केरल चुनाव: लोगों ने छुए मेट्रोमैन ई श्रीधरन के पैर, तस्वीरें वायरल हुई तो वामपंथियों ने बोला हमला
Advertisement
trendingNow1869712

केरल चुनाव: लोगों ने छुए मेट्रोमैन ई श्रीधरन के पैर, तस्वीरें वायरल हुई तो वामपंथियों ने बोला हमला

केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पलक्कड़ से बीजेपी प्रत्याशी 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन उस समय वाम दलों के निशाने पर आ गए जब प्रचार के दौरान मतदाताओं द्वारा उनके पैर छूने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

तस्वीर-ट्विटर

पलक्कड (केरल): केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पलक्कड़ से बीजेपी प्रत्याशी 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन उस समय वाम दलों के निशाने पर आ गए जब प्रचार के दौरान मतदाताओं द्वारा उनके पैर छूने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. श्रीधरन ने इसका बचाव करते हुए कहा कि वे पारंपरिक भारतीय तरीके से उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त कर रहे थे.

  1. केरल में चुनाव प्रचार की तस्वीरें वायरल
  2. श्रीधरन के पैर छूते दिख रहे हैं लोग
  3. वामपंथी पार्टियों ने बीजेपी पर बोला हमला

भाकपा ने बीजेपी पर बोला हमला

भाकपा नेता और राज्यसभा सदस्य विनय विश्वम ने श्रीधरन की आलोचना करते हुए कहा कि यह बात स्पष्टता से उस दिशा को दर्शाती है जिस दिशा में बीजेपी देश को ले जा रही है. सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित तस्वीरों में मतदाताओं को श्रीधरन के चरण पखारते और पैर छूते हुए दिखाया गया है. एक तस्वीर में एक मतदाता को उनके सामने घुटने टेकते देखा गया, जबकि एक अन्य तस्वीर में महिलाओं को उनके पैरों को छूते हुए देखा गया.

ये भी पढ़ें: मुंबई: पूर्व कमिश्नर और ACP की वह चैट, जिसमें खुला गृह मंत्री Anil Deshmukh के 100 करोड़ मांगने का राज

भारतीय परंपरा से कर रहे थे सम्मान

विवाद के बारे में पूछे जाने पर श्रीधरन ने कहा कि तस्वीरें उस समय खींची गईं जब उनका पारंपरिक भारतीय तरीके से स्वागत किया जा रहा था. बीजेपी उम्मीदवार ने कहा, 'यह हमारी भारतीय परंपरा है. इसमें गलत क्या है? वे अपना सम्मान व्यक्त कर रहे थे. वे (मेरी) पूजा नहीं कर रहे थे.' श्रीधरन पर हमला करते हुए, विश्वम ने आरोप लगाया कि श्रीधरन ने अपने चरण पखारने के कृत्य को 'महिमामंडित' किया. इस सप्ताह की शुरुआत में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए श्रीधरन ने कहा था कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news