Opinion Poll 2022: पीएम पद का पसंदीदा चेहरा कौन? UP की जनता की राय आई सामने
Advertisement
trendingNow11075155

Opinion Poll 2022: पीएम पद का पसंदीदा चेहरा कौन? UP की जनता की राय आई सामने

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 Opinion Poll: जी न्यूज और डिजाइन बॉक्स्ड के संयुक्त सर्वे में उत्तर प्रदेश की जनता ने खुलकर अपनी पसंद बताई है. आइये आपको बताते हैं ओपिनियन पोल में सामने आए जनता के मूड के बारे में.

Opinion Poll 2022: पीएम पद का पसंदीदा चेहरा कौन? UP की जनता की राय आई सामने

नई दिल्लीः पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने कमर कस ली है. ऐसे में सब यही जानना चाह रहे होंगे कि इस बार किस पार्टी का पड़ला भारी रहेगा. किस दल पर जनता वोटों की बारिश करने वाली है और कौन सा दल इस सियासी लड़ाई में पीछे रह जाएगा. आपके इस कौतूहल को देखते हुए जी न्यूज और डिजाइन बॉक्स्ड मिलकर लाए हैं आपके ही बीच से देश का अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल.

ये सिर्फ ओपिनियन पोल है, जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.

जानें यूपी ओपिनियन पोल में भाजपा-सपा में कौन आगे?

fallback

उत्तर प्रदेश की जनता ने ओपिनियन पोल में भाजपा पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है. इसके साथ ही ओपिनियन पोल के मुताबिक समाजवादी पार्टी भी पिछले चुनाव की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करने वाली है. ओपिनियन पोल के मुताबिक भाजपा की सीटें घटी तो हैं लेकिन पार्टी बहुमत का आंकड़ा आसानी से छू सकती है.

2022 ओपिनियन पोल- पूरे उत्तर प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं

बीजेपी को  245-267 सीट मिल सकती हैं

समाजवादी पार्टी को 125-148 सीट मिल सकती हैं 

fallback

बीएसपी को 5-9 सीट मिल सकती हैं 

कांग्रेस को 3-7 सीट मिल सकती हैं 

अन्य के हिस्से में 2-6 सीट आ सकती हैं

यूपी की जनता की पीएम पद के लिए पहली पसंद कौन?

इस दौरान लोगों ने अपनी पसंदीदा पार्टी के बारे में तो बताया ही, साथ ही देश के प्रधानमंत्री के सवाल पर भी अपनी खुलकर राय दी है. आइये आपको बताते हैं उत्तर प्रदेश की जनता देश के पीएम पद पर किस नेता को सबसे ज्यादा पसंद करती है...

fallback

ज़ी न्यूज़ के ओपिनियन पोल में पीएम पद के लिए पीएम मोदी ही पहली पसंद हैं. 72 प्रतिशत लोगों ने पीएम पद के लिए मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही चुना. वहीं, 28% लोगों की पसंद राहुल गांधी हैं.

Disclaimer: ये सिर्फ ओपिनियन पोल है, जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news