पीएम नरेंद्र मोदी ने सौराष्ट्र-सूरत के बीच फेरी सर्विस का उदघाटन किया, जानें क्या है खासियत
Advertisement
trendingNow1781780

पीएम नरेंद्र मोदी ने सौराष्ट्र-सूरत के बीच फेरी सर्विस का उदघाटन किया, जानें क्या है खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुजरात (Gujarat) में कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सौराष्ट्र-सूरत के बीच फेरी सर्विस का उदघाटन किया, जानें क्या है खासियत

नई दिल्ली/गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुजरात (Gujarat) में कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की है. वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए हुए कार्यक्रम में पीएम ने सौराष्ट्र-सूरत के बीच फेरी सर्विस का उद्घाटन किया.  

  1. आपस में जलमार्ग के जरिए जुड़ गए सूरत-सौराष्ट्र
  2. निर्माण पर 25 करोड़ रुपये आई लागत
  3. रो-पैक्स टर्मिनल हर मौसम में करेगा काम

बढ़ेगी Ease of Living: पीएम मोदी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसी एक प्रोजेक्ट के शुरू होने से कैसे Ease of Doing Business भी बढ़ती है और साथ साथ Ease of Living भी कैसे बढ़ती है. उसका ये उत्तम उदाहरण है.

LIVE UPDATES:
आज घोघा और हजीरा के बीच रोपैक्स फेरी सर्विस शुरु होने से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात दोनों क्षेत्र के लोगों का वर्षों का इंतजार खत्म हुआ है. हजीरा में आज नए टर्मिनल का भी लोकार्पण किया गया है: पीएम

इस सेवा से घोघा और हजीरा के बीच अभी जो सड़क की दूरी 375 किमी है, वो समुद्री रास्ते से अब मात्र 90 किमी रह जाएगी. जिस दूरी को पूरा करने में 10 से 12 घंटे का समय लगता था , उसे पूरा करने में अब मात्र 3 से 4 घंटे लगेंगे: पीएम

सबसे बड़ी बात ये है कि गुजरात के एक बड़े व्यापारिक केंद्र के साथ सौराष्ट्र की ये कनेक्टिविटी इस क्षेत्र के जीवन को बदलने वाली है. अब सौराष्ट्र के किसानों और पशुपालकों को सब्जी, फल और दूध को सूरत पहुंचाने में ज्यादा आसानी होगी: पीएम 

गुजरात में रोपैक्स फैरी सेवा शुरु करने में कई लोगों का श्रम लगा है। इसे पूरा करने में कई कठिनाइयां भी आईं. मैं उन सभी साथियों का आभारी हूं, उन तमाम इंजीनियर्स का, श्रमिकों का आभार व्यक्त करता हूं, जो हिम्मत के साथ डटे रहे और आज सपने को साकार करके दिखाया है: पीएम 

हमारे प्रयासों से गुजरात के पोर्ट सेक्टर को नई दिशा मिली है। सिर्फ पोर्ट में फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण ही नहीं, उसके आस पास रहने वाले लोगों के जीवन आसान करने के लिए भी बहुत काम किया गया है: पीएम

आज गुजरात में समुद्री कारोबार से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपेसिटी बिल्डिंग पर तेज़ी से काम चल रहा है. जैसे गुजरात मेरीटाइम क्लस्टर, गुजरात समुद्री विश्वविद्यालय, भावनगर में  सीएनजी टर्मिनल, ऐसी अनेक सुविधाएं गुजरात में तैयार हो रही हैं: पीएम

सरकार का प्रयास, घोघा-दाहेज के बीच फेरी सर्विस को भी जल्द फिर शुरू करने का है. इस प्रोजेक्ट के सामने प्रकृति से जुड़ी अनेक चुनौतियां सामने आ खड़ी हुई हैं. उन्हें आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है: पीएम 

समुद्री व्यापार-कारोबार के लिए एक्सपर्ट तैयार हों, trained मैनपावर हो, इसके लिए गुजरात मेरीटाइम यूनिवर्सिटी बहुत बड़ा सेंटर है. आज यहां समुद्री कानून और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून की पढ़ाई से लेकर मैरीटाइम मैनेजमेंट, शिपिंग और लॉजिस्टिक्स में MBA तक की सुविधा मौजूद है.

जलमार्ग से आपस में जुड़ गए सूरत-सौराष्ट्र
आज से सूरत और सौराष्ट्र फेरी सर्विस के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ गए. हजीरा से घोघा के बीच ‘रो-पैक्स’ फेरी सेवा की शुरुआत होगी. घोघा और हजीरा के बीच सड़क मार्ग से दूरी 370 किलोमीटर है. फेरी सेवा के जरिए लोग समुद्र मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे और दोनों स्थानों के बीच दूरी मात्र 60 किलोमीटर रह जाएगी.

प्रोजेक्ट पर 25 करोड़ रुपये आया खर्च
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक इस सर्विस पर 25 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इसके लिए हजीरा में ‘रो-पैक्स’ टर्मिनल (Hazeera Ro-Pax Terminal) का उद्घाटन किया जा रहा है. जिसकी लंबाई 100 मीटर और चौड़ाई 40 मीटर है. यह जलमार्गों के दोहन और देश के आर्थिक विकास के साथ एकीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.

fallback

रो-पैक्स टर्मिनल पर कई सुविधाएं, हर मौसम में करेगा काम
टर्मिनल पर कई सुविधाएं हैं, जिसमें एक प्रशासनिक कार्यालय भवन, एक पार्किंग क्षेत्र, एक सबस्टेशन और एक ‘वॉटर रेंजिंग’ सुविधा शामिल है. पीएमओ के अनुसार ‘रो-पैक्स’ फेरी वाहन से एक चक्कर में 550 तक यात्रियों, 30 ट्रकों, सात छोटे ट्रकों और 100 दोपहिया वाहनों को ले जाया जा सकेगा. यह सेवा हर मौसम में और ऊंची लहरों के बीच भी चालू रहेगी. (इन्पुट-भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news