- AAP में आएं तो पद और टिकट का लालच छोड़ें

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने AAP की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि पद और टिकट का लालच न पालें, बल्कि ऐसा काम करें कि पार्टी खुद उन्हें जिम्मेदारी सौंपे.

केजरीवाल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से की बातचीत (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनाव लड़ने के लिए पदों और टिकटों की कोई इच्छा नहीं रखने को कहा. उन्होंने कहा कि इसके बजाय उन्हें समाज और देश के लिए काम करके अपनी योग्यता साबित करनी चाहिए.

  1. AAP में हुआ राष्ट्रीय परिषद का नवीनीकरण
  2. केजरीवाल ने की पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत 
  3. भगत सिंह और अंबेडकर को बताया पार्टी के आदर्श
  4.  

भाजपा और कांग्रेस से अलग पहचानी जाए AAP

केजरीवाल ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी को वर्चुअली संबोधित किया. संबोधित करते वक्त उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि लोग 'आप' को कांग्रेस या भाजपा जैसी पार्टी के रूप में न पहचानें, और पार्टी के लोग से पदों और टिकटों की अपनी आकांक्षाओं को छोड़ें.

यह भी पढ़ें: शिवसेना ने किया UP की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, गठबंधन पर कही ये बात

भगत सिंह और बाबा साहेब को बताया अपना आदर्श

आम आदमी पार्टी की 10वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई. फिलहाल आम आदमी पार्टी अपनी राष्ट्रीय विस्तार की योजना के तहत पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इसी मौके पर उन्होंने कहा, 'शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर हमारी पार्टी के दो सर्वोच्च आदर्श हैं. हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता को उनकी तरह बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए.'

'आप काम ऐसा करिए, कि मैं खुद आपको जिम्मेदारी दूं'

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी जिस तरह से दिल्ली में सरकार चला रही है, उसे देखकर देश भर के लोगों को लगने लगा है कि ‘आप’ ही एकमात्र उम्मीद है. केजरीवाल ने कहा, 'यदि आप मेरे पास पद मांगने आते हैं, तो इसका मतलब है कि आप इसके लायक नहीं हैं और आपको इसे मांगना पड़ रहा है. आपको इस तरह से काम करना चाहिए कि मुझे कहना पड़े कि यह पद आपको संभालना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: यमुना नदी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, एक को बचाया गया

‘सत्ता’ से ‘पैसा’ कमाना नहीं है आप का उद्देश्य

केजरीवाल ने कहा, 'अन्ना जी कहा करते थे कि राजनीति केवल एक सिद्धांत पर आधारित है- ‘सत्ता’ से ‘पैसा’ और फिर ‘पैसे’ से ‘सत्ता’. आम आदमी पार्टी यहां इस अवधारणा को बदलने के लिए है. हमारा उद्देश्य धन-बल के दम पर सत्ता में आना नहीं है. हम यहां इस देश के लोगों के लिए और उनका भरोसा बरकरार रखने के लिये हैं.' उन्होंने कहा कि आप का गठन केवल एक ही उद्देश्य से हुआ था-‘सेवा, कुर्बानी, बलिदान.’

लोग कहते थे कि खत्म हो जाएगा पार्टी का वजूद 

केजरीवाल ने बताया कि जब हमारी पार्टी बहुत छोटी थी तो लोग कहते थे कि 1-2 साल में इसका वजूद खत्म हो जाएगा. लेकिन अब जब हम दिल्ली में सफलतापूर्वक सरकार चला रहे हैं, लोग हमारे काम को देखते हैं और कहते हैं कि उन्हें सिर्फ हमसे ही उम्मीद है. आम आदमी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय परिषद का नवीनीकरण किया है. केजरीवाल ने कहा, 'मुझे खुशी है कि हमने सफलतापूर्वक आम आदमी पार्टी की नई राष्ट्रीय परिषद तैयार की है. मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि इस परिषद का कार्यकाल बेहद फलदायी और समृद्ध रहे.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news