Trending Photos
नई दिल्लीः पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने कमर कस ली है. ऐसे में सब यही जानना चाह रहे होंगे कि इस बार किस पार्टी का पड़ला भारी रहेगा. किस दल पर जनता वोटों की बारिश करने वाली है और कौन सा दल इस सियासी लड़ाई में पीछे रह जाएगा. आपके इस कौतूहल को देखते हुए जी न्यूज और डिजाइन बॉक्स्ड मिलकर लाए हैं आपके ही बीच से देश का अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल.
ये सिर्फ ओपिनियन पोल है, जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.
उत्तर प्रदेश की जनता ने ओपिनियन पोल में भाजपा पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है. इसके साथ ही ओपिनियन पोल के मुताबिक समाजवादी पार्टी भी पिछले चुनाव की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करने वाली है. ओपिनियन पोल के मुताबिक भाजपा की सीटें घटी तो हैं लेकिन पार्टी बहुमत का आंकड़ा आसानी से छू सकती है.
बीजेपी को 245-267 सीट मिल सकती हैं
समाजवादी पार्टी को 125-148 सीट मिल सकती हैं
बीएसपी को 5-9 सीट मिल सकती हैं
कांग्रेस को 3-7 सीट मिल सकती हैं
अन्य के हिस्से में 2-6 सीट आ सकती हैं
इस दौरान लोगों ने अपनी पसंदीदा पार्टी के बारे में तो बताया ही, साथ ही देश के प्रधानमंत्री के सवाल पर भी अपनी खुलकर राय दी है. आइये आपको बताते हैं उत्तर प्रदेश की जनता देश के पीएम पद पर किस नेता को सबसे ज्यादा पसंद करती है...
ज़ी न्यूज़ के ओपिनियन पोल में पीएम पद के लिए पीएम मोदी ही पहली पसंद हैं. 72 प्रतिशत लोगों ने पीएम पद के लिए मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही चुना. वहीं, 28% लोगों की पसंद राहुल गांधी हैं.
Disclaimer: ये सिर्फ ओपिनियन पोल है, जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.
LIVE TV