Trending Photos
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक महिला पुलिसकर्मी की बेटी दुलारते दिख रहे हैं. वीडियो में डीएसपी मोनिका सिंह (DSP Monika Singh) अपनी डेढ़ साल की बच्ची को लेकर ड्यूटी कर रही हैं. सीएम के दौरे के बीच हेलीपैड पर सुरक्षा में उनकी ड्यूटी लगी थी. दरअसल घर में बच्ची को कोई देखने वाला नहीं था. इसलिए वह खुद बच्ची को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही थीं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब यहां से वापस जाने लगे तब उनकी नजर डीएसपी मोनिका सिंह की बेटी पर पड़ी. वे हेलीकॉप्टर के पास से लौटकर वापस आए और बच्ची को दुलारा और डीएसपी के काम की प्रशंसा की. डीएसपी मोनिका सिंह धार में तैनात हैं. जब सीएम शिवराज हेलीपेड पर पहुंचे तो उस दौरान डीएसपी अटेंडर के पास बेटी को छोड़कर वायरलेस सेट हाथ में लिए ड्यूटी में जुटी थीं. तभी बेटी रोने लगी और उन्होंने फिर उसे गोद में लिया और बेल्ट से बांध लिया. इसी दौरान सीएम ने जब उन्हें देखा तो वापस लौटे और आकर छोटी बच्ची को दुलारा और डीएसपी से कहा कि आप बहुत अच्छा काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: इतिहास रचेगा भारत! आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन होगा पूरा, देशभर में ऐसे मनाया जाएगा जश्न
शिवराज सिंह चौहान ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'अलीराजपुर यात्रा के दौरान मैंने देखा कि डीएसपी मोनिका सिंह अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी पर तैनात थीं. अपने कर्तव्य के प्रति उनका यह समर्पण अभिनंदनीय है. मध्यप्रदेश को आप पर गर्व है. मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं और लाडली बिटिया को आशीर्वाद देता हूं.'
अलीराजपुर यात्रा के दौरान मैंने देखा कि डीएसपी मोनिका सिंह अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी पर तैनात थीं।
अपने कर्तव्य के प्रति उनका यह समर्पण अभिनंदनीय है। मध्यप्रदेश को आप पर गर्व है।
मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं और लाडली बिटिया को आशीर्वाद देता हूं। pic.twitter.com/XFk7h2yxyY
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 20, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीएसपी मोनिका सिंह ने बताया कि 2 दिन के लिए उनकी ड्यूटी लगाई गई थी. उनके पति दिल्ली रहते हैं. वे साइबर संबंधी मामलों के कई बड़ी एजेंसियों के सलाहकार भी हैं. ऐसे में उनको दिल्ली ही रहना होता है. 18 महीने की बेटी मायसा को एक दिन के लिए तो मैं जानने वालों के साथ छोड़ सकती थी, लेकिन अभी मायसा बहुत छोटी है और अपनी मां के बिना नहीं रह सकती, इसलिए डीएसपी मोनिका सिंह उसे अपने साथ ड्यूटी पर ले आईं.
ये भी पढ़ें: बंदर ने दूसरी मंजिल से फेंकी ईंट, नीचे खरीदारी कर रहे शख्स के जा लगी; जानें फिर क्या हुआ?
इस मामले पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि एक महिला अधिकारी, जिसकी डेढ़ साल की बेटी है, को मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड पर गर्मी में पोस्ट करना राज्य सरकार की ओर से संवेदनहीनता को दर्शाता है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, 'यह शिवराज सिंह चौहान सरकार की अक्षमता है कि महिला अधिकारी अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ हेलीपैड पर गर्मी में ड्यूटी पर तैनात थी. उसे कार्यालय में तैनात किया जाना चाहिए था.'
LIVE TV