Trending Photos
पश्चिमी मिदनापुर के कशियारा में ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कलमा (ला इलाहा इल्लल्लाह) पढ़ा. इससे पहले वह मंच पर दुर्गा सप्तशती पाठ कर चुकी हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं एक बाघ की तरह हूं और मैं अपना सिर नहीं झुकाऊंगी. मैं केवल जनता के सामने अपना सिर झुकाती हूं, लेकिन भाजपा जैसी पार्टी महिलाओं, दलितों पर अत्याचार करती है - मैं उनका समर्थन नहीं करती.'
नंदीग्राम में रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'ममता दीदी को लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ना चाहिए. आज सुबह शुवेन्दु अधिकारी की पदयात्रा शुरू होने के बाद मेरे सामने ही हमारी युवा मोर्चा की अध्यक्ष पर हमला हुआ. हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि यहां अर्धसैनिक बल तैनात किया जाए.'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, वो सोनार बांग्ला जहां हर गरीब, मजदूर, आदिवासी, किसान भाई-बंधु एक सम्मानित जीवन जिएं. वो सोनार बांग्ला जहां की मां-बहन-बेटी सब सुरक्षित और भयमुक्त रहें. वो सोनार बांग्ला जहां के युवाओं के पास शिक्षा और रोजगार के भरपूर अवसर हों. वो सोनार बांग्ला जहां उद्योगों की कोई कमी न हो. वो सोनार बांग्ला जहां तोलाबाजी, कटमनी, सिंडिकेट जैसे भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह न हो. वो सोनार बांग्ला जहां गुंडे-अपराधी, उग्रवादियों की जगह जेल में हो, सड़कों पर नहीं.' उन्होंने कहा, 'बंगाल के एक-एक व्यक्ति को याद रखना है. ये समय अपनी मातृभूमि के लिए कुछ कर गुजरने का है. ये दमनकारी और अत्याचारी शासन से बंगाल को मुक्त करने का समय है. ये अपने आदर्शों और विचारों के लिए पूरी ताकत लगा देने का समय है.'
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं बंगाल के लोगों को विश्वास दिलाता हूं, हर भाजपा कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि 2 मई को बीजेपी की सरकार बनने के बाद, हर अत्याचारी पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी. बीजेपी की सरकार में कानून का राज फिर से स्थापित किया जाएगा.' उन्होंने आगे कहा, 'हम सब को मिलकर गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, स्वामी विवेकानंद जैसे महान व्यक्तित्वों के सपनों के सोनार बांग्ला का फिर से निर्माण करना है. वो सोनार बांग्ला, जहां बंगाल के स्वर्णिम गौरव का समावेश होगा और आत्मनिर्भर का सामर्थ्य होगा.'
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'क्या हालत बना दी है दीदी ने बंगाल की? क्राइम है, क्रिमिनल है, लेकिन जेल में नहीं है. माफिया हैं, घुसपैठिए हैं, लेकिन खुलेआम घूम रहे हैं. सिंडिकेट है, स्कैम है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है.' उन्होंने कहा, 'अभी कल रात ही 24 उत्तर परगना में दर्जन से ज्यादा जगहों पर बमबाजी हुई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है. ये स्थिति ठीक नहीं है. ये बदले की हिंसा, ये अत्याचार, ये माफियाराज और नहीं चलेगा.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भाजपा की केंद्र सरकार की नीति है- DBT- यानि 'डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर'. पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है- TMC- यानि 'ट्रांसफर माय कमीशन.' उन्होंने आगे कहा, 'आपका ये जोश, हर सिंडिकेट, हर टोलाबाज का होश उड़ा रहा है. दीदी को आपके जनधन खातों से डर लगता है. बंगाल में खुले करोड़ों जनधन खाते, आपका हक आपको ही मिले, इसकी गारंटी है. साथियों, आपकी ये गर्जना बताती है की दीदी सरकार जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.'
पीएम ने आगे कहा, 'ये अटल जी की ही सरकार थी जिसने आदिवासी हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए अलग से एक मंत्रालय बनाया था. आदिवासी हितों के लिए केंद्र सरकार ने अलग बजट बनाया, अनेक योजनाएं शुरू की गई है.' उन्होंने आगे कहा, 'बंगाल में 36 लाख से ज्यादा उज्ज्वला के गैस कनेक्शन दलित, आदिवासी और पिछड़े परिवारों को मिले हैं. वन उत्पादों की एमएसपी बढ़ाने के साथ ही, हमारी सरकार ने वन उपज की संख्या में भी वृद्धि की है.'
पीएम मोदी ने कहा, 'जब अम्फान साइक्लोन आया तो दीदी ने क्या किया था? अगर सहायता राशि चाहिए तो एक हिस्सा पार्टी ऑफिस में जमा करवाइए. नुकसान न भी हुआ हो तो भी आपको सहायता राशि मिल सकती है, बस एक ही शर्त है पार्टी ऑफिस में पैसा जमा कर दीजिए.'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जब दीदी को चोट लगी तो हमें चिंता हुई. मेरी भगवान से प्रार्थना है कि उनके पैरों की चोट जल्द से जल्द ठीक हो.' उन्होंने आगे कहा, 'पश्चिम बंगाल तभी विकसित हो सकता है जब सभी क्षेत्र एक साथ आए. ममता दीदी, हालांकि, दलितों, आदिवासियों, एससी / एसटी और इस तरह के अन्य वर्गों के साथ कभी नहीं आईं. 10 साल के भ्रष्टाचार ने इन लोगों को भारी नुकसान पहुंचाया है.
पीएम मोदी ने कहा, 'दीदी, ये मत भूलिए की बंगाल के लोगों की याददाश्त बहुत तेज होती है. बंगाल की जनता को याद है कि गाड़ी से उतरकर आपने कितने लोगों को डांटा और पुलिस से उन्हें पकड़ने को कहा. तुष्टिकरण के लिए आपकी हर कार्रवाई जनता को याद है.' उन्होंने आगे कहा, 'बंगाल के लोग बहुत पहले से मन बना चुके हैं. बंगाल के लोग बहुत पहले से कह रहे हैं- लोकसभा में TMC Half और इस बार पूरी साफ. बंगाल के लोगों का इरादा देख, दीदी अपनी खीज मुझ पर निकाल रही हैं. वो भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी भड़की हुई हैं. लेकिन हमारे लिए तो देश की करोड़ों बेटियों की तरह दीदी भी भारत की एक बेटी हैं, जिनका सम्मान हमारे संस्कारों में बसा है.'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'दीदी बोले खेला होबे. भाजपा बोले विकास होबे... दीदी बोले खेला होबे. भाजपा बोले विकास होबे, सोनार बांग्ला होबे. दीदी बोले खेला होबे. बीजेपी बोले चाकरी होबे, विकास होबे, शिक्षा होबे, हॉस्पिटल होबे, स्कूल होबे, सोनार बांग्ला होबे.' उन्होंने आगे कहा, '10 साल के तुष्टिकरण के बाद, लोगों पर लाठियां-डंडे चलवाने के बाद, अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली सी दिख रही हैं. ये हृदय परिवर्तन नहीं है, ये हारने का डर है. ये बंगाल की जनता की नाराजगी है, जो दीदी से ये सब करवा रही है.'
पीएम मोदी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में टीएमसी के दिन अब गिनती के रह गए हैं और ये बात ममता दीदी भी अच्छी तरह समझ रही हैं. इसलिए वो कह रही हैं, खेला होबे. जब जनता की सेवा की प्रतिबद्धता हो, जब बंगाल के विकास के लिए दिन-रात एक करने का संकल्प हो, तो खेला नहीं खेला जाता, दीदी.'
पीएम मोदी ने कहा, 'आपका उत्साह दिखा रहा है कि टीएमसी की पराजय तय है. इस बार बंगाल के चुनाव में सिंडिकेट वालों की पराजय होगी. इस बार बंगाल के चुनाव में कट मनी वालों की पराजय होगी. इस बार बंगाल के चुनाव में तोलाबाजों की पराजय होगी.' उन्होंने आगे कहा, 'बंगाल के लोग कह रहे हैं- आपने काफी यातनाएं की हैं. डर आपका हथियार रहा है. बंगाल की जनता अब उठेगी और मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपको हराएगी.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी को अगर दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, वनवासियों के प्रति ममता होती, तो वो ऐसा नहीं करतीं. यहां तो दीदी की निर्मम सरकार ने माओवादियों की एक नई नस्ल बना दी है जो टीएमसी के माध्यम से गरीबों का पैसा लूटती है.'
प्रधानमंत्री ने कहा, '2 मई के बाद, जब पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार का गठन होगा, हम ऐसी सुविधाओं का निर्माण करेंगे जो अवसरों की तलाश में लोगों को पलायन से रोकेंगी.' उन्होंने आगे कहा, 'दलित, आदिवासी, पिछड़े इलाकों के हमारे युवा भी रोजगार के अवसरों से जुड़ सकें, इसके लिए कौशल विकास पर और ज्यादा फोकस किया जाएगा. यहां के छाऊ कलाकारों, यहां के हस्तशिल्पियों को कमाई और मान सम्मान से जुड़ी दूसरी सुविधाएं मिले, ये सुनिश्चित किया जाएगा.'
पीएम मोदी ने कहा, 'पुरुलिया सहित इस पूरे क्षेत्र में विकास की कई संभावनाएं हैं. उसके लिए, इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार करना होगा. हमारी प्राथमिकता पश्चिम बंगाल के हर हिस्से को रेलवे से जोड़ना है.' उन्होंने कहा, 'यहां के जैसा ही जल संकट देश के अन्य जगहों पर भी रहा है. जहां-जहां भाजपा को सेवा का मौका मिला, वहां सैकड़ों किमी लंबी पाइप लाइन बिछाई गई, तालाब बनाए. वहां अब जल संकट दूर हो रहा है. वहां के किसान अलग-अलग फसलों को उगाने लगे हैं.'
पीएम मोदी ने कहा, 'दीदी, साल-दर-साल, आप एक पुल भी नहीं बना पाई हैं, और अब आप उद्योग और विकास की बात कर रही हैं?' उन्होंने कहा, 'बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद आपकी दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा. जब बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो यहां विकास भी होगा और आपका जीवन भी आसान बनेगा.'
पीएम मोदी ने कहा, 'टीएमसी सरकार सिर्फ अपने खेल में लगी है. इन लोगों ने पुरुलिया को दिया - जल संकट. इन लोगों ने पुरुलिया को दिया - पलायन. इन लोगों ने पुरुलिया के गरीबों को दिया - भेदभाव भरा शासन. इन लोगों ने पुरुलिया की पहचान बनाई है देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र के रूप में.
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'पुरुलिया की धरती भगवान राम और मां सीता के वनवास की भी साक्षी रही है. यहां अजुध्या पर्वत है, सीता कुंड है और अजुध्या नाम से ग्राम पंचायत है. कहते हैं कि जब मां सीता को प्यास लगी थी, तो राम जी ने जमीन पर बाण मारकर पानी की धारा निकाल दी थी. आज पुरुलिया में पानी का संकट बहुत बड़ी समस्या है. यहां के किसानों, आदिवासी-वनवासी भाई-बहनों को इतना पानी भी नहीं मिलता कि वो सही से खेती कर सकें. यहां की महिलाओं को पीने के पानी की व्यवस्था के लिए बहुत दूर जाना होता है.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने पुरुलिया की रैली का संबोधन बांग्ला में शुरू किया और पानी का मुद्दा उठाया. पीएम मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि पुरुलिया को जल संकट से भरा जीवन और पलायन दिया है. टीएमसी सरकार ने पुरुलिया को देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र के रूप में पहचान दिलाई है.
PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Purulia, West Bengal.
Dial 9345014501 to listen LIVE.#BJPErOngikarSonarBangla https://t.co/0SaeYFSnt6
— BJP (@BJP4India) March 18, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंच गए हैं और थोड़ी देर में रैली को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) थोड़ी देर में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंचेंगे, जहां वह चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
पश्चिम बंगाल और असम दौरे से पहले पीएम मोदी ने बुधवार को बांग्ला में ट्वीट किया और रैली को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा, 'मुझे कल 18 मार्च को पश्चिम बंगाल में अपने भाइयों और बहनों के बीच रहने का मौका मिलेगा. मैं पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करूंगा. पूरे पश्चिम बंगाल में, परिवर्तन की इच्छा जागृत हुई है. बीजेपी के सुशासन का एजेंडा पश्चिम बंगाल के लोगों को पसंद आ रहा है.'
আগামীকাল, ১৮ই মার্চ আমি আমার পশ্চিমবঙ্গের ভাই ও বোনেদের মধ্যে উপস্থিত থাকার সুযোগ পেয়ে আনন্দিত। আমি পুরুলিয়ায় একটি জনসভায় বক্তব্য রাখবো। পশ্চিমবঙ্গ জুড়ে, পরিবর্তনের আকাঙ্খা জেগেছে। বিজেপি-র সুশাসনের কর্মসূচী জনগণের মধ্যে এক সুরেলা ধ্বনি তুলেছে।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2021
दूसरे ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने असम की रैली के बारे में जानकारी दी और लिखा, 'मैं 18 मार्च को असम में भी दौरा करूंगा. मैं करीमगंज में चुनावी रैली के दौरान असम जैसे महान राज्य के लोगों के बीच मौजूद रहूंगा, जिसको लेकर मैं काफी उत्सुक हूं. बीते पांच सालों में असम की जनता में कई सकारात्मक परिवर्तन देखे गए हैं. इसी विकास के एजेंड को जारी रखने के लिए एनडीए को जनता का आशीर्वाद चाहिए.'
কাইলৈ, ১৮ মাৰ্চত অসমত থাকিম। কৰিমগঞ্জৰ ৰেলীৰ সময়ত এই মহান ৰাজ্যৰ জনসাধাৰণৰ মাজত থকাৰ বাবে আগ্ৰহেৰে অপেক্ষা কৰিছো। বিগত ৫ বছৰত বিভিন্ন খণ্ডত অসমে বহুতো যোগাত্মক পৰিৱৰ্তন প্ৰত্যক্ষ কৰিছে। এই উন্নয়নৰ কাৰ্যাৱলী আগুৱাই নিয়াৰ বাবে এন ডি এই ৰাইজৰ আশীৰ্বাদ বিচাৰিছে।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी गुरुवार को पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक रैली करेंगे. इसके बाद असम जाएंगे और करीमगंज में रैली को संबोधित करेंगे.
बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी. राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे. पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.
चुनाव आयोग के मुताबिक, असम (Assam) की 126 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. राज्य में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 2 मई को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. असम में पहले चरण में 47 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके बाद दूसरे चरण में 39 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.
केरल (Kerala) में विधान सभा की 141 सीटें हैं, जिसमें से 140 निर्वाचित और एक सीट नामित होती है. केरल की 140 विधान सभा सीटों पर एक फेज में चुनाव (Kerala Assembly Election 2021) संपन्न कराया जाएगा और राज्य की सभी सीटों पर वोटिंग 6 अप्रैल को होगी. मतों की गणना 2 मई को की जाएगी.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सभी 234 विधान सभा सीटों पर एक चरण में छह अप्रैल को मतदान होगा, जबकि दो मई को वोट की गिनती की जाएगी. तमिलनाडु में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई 2021 को समाप्त हो रहा है. इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) में भी 30 विधान सभा सीटों पर चुनाव 6 अप्रैल को होंगे, जबकि मतगणना 2 मई को होगी. पुडुचेरी में विधान सभा की 33 सीटें हैं, जिसमें से 30 विधायकों का चुनाव वोटिंग के द्वारा होगी है, जबकि 3 नॉमिनेटेड विधायक होते हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.