UP: बाबर की मौत का मामला गरमाया, थाना प्रभारी पर हुई बड़ी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow11137138

UP: बाबर की मौत का मामला गरमाया, थाना प्रभारी पर हुई बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने पर कुशीनगर में मिठाई बांटने और जश्न मनाने पर मुस्लिम युवक बाबर अली की उसके ही समुदाय के पड़ोसियों ने पिटाई की जिसके बाद लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

UP: बाबर की मौत का मामला गरमाया, थाना प्रभारी पर हुई बड़ी कार्रवाई

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में भाजपा के चुनाव प्रचार में भाग लेने और उसकी जीत का जश्न मनाने के कारण पड़ोसियों की कथित पिटाई से 25 वर्षीय मुस्लिम युवक की मौत के मामले में रामकोला थाने के प्रभारी डी. के. सिंह को सोमवार को लाइनहाजिर कर दिया गया. पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी. गौरतलब है कि 20 मार्च को कथारगढ़ी में बाबर अली (25) की पड़ोसियों ने पिटाई कर दी थी और की 25 मार्च को लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

  1. लोगों ने कफन-दफन करने से इनकार कर दिया
  2. घटना से पहले बाबर लगातार थाने जा रहा था
  3. मामले में अब तक दो गिरफ्तारियां

कफन-दफन करने से इनकार कर दिया

रविवार को जब उसका शव गांव पहुंचा तो परिवार वालों ने कफन-दफन करने से इनकार कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि बाद में उसे दफना दिया गया. पत्रकारों से बातचीत में मृतक के भाई चंदे आलम ने बताया कि पूरा मोहल्ला पिछले चार महीने से उसके भाई को धमकी दे रहा था क्योंकि वह भाजपा के लिए प्रचार कर रहा था और वे उस पर साइकिल (समाजवादी पार्टी) के लिए वोट करने का दबाव बना रहे थे. 

बाबर लगातार थाने जा रहा था

आलम ने कहा कि बाबर ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया और कहा कि किसको वोट देना है, यह तय करना उनका अधिकार है. उन्होंने दावा किया कि बाबर लगातार थाने जा रहा था और तमाम अधिकारियों से संपर्क में था, लेकिन किसी ने उसे सुरक्षा मुहैया नहीं कराया और अंत में उसे पीट-पीटकर मार डाला गया. मृतक की मां जैबुनिसा ने बताया, पड़ोसी बाबर को लगातार धमकियां दे रहे थे क्योंकि उसने भाजपा के लिए प्रचार किया था. हालांकि पुलिस का कहना है कि बाबर और उसके पड़ोसी के परिवार में नाले को लेकर विवाद चल रहा था. अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया, ‘‘मृतक का परिवार और पड़ोसी परिवार रिश्तेदार हैं. उनका जल निकासी पर विवाद था और उन्हें शांति से रहने को कहा गया था.’’

दो आरोपियों की गिरफ्तारी

प्राथमिकी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अन्य की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है और उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की पत्नी फातिमा खातून की शिकायत पर पुलिस ने अजीमुल्ला, आरिफ, सलमा और ताहिद के खिलाफ 21 मार्च को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरिफ और ताहिद को गिरफ्तार किया है. 

'दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा'

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने पर पड़ोसी कुशीनगर जिले में मिठाई बांटने और जश्न मनाने पर एक मुस्लिम युवक बाबर अली (25) की उसके ही समुदाय के पड़ोसियों ने पिटाई की जिसके बाद लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. भाजपा विधायक पीएन पाठक ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news