Bihar: ‘मोदी का परिवार’ पर फिर बोले लालू यादव, कहा- सब परिवार हैं तो सब छिलवा लो बाल..
Advertisement
trendingNow12144365

Bihar: ‘मोदी का परिवार’ पर फिर बोले लालू यादव, कहा- सब परिवार हैं तो सब छिलवा लो बाल..

Bihar Politics: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पर दिए अपने बयान को दोहराया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा. मोदी हिन्दू होते तो बाल छिलवाते.

Bihar: ‘मोदी का परिवार’ पर फिर बोले लालू यादव, कहा- सब परिवार हैं तो सब छिलवा लो बाल..

Bihar Politics: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पर दिए अपने बयान को दोहराया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा. मोदी हिन्दू होते तो बाल छिलवाते. 'मोदी परिवार' पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 140 करोड़ को जब अपना परिवार घोषित कर ही दिया है. आप सबको बोलो कि बाल छिलवाए. आपकी माता जी का देहांत हुआ, श्राद्ध का रिचुअल निभाएं.

पीएम मोदी पर लालू का निशाना

पीएम मोदी की बिहार रैली पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी रैली कर रहे हैं. हम पर आरोप लगा रहे हैं. हमने कोई गलत बात नहीं कही. पूरा देश पूरा बिहार देख रहा है. दूसरी बात जो हम बोले, मरने के बाद मूंछ-बाल छिलवाया जाता है. नाखून कटवाया जाता है. छिलवा लें तो हम मानेंगे कि सभी लोग परिवार हैं. बचाव में केवल फालतू बात कर रहे हैं. 

प्रधानमंत्री जी जब-जब बिहार आते हैं...

लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री जी जब-जब बिहार आते हैं. तब-तब वो नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, विशेष राज्य का दर्जा इत्यादि पर बात करने में जी भर के शरमाते हैं. टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखी स्क्रिप्ट पढ़ने एवं दशकों से रटी-रटाई बातें दोहराने के क्रम में वो यह भी भूल जाते हैं कि BJP 10 साल से केंद्र में और 15 साल से बिहार में सत्ता में है.

लालू प्रसाद और उनका परिवार बिहार का सबसे बड़ा गुनहगार

इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार को कहा कि लालू प्रसाद और उनका परिवार ‘बिहार का सबसे बड़ा गुनहगार’ है और उनपर अपने एक दशक से अधिक के कार्यकाल के दौरान राज्य में जंगल राज कायम करने का आरोप लगाया. पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जब बिहार में जंगलराज आया तो यहां से युवाओं का पलायन और ज्यादा बढ़ गया. जंगलराज लाने वाले लोगों ने सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार की चिंता की, बिहार के लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया.’

लालू पर पीएम मोदी का पलटवार

पीएम मोदी ने लालू के उनका ‘कोई परिवार नहीं होने’ के कटाक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, ‘जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया, बाबासाहेब आंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर जैसे लोग जीवित होते तो ये लोग अपने स्वयं के परिवारों को बढ़ावा न देने के लिए उन पर भी हमला करते.’ उन्होंने कहा, ‘आज आपके सामने वो व्यक्ति है जिसने बहुत छोटी आयु में घर छोड़ दिया था. बिहार का कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में रहे, लेकिन छठ पूजा, दिवाली पर घर जरूर लौटता है. लेकिन ये मोदी जिसने बचपन में ही घर छोड़ दिया. मेरा कौन सा घर है जहां मैं लौटूं... मेरे लिए तो पूरा भारत ही मेरा घर है.’

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news