BJP नेता सुशील मोदी के ट्वीट पर भड़कीं लालू की बेटी Rohini, बोलीं- आकर मुंह ठुर देंगे
Advertisement

BJP नेता सुशील मोदी के ट्वीट पर भड़कीं लालू की बेटी Rohini, बोलीं- आकर मुंह ठुर देंगे

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) के ट्वीट पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने जवाब दिया और कहा कि मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया तो मुंह ठुर देंगे.

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (फाइल फोटो)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल ( RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर खोले जाने का मामला बढ़ता जा रहा है और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने सवाल उठाते हुए इसके राजनीतिक नौटंकी बताया है. इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी यादव की दो एमबीबीएस बहनों पर भी तंज कसा और कहा कि कोरोना काल में उनकी मदद क्यों नहीं ली जा रही है.

भड़कीं रोहिणी ने ठेठ अंदाज में दिया जवाब

सुशील मोदी के ट्वीट पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) भड़क गईं और ठेठ अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'ई हाफ पैंट मोदी अपनी सृजन चोरनी /कान कटनी / चावल लुटनी बहन के जैसा समझा है. तेजस्वी तेज की बहनों को? लुच्चा कही का अब हमारे नाम पे राजनीति चमकना चाहता है. मुंह डेधवा ' उन्होंने आगे लिखा, 'आज के बाद से मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया ना ये लीचर सुशील मोदी. तो मुंह ठुर देंगे आ कर! भाग यहां से राजस्थानी मेढक.'

VIDEO

सुशील मोदी ने तेजस्वी की बहनों पर कसा था तंज

इससे पहले सुशील मोदी (Sushil Modi) ने तेजस्वी यादव की बहनों पर तंज कसा था और ट्विटर पर लिखा, 'तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डॉक्टर हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं? यदि राजद नेतृत्व में गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती, तो अस्पताल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती और उसके मानकों का पालन किया जाता.' उन्होंने आगे लिखा, 'बिना डॉक्टर, उपकरण-स्वास्थ्यकर्मी के किसी परिसर में केवल कुछ बेड लगा देने से अस्पताल नहीं हो जाता. इससे केवल अस्पताल होने का नाटक किया जा सकता है.'

तेजस्वी ने सरकारी आवास में बनाया कोविड केयर सेंटर

बता दें कि लालू यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को पटना में 01, पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास में अपने निजी कोष से राजद कोविड केयर सेंटर स्थापित कराया था. इस सेंटर में बेड, ऑक्सीजन, दवाओं के साथ ही खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से इस कोविड केयर सेंटर को टेकओवर कर संचालित करने का अनुरोध किया.

लाइव टीवी

Trending news