Breaking News in Hindi Live: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
Trending Photos
आज की ताजा खबर (12 नवंबर 2024) लाइव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के बाघमारा की चुनावी रैली में कहा कि बीजेपी वक्फ कानून में संशोधन के लिए बिल पास कराएगी. शाह ने कहा, 'जमीन हथियाने के लिए पहचाने जाने वाले वक्फ बोर्ड में बदलाव करने का वक्त आ गया है. भाजपा वक्फ कानून में संशोधन के लिए विधेयक पारित करेगी, कोई भी हमें रोक नहीं सकता.' उन्होंने वादा किया, 'झारखंड में घुसपैठ रोकने के लिए समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी, आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा.'
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के चिमूर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मोदी ने विपक्षी गठबंधन, महाविकास आघाड़ी पर हमला करते हुए कहा, 'अघाडी वालों ने विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी कर दी है...अघाडी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी...' पीएम ने कहा कि 'कांग्रेस और उसके साथी कश्मीर में फिर से धारा 370 वापस लाकर लागू करने का प्रस्ताव सदन में लाए हैं... ये लोग वो काम कर रहे हैं जो पाकिस्तान चाहता है.'
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तत्काल रिपोर्ट मांगी है, क्योंकि मुख्य आरोपी संजय रॉय ने आरोप लगाया है कि मामले में कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त विनीत गोयल भी शामिल हैं. पश्चिम बंगाल गवर्नर के आधिकारिक हेंडल से इस संबंध में पोस्ट की गई है. आरजी कर कथित बलात्कार और हत्या मामले के संबंध में 12.11.2024 को मीडिया द्वारा चलाई गई परेशान करने वाली खबरों के मद्देनजर, जिसमें मुख्य आरोपी संजय रॉय ने 11.11.2024 को सियालदह कोर्ट में कार्यवाही के बाद कथित तौर पर आरोप लगाया है कि 'कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल समेत सीनियर पुलिस अधिकारियों ने उसे फंसाया है'. राज्यपाल ने राज्य सरकार से मामले की जांच करने और आरोपों पर तथ्यात्मक स्थिति और राज्य सरकार के रुख से जल्द से जल्द अवगत कराने का आग्रह किया है.
R G Kar rape and murder: Revelations against Vineet Goyal Police Commissioner
Guv asks immediate report from CM Mamata Banerjee
In the light of disturbing news carried by the media on 12.11.2024 in connection with the R. G. Kar alleged rape and murder case, where the key…
— Raj Bhavan Media Cell (@BengalGovernor) November 12, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम पुणे में रोड शो किया. विधानसभा चुनाव 2024 के तहत पीएम मोदी ने आज महाराष्ट्र में कई रैलियों को संबोधित किया था. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है.
#WATCH | Maharashtra: PM Narendra Modi holds a roadshow in Pune.
Maharashtra is set to go to polls on November 20 across 288 assembly constituencies. pic.twitter.com/wAJWATnM0f
— ANI (@ANI) November 12, 2024
प्रयागराज में अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) कार्यालय के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा. वे मांग कर रहे हैं कि PCS और RO/ARO परीक्षाएं एक दिन और एक पाली में आयोजित की जाएं. रैपिड एक्शन फ़ोर्स (RAF) और पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Aspirants in Prayagraj continue their protest outside the Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) office. They are demanding that the PCS and RO/ARO exams be conducted in one day and one shift.
Rapid Action Force (RAF) and police personnel… pic.twitter.com/09MKturjRz
— ANI (@ANI) November 12, 2024
कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जिसके पास न नीति है, न नीयत है और न ही नैतिकता है. कांग्रेस को केवल सत्ता चाहिए. सत्ता के लिए कांग्रेस ने देश का विभाजन करवाया. कांग्रेस ने देश को मत, मजहब, भाषा और इलाके के आधार पर बांटा और सत्ता के लिए कांग्रेस ने तुष्टिकरण का खेल खेला. पीएम ने आगे कहा,'कांग्रेस और उसके जैसे दलों ने हमेशा महाराष्ट्र का अपमान किया है. ये धरती छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती है, लेकिन कांग्रेस और उसके साथी कसीदे औरंगजेब की शान में पढ़ते हैं. ये लोग वीर सावरकर को गाली देते हैं, बाला साहब ठाकरे जैसे महाराष्ट्र के गौरव की सराहना करने में इनके मुंह पर ताला लग जाता है.'
#WATCH | Pune, Maharashtra | Prime Minister Narendra Modi says, "People of Maharashtra were demanding for decades to give Marathi the status of an elite language... Congress governments and Aghadi leaders always ignored it. Our government has fulfilled its responsibility by… pic.twitter.com/XDVluDBM7D
— ANI (@ANI) November 12, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में रैली को संबोधित करते हुए कहा,'महाराष्ट्र में विकास कार्यों की गति अभूतपूर्व है, लेकिन आपको याद रखना होगा, महायुति से पहले जो लोग महाराष्ट्र में सरकार चला रहे थे, उनके पास आपको बताने के लिए एक भी काम नहीं था. अघाड़ी के ढाई साल हमारी परियोजनाओं को रोकने में बीत गए। यह कांग्रेस और उसके सहयोगियों की संस्कृति है.' पीएम मोदी ने आगे कहा,' महाराष्ट्र के लोग दशकों से मराठी को एक विशिष्ट भाषा का दर्जा देने की मांग कर रहे थे. कांग्रेस सरकारों और अघाड़ी नेताओं ने हमेशा इसे नजरअंदाज किया. हमारी सरकार ने मराठी को एक विशिष्ट भाषा का दर्जा देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी की है.'
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 12 नवंबर 2024 को ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से मोबाइल आर्टिकुलेटेड लॉन्चर से लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल (एलआरएलएसीएम) का पहला उड़ान परीक्षण किया. परीक्षण के दौरान, सभी उप-प्रणालियों ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया और प्राथमिक मिशन उद्देश्यों को पूरा किया. उड़ान पथ की पूरी कवरेज सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर आईटीआर द्वारा तैनात रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर द्वारा मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी की गई.
मुंबई की बांद्रा पुलिस ने एक्टर शाहरुख खान को धमकाने के मामले में फैजान खान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बांद्रा पुलिस ने फैजान खान की 15 नवंबर तक तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड हासिल कर ली है और आगे की जांच के लिए उसे मुंबई ले जाएगी.
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: Mumbai's Bandra Police has arrested one Faizan Khan in connection with the case of threatening actor Shah Rukh Khan. Bandra Police has obtained three-day transit remand of Faizan Khan till 15th November and will take him to Mumbai for further probe. pic.twitter.com/phiZ8cAPRn
— ANI (@ANI) November 12, 2024
महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का जिक्र करते हुए कहा,'खड़गे जी मुझपर नाराज़ हैं, मैं कह रहा हूं खड़गे जी एक योगी के लिए देश सबसे पहले है लेकिन आपके लिए कांग्रेस का तुष्टीकरण सर्वोपरि है, खड़गे जी का गांव हैदराबाद के निजाम के अधीन रहने वाला एक गांव था, भारत जब अंग्रेज़ों के आधीन था तो कांग्रेस का उस समय का नेतृत्व मुस्लिम लीग के साथ मिलकर मौन बना हुआ था, इसीलिए मुस्लिम लीग उस समय हिंदुओं को चुन चुनकर मार रहा था, इसी आग में मल्लिकार्जुन खड़गे का गांव भी जलाया गया था, जिसमे इनकी माता जी और परिवार मारा गया, लेकिन खड़गे जी इसको नहीं कहते, क्योंकि जानते हैं कहेंगे तो मुस्लिम वोट खिसक जाएगा, वोटबैंक के खातिर अपने परिवार का बलिदान भूल गए.'
खड़गे जी! मैं एक योगी हूं।
एक योगी के लिए देश पहले होता है... pic.twitter.com/vFXyIY1r9j
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 12, 2024
गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की पहली महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी दे दी है. सीआईएसएफ मुख्यालय ने नई बटालियन के मुख्यालय के लिए शीघ्र भर्ती, प्रशिक्षण और स्थानों के चयन की तैयारी शुरू कर दी है. प्रशिक्षण विशेष रूप से एक उत्कृष्ट बटालियन बनाने के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है जो वीआईपी सुरक्षा में कमांडरों के रूप में बहुविध भूमिकाएं निभाने में सक्षम हो और साथ ही हवाई अड्डों और दिल्ली मेट्रो रेल की सुरक्षा भी कर सके.
विमान में तकनीकी खराबी के कारण चिखली में होने वाली राहुल गांधी की रैली रद्द
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विमान में तकनीकी खराबी के कारण बुलढाणा जिले के चिखली में मंगलवार को होने वाली उनकी चुनावी रैली रद्द कर दी गई. राहुल गांधी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार राहुल बोंद्रे के समर्थन में चिखली में दोपहर 12.30 बजे जनसभा को संबोधित करने वाले थे. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने एक वीडियो जारी कर रैली रद्द होने की वजह की जानकारी दी.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi का महाराष्ट्र की जनता के लिए संदेश:
मैं आप सभी से माफी चाहता हूं। मुझे आज चिखली आना था। वहां मुझे सोयाबीन के किसानों से मिलना था और एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन हवाई जहाज में तकनीकी खराबी के कारण नहीं आ पाया।
मैं जानता हूं कि महाराष्ट्र में… pic.twitter.com/PKgyvBn1Ye
— INC TV (@INC_Television) November 12, 2024
'PM मोदी का अपमान कांग्रेस को भारी पड़ेगा'
मुंबई: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'जब भी कांग्रेस सत्ता में आई, उसने SC, ST, OBC के अधिकारों को छीना. राहुल गांधी ने OBC को अपमानित किया... जब भी कांग्रेस इस तरह की घटिया बयानबाजी करती है, कीचड़ उछालती है, कमल उतना ही खिलता है. प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करना कांग्रेस को भारी पड़ेगा. जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी...'
'अघाडी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी'
चिमूर (महाराष्ट्र): PM नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "महाराष्ट्र का तेज विकास अघाडी वालों के बसकी बात नहीं है. अघाडी वालों ने विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी कर दी है... अघाडी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी..."
कांग्रेस वह कर रही जो पाकिस्तान चाहता है: पीएम मोदी
चिमूर (महाराष्ट्र): PM नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस और उसके साथी कश्मीर में फिर से धारा 370 वापस लाकर लागू करने का प्रस्ताव सदन में लाए हैं... ये लोग वो काम कर रहे हैं जो पाकिस्तान चाहता है.'
नोएडा : पानी के टैंक में गिरने से सात वर्षीय बच्ची की मौत
उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान के पानी के टैंक में गिरने से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सेक्टर 63 थानाक्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में हुई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
श्रीलंकाई नौसेना ने 12 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार
श्रीलंकाई नौसेना ने 'अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा' (आईएमबीएल) पार करने के आरोप में तमिलनाडु के 12 मछुआरों को परुथुराई के पास गिरफ्तार किया है. तमिलनाडु के तटीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के सार्वजनिक बयान के कुछ समय बाद हुई है. (IANS)
भारत कर रहा सॉइकोलॉजिकल युद्ध का सामना: राजनाथ
दिल्ली डिफेंस डायलॉग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'समकालीन युद्ध केवल युद्ध के मैदानों पर नहीं लड़े जा रहे हैं. डिजिटलीकरण और सूचना के अतिरेक के इस युग में हम अभूतपूर्व पैमाने पर मनोवैज्ञानिक युद्ध का सामना कर रहे हैं. भारत सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ सूचना युद्ध के खतरे का मुकाबला करने के लिए अनुकूल रक्षा रणनीति अपनाने के लिए दृढ़ संकल्प है...'
#WATCH | At the Delhi Defence Dialogue, Defence Minister Rajnath Singh says, "Contemporary wars are not being fought on the battlefields alone. We, in this age of digitisation and information overload, are facing an unprecedented scale of psychological warfare. The Government of… pic.twitter.com/oqtivFQgSa
— ANI (@ANI) November 12, 2024
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला फैजान गिरफ्तार
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले मामले में आरोपी फैजान को मुंबई पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है. फैजान खान ने पहले कहा था कि वो 14 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में आकर अपना बयान दर्ज करवाएगा. लेकिन, उसके मुताबिक इस बीच उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिलने लगी. इसके बाद उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा और कहा कि वो इन धमकियों के मद्देनजर शारीरिक रूप से बांद्रा पुलिस स्टेशन में आकर पेश नहीं हो सकता. लिहाजा, उसे वीडियो के माध्यम से अपना बयान दर्ज कराने की अनुमति दी जाए. लेकिन, मुंबई पुलिस उसके इस बयान से संतुष्ट नहीं हुई. इसके बाद आज पुलिस ने उसे रायपुर से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उससे इस मामले में विस्तृत पूछताछ करके आगे की जांच की जाएगी. (IANS)
कासगंज हादसा: चार महिलाओं की मौत
कासगंज की डीएम मेधा रूपम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, '9 महिलाओं को बाहर निकाला गया है, उनमें से 4 को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. बाकी घायल हैं. यहां बचाव अभियान बहुत अच्छे से चलाया गया. हमने जेसीबी और एक्सकेवेटर की मदद से पूरे इलाके की जांच की है. किसी और के फंसे होने की संभावना बहुत कम है. यहां एनएचएआई का काम चल रहा था. जिसकी भी लापरवाही होगी, उसके खिलाफ हम कार्रवाई जरूर करेंगे. बताया जा रहा है कि महिलाएं अपने घर के लिए मिट्टी लेने आई थीं. हम महिलाओं से बात करेंगे.'
#WATCH | Uttar Pradesh: Kasganj DM Medha Roopam says, "9 women have been brought out, 4 of them were declared brought dead at the district hospital. Others are injured. Rescue operation was conducted very well here. We have checked the entire are with the help of JCB and the… https://t.co/0sbqb1L3Cj pic.twitter.com/B1n5oG8zuo
— ANI (@ANI) November 12, 2024
कासगंज में ढहा मिट्टी का टीला, कई महिलाएं दबीं
उत्तर प्रदेश: कासगंज में मिट्टी का एक बड़ा टीला ढह गया, जिसके नीचे कुछ महिलाएं दब गईं. महिलाएं अपने घरों के लिए मिट्टी लेने आई थीं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों को अस्पताल पहुंचाने और उनका उचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.
Breaking News Live: कुपवाड़ा में एनकाउंटर शुरू
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के नागमर्ग वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के बीच गोलीबारी हुई. यह जंगल कुपवाड़ा को बांदीपोरा से जोड़ता है. माना जा रहा है कि इलाके में दो आतंकवादी हैं, ऑपरेशन जारी है.
जम्मू कश्मीर: रियासी में एक मकान की दीवार ढहने से 13 लोग घायल
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में एक धार्मिक समारोह के दौरान एक मकान की दीवार ढह जाने से 13 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार रात कटरा के समीप सियोल गांव में हुई. हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए कटरा स्थित नारायण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यूपी: बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 12 से अधिक घायल
एटा जनपद के पिलुआ थाना क्षेत्र के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों से भरी एक बस खाई में गिरकर पलट गई, जिससे उसमें सवार कई लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार देर रात लगभग 10 बजे की है. बस पलटने से बारातियों में चीख पुकार मच गयी और शोर सुन कर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर पिलुआ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को एटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यह बस दिल्ली के सुल्तानपुरी से बेवर के नवीगंज में बारातियों को लेकर जा रही थी. (भाषा)
गाजा में इजरायली बमबारी में 25 लोगों की मौत
मध्य गाजा पट्टी के एक शरणार्थी शिविर में इजरायल की भारी बमबारी के कारण कम से कम 25 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए. दक्षिण गाजा पट्टी में विस्थापित लोगों के लिए लगाए गए एक तंबू पर हमले में भी पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं.
माइकल वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाएंगे ट्रंप
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा के सदस्य माइकल वाल्ट्ज से उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का जिम्मा संभालने के लिए कहा है. वाल्ट्ज ‘आर्मी नेशनल गार्ड’ के सेवानिवृत्त अधिकारी और पूर्व सैनिक रह चुके हैं. वाल्ट्ज को ऐसे वक्त में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद देने के बारे में विचार किया जा रहा है जब यूक्रेन को हथियार उपलबध कराने के मौजूदा प्रयासों और रूस तथा उत्तर कोरिया के बीच बढ़ती साझेदारी पर चिंताओं से लेकर पश्चिम एशिया में ईरान के छद्म समूहों द्वारा लगातार हमलों और इजराइल, हमास तथा हिज्बुल्ला के बीच संघर्ष विराम के लिए दबाव जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने कई संकट हैं.
यूपी उपचुनाव: सपाइयों ने लगवाए पोस्टर
उत्तर प्रदेश: राज्य में विधानसभा उपचुनाव से पहले अमेठी में पार्टी नेताओं ने 'अखिलेश जी का डर है, भाजपा का अंत है' समेत कई नारे लिखे पोस्टर लगाए.
#WATCH | Uttar Pradesh: Posters put up party leaders with several slogans, including 'Akhilesh ji ka fear hai, BJP ka ant near hai' seen in Amethi ahead of the Assembly by-elections in the state. pic.twitter.com/nv6QFG5TQ8
— ANI (@ANI) November 12, 2024
बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े केस में ईडी की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े धन शोधन मामले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रहा है: सूत्र (ANI)
वडोदरा: रिफाइनरी के टैंक में आग पर काबू पाया गया
गुजरात: वडोदरा में गुजरात रिफाइनरी के बेंजीन स्टोरेज टैंक में लगी आग को 12 घंटे की मशक्कत के बाद बुझा लिया गया है. वडोदरा फायर टीम ने AFFF (एक्वियस फिल्म फॉर्मिंग फोम) फोमिंग सिस्टम से आग पर काबू पाया.
रूपाली गांगुली ने बेटी को भेजा मानहानि का नोटिस
अभिनेत्री और भाजपा नेता रूपाली गांगुली ने अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके पोस्ट और टिप्पणियों के संबंध में मानहानि का नोटिस भेजा है. (ANI)
नए सीजेआई के सम्मान में राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया डिनर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को भारत के नवनियुक्त प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना के सम्मान में रात्रिभोज दिया. इस दौरान पश्चिमी भारत के चुनिंदा व्यंजनों और वीरता की सदियों पुरानी गाथाओं को बयां करने वाले दुर्लभ लोक संगीत की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रही. मेहमानों की मेजों को दो पारंपरिक वस्त्र - गुजरात के पटोला और महाराष्ट्र के पैठणी - से सजाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि ये सभी व्यवस्थाएं राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भव्य रात्रिभोजों और अन्य आधिकारिक समारोहों के दौरान देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के निरंतर प्रयासों का हिस्सा हैं. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने सोमवार को भारत के 51वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति खन्ना को पद की शपथ दिलाई. उन्होंने न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ का स्थान लिया है. (भाषा)
दिल्ली मेट्रो के 12 मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी DMRC की बाइक टैक्सी
दिल्ली मेट्रो के यात्री अब ‘डीएमआरसी मोमेंटम’ एप्लीकेशन के माध्यम से बाइक टैक्सी की बुकिंग कर सकते हैं. यह सुविधा वर्तमान में 12 मेट्रो स्टेशन - द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी पश्चिम, उत्तम नगर पूर्व, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और पालम पर उपलब्ध कराई गई है. एक महीने में 100 से अधिक स्टेशन पर यह सुविधा मिलेगी और बचे हुए अन्य स्टेशन पर भी अगले तीन महीनों में यह सुविधा उपलब्ध होगी. (भाषा)
जस्टिस ओका बने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का हिस्सा बने
प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना अब पांच सदस्यीय उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम के अध्यक्ष हैं और न्यायमूर्ति ए एस ओका इसके नए सदस्य हैं. पांच और तीन सदस्यीय कॉलेजियम का पुनर्गठन 10 नवंबर को न्यायूमर्ति डी वाई चंद्रचूड़ के प्रधान न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त होने के बाद किया गया है. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का चयन करने वाले पांच सदस्यीय कॉलेजियम में प्रधान न्यायाधीश खन्ना के अलावा न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति ए एस ओका शामिल हैं. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का चयन करने वाले तीन सदस्यीय कॉलेजियम में प्रधान न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत सदस्य होंगे. (भाषा)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.