जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर
Advertisement
trendingNow12427517

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर

आज की ताजा खबर, 13 सितंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर
LIVE Blog

Aaj Ki Taaza Khabar Live:

13 September 2024
20:09 PM

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर जारी, 2 आतंकी मारे गए.. 4 जवान घायल

- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. घटना में सेना के 4 जवान घायल हो गए हैं. इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. सेना ने भारी मात्रा में हथियार और गोले बारूद भी बरामद किए हैं.

18:30 PM

जेल से बाहर निकले अरविंद केजरीवाल, तिहाड़ के गेट पर आप कार्यकर्ताओं का हुजूम

- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आखिरकार तिहाड़ जेल से बाहर आ चुके हैं. दिल्ली के कथित शराब घोटाले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ नेता तक अदालत के फैसले पर खुशी जाहिर कर रहे हैं. जेल से बाहर निकलते ही केजरीवाल ने कहा कि मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी रिहाई के लिए प्रार्थना की, मेरी ताकत अब दोगुनी हो गई है. भारी बारिश के बीच पोस्टर, बैनर और पार्टी के नीले-पीले झंडों के साथ छाते लेकर आप समर्थक जेल के बाहर मौजूद थे. खुशी से झूमती भीड़ केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाती नजर आई.

17:15 PM

पोर्ट ब्लेयर का नाम होगा श्री विजयपुरम, मोदी सरकार ने किया ऐलान

- मोदी सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर विजयपुरम कर दिया गया है. गृह मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम ‘श्री विजयपुरम’ करने का निर्णय लिया है. ‘श्री विजयपुरम’ नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को दर्शाता है.

- उन्होंने लिखा कि इस द्वीप का हमारे देश की स्वाधीनता और इतिहास में अद्वितीय स्थान रहा है. चोल साम्राज्य में नौसेना अड्डे की भूमिका निभाने वाला यह द्वीप आज देश की सुरक्षा और विकास को गति देने के लिए तैयार है. यह द्वीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी द्वारा सबसे पहले तिरंगा फहराने से लेकर सेलुलर जेल में वीर सावरकर व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा माँ भारती की स्वाधीनता के लिए संघर्ष का स्थान भी है.

14:55 PM

अरविंद केजरीवाल की रिहाई का आदेश जारी

दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकीलों द्वारा जमानत बांड दाखिल करने के बाद सीबीआई द्वारा दर्ज आबकारी मामले में उनकी रिहाई का आदेश जारी किया. केजरीवाल को आज ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है.

14:27 PM

हिंदुओं को एकजुट रहना होगा, केंद्रीय मंत्री की अपील

हिमाचल प्रदेश में मस्जिद से जुड़े विवाद पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'हिमाचल के हिंदुओं ने एकजुटता का परिचय दिया है... हिंदुओं की एकजुटता के आगे वक्फ बोर्ड को झुकना पड़ा. हिमाचल में हिंदुओं की एकजुटता से यह संदेश जाता है कि हिंदू एक रहेंगे तो न कोई गोरी आएगा, न कोई मुगल आएगा.' सिंह ने कहा कि हिमाचल के संदेश का पूरे देश के हिंदुओं को अनुसरण करना चाहिए.

14:26 PM

'आप' को लड्डू बांटने की इतनी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए : शाजिया इल्मी

सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है. इसके बाद से दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता एक दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. वहीं, भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने कहा है कि 'आम आदमी पार्टी (आप) को लड्डू बांटने की इतनी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. जिस आधार पर अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है. वह केस की मेरिट पर नहीं है. केजरीवाल को जमानत इसलिए दी गई है कि जेल अपने आप में अपवाद माना जाता है और बेल एक नियम, जजों का यह कहना था. जजों का यह भी कहना था कि सभी की सिविल लिबर्टीज जरूरी हैं. इस केस में जल्द ही सुनवाई होगी. केजरीवाल को जमानत देने के दौरान कोर्ट ने सख्त शर्त भी रखी है. वहीं, शर्तें हैं जो ईडी मामले में रखी गई थीं. शर्तों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल किसी भी फाइल पर साइन नहीं कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के ऑफिस में नहीं जा सकते हैं. इस केस के संबंध में कोई बयान नहीं दे सकते हैं. किसी गवाह को प्रभावित नहीं कर सकते हैं.' (IANS)

14:16 PM

अवैध निर्माण पर कार्रवाई करेंगे: हिमाचल सीएम

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, 'शिमला में अवैध रूप से बनी मस्जिद से जुड़ा पूरा मामला है, उसकी अतिरिक्त मंजिलों को मुस्लिम समुदाय ने खुद तोड़ने की इजाजत आयोग से मांगी है. किसी भी तरह का अवैध निर्माण, चाहे वह किसी भी धर्म का हो,उस पर हमारी सरकार कार्रवाई करने के लिए तैयार है.'

14:00 PM

मस्जिद विवाद: विहिप ने हिमाचल सरकार को घेरा

विश्व हिंदू परिषद ने संजौली में लाठीचार्ज के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार से माफी मांगने को कहा है. VHP ने कहा कि मस्जिद कमेटी द्वारा अब निर्माण को अवैध मानना प्रायोजित लग रहा है. परिषद ने संजौली मस्जिद कमेटी द्वारा अवैध हिस्से को गिराने की पहल को भी प्रायोजित बताया है.

13:55 PM

केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद AAP ऑफिस कार्यालय में जश्न का माहौल

सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय के बाहर जश्न मनाया जा रहा है. 'आप' के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय के बाहर मिठाईयां बाटीं और पटाखे जलाए. आप नेता मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर भी मिठाइयां बांटी गईं. उच्चतम न्यायालय द्वारा केजरीवाल को जमानत दिए जाने के तुरंत बाद आप नेता और कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर एकत्र हुए और जश्न मनाने लगे.

13:46 PM

बीजेपी के झूठ का पहाड़ ध्वस्त हो गया: संजय सिंह

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को जमानत दिए जाने पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, 'पहले दिन से ही हम लोग कह रहे थे कि ये पूरा मामला झूठ की बुनियाद पर खड़ा किया गया है है और इस झूठ को फैलाने में मोदी की सरकार जिम्मेदार है... लेकिन मनीष सिसोदिया की रिहाई, उसके बाद बाकि सारे लोगों की रिहाई और आज अरविंद केजरीवाल की रिहाई ने ये साबित कर दिया है कि बीजेपी के झूठ का पहाड़ ध्वस्त हो चुका है...'

13:17 PM

हिमाचल प्रदेश: मंडी में हालात बिगड़े

हिमाचल प्रदेश के मंडी में अवैध मस्जिद को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़ आगे बढ़ रहे हैं. पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जिसके बाद उनकी प्रदर्शनकारियों से भिड़ंत हो गई.

12:37 PM

Tejashwi Yadav Live: 'नीतीश का इकबाल खत्म हो चुका'

Zee News से खास बातचीत में राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर खूब हमले किए. यादव ने कहा, 'नीतीश कुमार जी का व्यक्तिगत रूप से हम सम्मान करते हैं पर उनकी विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है. उनसे (नीतीश कुमार) बिहार संभल नहीं रहा है. उनका इकबाल खत्म हो चुका है. बार बार नड्डा जी और अन्य भाजपा नेताओं के सामने कहते हैं कि मैं कही नहीं जाउंगा. नीतीश जी हमारे चाचा है, हम उनका सम्मान करते हैं. नीतीश कुमार जी की कोई नीति और विचारधारा है नहीं. हमलोगों ने उनको 2 बार जिंदा कर दिया और अब दोबारा हम उनके साथ नहीं जाएंगे.'

12:23 PM

तेजस्वी यादव Exclusive: कोलकाता कांड पर दी प्रतिक्रिया

बिहार के पूर्व सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर प्रतिक्रिया दी है. Zee News के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में यादव ने कहा कि 'आरोपी राय हो या रॉय, अगर दोषी है तो कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए.' 

12:00 PM

केजरीवाल को जमानत पर क्या बोली बीजेपी?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, 'कोर्ट में उनकी दलील थी कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है। सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा है कि अपीलकर्ता की गिरफ्तारी में कोई अवैधता नहीं है... गिरफ्तारी संवैधानिक थी... सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के दुष्प्रचार को ध्वस्त कर दिया... अरविंद केजरीवाल को कभी किसी कोर्ट से राहत नहीं मिली और न ही कोई आरोप खारिज हुआ... उन्हें बरी नहीं किया गया... बरी होने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि मुकदमा चलता रहेगा... आप को जवाब देना होगा कि अरविंद केजरीवाल इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे हैं... बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखती है... भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल एक दिन झुकेंगे और जनता उनसे इस्तीफा ले लेगी...'

11:59 AM

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट किया, 'पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में चंडीगढ़ ग्रेनेड ब्लास्ट मामले के मुख्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. रोहन मसीह की गिरफ्तारी और अन्य आरोपियों की पहचान के साथ ही मामला सुलझ गया है. उसके पास से एक 9एमएम ग्लॉक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया है...'

11:59 AM

'केजरीवाल संभालेंगे हरियाणा में प्रचार की कमान'

सुप्रीम कोर्ट द्वारा CM अरविंद केजरीवाल को जमानत दिए जाने पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, 'एक लंबे समय के बाद अरविंद केजरीवाल जी लौट रहे हैं इसके लिए मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं... अरविंद केजरीवाल सिर्फ एक नाम नहीं है, बल्कि ईमानदार राजनीति का एक ब्रांड है. उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण उन्हें 6 महीने के लिए जेल जाना पड़ा. लेकिन अरविंद केजरीवाल जी आज फिर से लौटे रहे हैं तो आज दिल्ली की सभी मां-बहन खुशी मना रही हैं. आने वाले समय में AAP और मजबूत होगी.मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं.... अब हरियाणा में होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार अभियान की कमान अरविंद केजरीवाल जी संभालेंगे...'

11:57 AM

सुप्रीम कोर्ट ने ED, CBI और IT को तमाचा मारा है: राजद

सुप्रीम कोर्ट द्वारा CM अरविंद केजरीवाल को जमानत दिए जाने पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, 'ये तो होना ही था और ये हर एक केस में होगा क्योंकि सारे केस बीजेपी के ऑफिस में फेक बनाए गए थे...हेमंत सोरेन के केस में हाई कोर्ट की टिप्पणी सुनिए और आज इस केस में देखिए तमाचा पड़ा है ना, सिर्फ ED,IT, CBI को ही नहीं पड़ा ये तमाचा बल्कि उनको भी पड़ा है जो ये योजना बनाते हैं. एक संदेश तो साफ गया है कि बाज आ जाए क्योंकि कल जब आप सत्ता में नहीं होंगे तो ये एजेंसी आपके दरवाजे पर भी दस्तक देगी....मैं AAP और पार्टी की पूरी टीम को बधाई देता हूं.'

11:34 AM

केजरीवाल से ईमानदार नेता पूरे देश में नहीं: सिसोदिया

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, 'ये एक बार फिर साबित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल जैसा सच्चा, ईमानदार, देशभक्त नेता इस देश में नहीं है. जिनको गिरफ्तार करने के लिए भाजपा ने हज़ारों तरह की साजिश रची. उन्हें जेल में डाला. आज सुप्रीम कोर्ट का हम धन्यवाद करते हैं जिनके कारण आज सच्चाई की जीत हुई है और झूठ का पर्दाफाश हुआ है.

11:23 AM

Haryana Election 2024: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा इस लिस्ट में शामिल हैं. स्टार प्रचारकों में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी नाम है.

11:19 AM

Arvind Kejriwal Live: पति को जमानत पर सुनीता केजरीवाल का पोस्ट

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर उनकी पत्नी सुनीता ने X पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, 'AAP परिवार को बधाई. मजबूत बने रहने के लिए साधुवाद. हमारे बाकी नेताओं की रिहाई के लिए भी प्रार्थना'. 

11:18 AM

Arvind Kejriwal Live: कब तक रिहा होंगे केजरीवाल?

सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर तकरीबन 1 घंटे में अरविंद केजरीवाल के वकीलों को मिल जाएगा. उसके बाद केजरीवाल के वकील ऑर्डर को लेकर लोअर कोर्ट जाएंगे. वहां निचली अदालत जमानत की शर्तें तय करेगी, फिर रिहाई का आदेश तिहाड़ जेल पहुंचेगा. इस पूरी कार्रवाई में दो से ढाई घंटे का समय लग सकता है. यानी, दिल्ली सीएम दोपहर बाद जेल से बाहर आ सकते हैं.

11:13 AM

केजरीवाल को जमानत पर AAP नेताओं ने बांटी मिठाई

दिल्ली: मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और आतिशी सहित AAP नेताओं ने कथित आबकारी नीति घोटाले में CBI द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने पर जश्न मनाया और मिठाई बांटी.

11:07 AM

अरविंद केजरीवाल को जमानत पर सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'आज के अखबारों में बताया गया है कि करीब 40 लोगों को आरोपी बनाया गया था और आज सिर्फ 2 लोग जेल में बचे हैं, इसलिए जमानत मिलना तय था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की जांच एजेंसियों के बारे में जो कहा, वह केंद्र के लिए बड़ी आलोचना है... सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद मुझे लगता है कि अगर केंद्र में थोड़ी भी शर्म है तो केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. सीबीआई गृह मंत्रालय के अधीन आती है, कोर्ट ने साफ कहा है कि देश की प्रमुख एजेंसी ने बदले की भावना से काम किया है...'

11:06 AM

Arvind Kejriwal Live: केजरीवाल को जमानत पर मिठाई बांट रहे AAP कार्यकर्ता

दिल्ली: कथित आबकारी नीति घोटाले में CBI द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को जमानत दिए जाने पर AAP नेता मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर मिठाई बांटी गई.

10:55 AM

सुप्रीम कोर्ट LIVE: केजरीवाल को जमानत देते हुए SC ने क्या कहा?

जस्टिस उज्जल भुइयां ने फैसला पढ़ते हुए कहा, 'मुझे उन शर्तों पर गंभीर आपत्ति है जो केजरीवाल को सचिवालय में प्रवेश करने या फाइलों पर हस्ताक्षर करने से रोकती हैं, लेकिन मैं न्यायिक संयम के कारण टिप्पणी नहीं कर रहा हूं क्योंकि यह एक अन्य ईडी मामले में था. सीबीआई को निष्पक्ष दिखना चाहिए और हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए ताकि गिरफ्तारी मनमानी तरीके से न हो. देश में धारणा मायने रखती है और सीबीआई को पिंजरे में बंद तोते की धारणा को दूर करना चाहिए और दिखाना चाहिए कि वह पिंजरे से बाहर तोता है. सीबीआई को सीजर की पत्नी की तरह होना चाहिए, संदेह से परे.'

10:52 AM

Supreme Court Live: जस्टिस भुइयां की राय थोड़ी अलग

जस्टिस उज्जल भुइयां ने फैसले में कहा कि 'गिरफ्तारी की आवश्यकता और समय के बारे में मेरा एक निश्चित दृष्टिकोण है. इस दृष्टिकोण से सहमत होते हुए कि अपीलकर्ता को रिहा किया जाना चाहिए. सीबीआई की उपस्थिति उत्तर देने की अपेक्षा अधिक प्रश्न उठाती है. ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रायल कोर्ट द्वारा ईडी मामले में अपीलकर्ता को नियमित जमानत दिए जाने के बाद ही सीबीआई सक्रिय हुई और हिरासत की मांग की. उसे 22 महीने से अधिक समय तक गिरफ्तारी की आवश्यकता महसूस नहीं हुई. इस तरह की कार्रवाई गिरफ्तारी पर ही गंभीर प्रश्न उठाती है.  जहां तक​गिरफ्तारी के आधारों का सवाल है, ये गिरफ्तारी की आवश्यकता को पूरा नहीं करते. सीबीआई टालमटोल वाले उत्तरों का हवाला देते हुए गिरफ्तारी को उचित नहीं ठहरा सकती और हिरासत जारी नहीं रख सकती. अभियुक्त को दोषसिद्ध बयान देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता. इन आधारों पर अपीलकर्ता को हिरासत में रखना न्याय का उपहास है, खासकर तब जब उसे अधिक कठोर पीएमएलए में जमानत दी गई है. मैं यह समझने में विफल हूं कि ईडी मामले में रिहाई के कगार पर होने पर अपीलकर्ता को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई की ओर से इतनी जल्दी क्यों थी.'

10:45 AM

10 लाख के बॉन्ड पर रिहा होंगे केजरीवाल, जस्टिस सूर्यकांत का फैसला

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, 'हम अपीलकर्ता को ट्रायल कोर्ट में नहीं भेज रहे हैं. हम अरविंद केजरीवाल को 10 लाख के जमानत बांड के अधीन जमानत पर रिहा करने का निर्देश देते हैं.'

10:45 AM

Supreme Court Live: अरविंद केजरीवाल को जमानत, जस्टिस सूर्यकांत ने कहा

जस्टिस सूर्यकांत: एफआईआर अगस्त 2022 में दर्ज की गई थी और 4 चार्जशीट दाखिल की गई हैं और ट्रायल कोर्ट ने संज्ञान लिया है और 17 आरोपियों से पूछताछ की जानी है.. निकट भविष्य में ट्रायल पूरा होने की संभावना नहीं है. केजरीवाल जमानत देने के लिए तीन शर्तों को पूरा करते हैं और हम उसी के अनुसार आदेश देते हैं.

10:41 AM

Supreme Court Live: केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला

जस्टिस सूर्यकांत: हमें इस तर्क में कोई दम नहीं लगता कि सीबीआई ने सीआरपीसी की धारा 41ए का पालन नहीं किया. इसके अलावा, धारा 41(1) इस अभिव्यक्ति के साथ शुरू होती है... जहां मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किया है... वैरिएबल्स और शर्तें धारा लागू नहीं होगी. अपीलकर्ता की गिरफ़्तारी अवैध नहीं है. ज़मानत पर, हमने संक्षेप में चर्चा की है. मूल सिद्धांत है... मुद्दा स्वतंत्रता का है... संवेदनशील न्यायिक प्रक्रिया का अभिन्न अंग.'

10:39 AM

Supreme Court Live: जस्टिस सूर्यकांत पढ़ रहे फैसला

जस्टिस सूर्यकांत ने फैसला पढ़ते हुए कहा, 'दलीलों के आधार पर हमने 3 सवाल तैयार किए हैं। क्या गिरफ्तारी में अवैधता थी, क्या अपीलकर्ता को नियमित जमानत दी जानी चाहिए, क्या आरोप पत्र दाखिल करना परिस्थितियों में इतना बदलाव है कि उसे ट्रायल कोर्ट में भेजा जा सके. जांच के उद्देश्य से किसी ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करने में कोई बाधा नहीं है जो पहले से ही किसी अन्य मामले में हिरासत में है. सीबीआई ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि गिरफ्तारी क्यों जरूरी थी और चूंकि न्यायिक आदेश था... इसलिए धारा 41(ए)(3) का कोई उल्लंघन नहीं हुआ.'

10:33 AM

Supreme Court Live: फैसला सुनने के लिए वकील कोर्ट में मौजूद

सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच थोड़ी देर में अरविंद केजरीवाल की याचिकाओं पर फैसला सुनाने वाली है. केजरीवाल की ओर से AoR विवेक जैन और सीबीआई की ओर से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू कोर्ट रूम में मौजूद हैं.

10:21 AM

पंजाब में NIA की छापेमारी

NIA पंजाब के मोगा, अमृतसर, गुरदासपुर और जालंधर जिलों में आतंकी साजिश के मामले में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. इनमें निर्दलीय सांसद और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के खडूर साहिब स्थित आवास भी शामिल हैं.

10:21 AM

2020 दिल्ली दंगा केस: 10 आरोपी बरी

2020 के उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे से जुड़े मामले में दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने 10 आरोपियों को बरी कर दिया. कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आरोप उचित संदेह से परे साबित नहीं हो पाए हैं.

10:20 AM

Supreme Court Live: केजरीवाल की जमानत पर फैसला थोड़ी देर में 

अरविंद केजरीवाल की याचिका पर बेंच के दोनों सदस्य- जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां अपना अलग अलग फैसला पढेंगे. ये देखना अहम होगा कि इन दोनों फैसलों में जजों का निष्कर्ष एक रहता है या नहीं. अगर दोनों जज का निष्कर्ष अलग अलग होगा तो फिर मामला बड़ी बेंच को भेजा जाएगा.

09:55 AM

दिल्ली: नबी करीम में दीवार ढहने से एक की मौत

आज सुबह करीब 6.45 बजे नबी करीम इलाके में एक बाउंड्री वॉल गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए. मृतक की पहचान रहमत के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 35 वर्ष है और वह उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला था और ई-रिक्शा चालक था. मौके से मलबा हटाया जा रहा है: दिल्ली पुलिस

09:47 AM

Vande Metro Trains: वंदे मेट्रो ट्रेन का किराया तय

पहली वंदे मेट्रो अहमदाबाद और भुज के बीच संचालित होगी. वंदे मेट्रो ट्रेन का न्यूनतम किराया 30 रुपये होगा. साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक सीजन टिकटों का किराया वंदे मेट्रो की सिंगल जर्नी के लिए क्रमशः 7, 15 और 20 के हिसाब से लिया जाएगा.

09:36 AM

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में विस्फोटक ले जा रहा व्यक्ति पकड़ा गया

12 सितंबर की शाम को पुंछ जिले के पोथा बाईपास पर पुलिस, सेना और CRPF का संयुक्त नाका लगाया गया था. तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक व्यक्ति को संदिग्ध तरीके से सुरनकोट से पोथा की ओर आते देखा. उसने भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया. उसके पास से बैग बरामद किया गया जिसमें तीन HE 36 हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक और अन्य आपत्तिजनक सामग्री थी. प्रारंभिक जांच में उसकी पहचान मोहम्मद शबीर के रूप में हुई जो PoK के हैंडलर अजीम खान के संपर्क में था जिसने उसे सुरनकोट शहर से यह खेप लेने का निर्देश दिया था. (ANI)

09:26 AM

अब क्यों सफाई दे रहे अखिलेश? मायावती का सवाल

बसपा प्रमुख मायावती ने X पर पोस्ट किया, 'लोकसभा चुनाव-2019 में यूपी में BSP के 10 व SP के 5 सीटों पर जीत के बाद गठबंधन टूटने के बारे में मैंने सार्वजनिक तौर पर भी यही कहा कि सपा प्रमुख ने मेरे फोन का भी जवाब देना बंद कर दिया था जिसको लेकर उनके द्वारा अब इतने साल बाद सफाई देना कितना उचित व विश्वसनीय? सोचने वाली बात. बीएसपी सैद्धान्तिक कारणों से गठबंधन नहीं करती है और अगर बड़े उद्देश्यों को लेकर कभी गठबंधन करती है तो फिर उसके प्रति ईमानदार भी जरूर रहती है. सपा के साथ सन 1993 व 2019 में हुए गठबंधन को निभाने का भरपूर प्रयास किया गया, किन्तु ’बहुजन समाज’ का हित व आत्म-सम्मान सर्वोपरि. बीएसपी जातिवादी संकीर्ण राजनीति के विरुद्ध है. अतः चुनावी स्वार्थ के लिए आपाधापी में गठबंधन करने से अलग हटकर ’बहुजन समाज’ में आपसी भाईचारा बनाकर राजनीतिक शक्ति बनाने का मूवमेन्ट है ताकि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का मिशन सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो सके.'

fallback

09:17 AM

हिमाचल प्रदेश: शिमला पुलिस ने जारी किया पथराव का वीडियो

शिमला पुलिस ने शिमला में हुए प्रदर्शन (11 सितंबर) का पथराव का वीडियो जारी किया है। अब तक 8 FIR दर्ज की गई हैं। प्रदर्शन में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है, जिसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है और उसकी हालत गंभीर है.

09:15 AM

कुमारस्वामी ने किया नागमंगला का दौरा

कर्नाटक: केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी मांड्या जिले के नागमंगला पहुंचे. यहां गणेश जुलूस पर पथराव की घटना हुई जिसके बाद हिंसा भड़क गई. सीएम सिद्धारमैया के मुताबिक इस सिलसिले में 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुमारस्वामी ने कहा, 'अब स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि इस तरह की गड़बड़ी होगी... यह वास्तव में एक दर्दनाक घटना है... मैं समाज को परेशान करने वाले किसी भी व्यक्ति का समर्थन नहीं कर रहा हूं, मैं शांतिपूर्ण माहौल चाहता हूं... मेरी दृष्टि है कि समुदायों को भाई-बहन की तरह रहना चाहिए... मैं जगह-जगह जाकर जमीनी हकीकत देखना चाहता था... एसपी और जिला प्रशासन ने अच्छा काम किया है, मैं उनकी वजह से बेवजह दोष नहीं देना चाहता. हस्तक्षेप और तत्काल कार्रवाई से चीजें नियंत्रित हो गईं.'

09:14 AM

दिल्ली: इमारत ढहने से तीन फंसे, दो को निकाला गया

fallback

दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक इमारत का एक हिस्सा ढह गया, मलबे के नीचे फंसे तीन लोगों में से दो को बचा लिया गया है. अग्निशमन विभाग के अनुसार, तीसरे को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है.

09:02 AM

बाइडन अगले वीकेंड करेंगे QUAD शिखर सम्मेलन की मेजबानी

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अगले सप्ताह अपने डेलावेयर निवास पर क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. क्वाड में चार देश - ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका शामिल हैं. भारत इस साल क्वाड की मेजबानी करने वाला था लेकिन अब वह अगले साल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.

08:33 AM

बिना बुलाए कहीं जाने की पीएम मोदी की आदत: कांग्रेस

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के घर पर गणपति पूजा समारोह में शामिल हुए. इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी की ब‍िन बुलाए जाने की आदत है. कई बार पाकिस्तान भी बिन बुलाए चले गए. ऐसे में हमें नहीं मालूम कि उन्हें बुलाया गया था या नहीं बुलाया गया था, किस-किस को बुलाया गया था, जब कोई जानकारी हमारे पास नहीं है, तो उस पर हम क्या टिप्पणी करें? (IANS)

08:04 AM

फेस्टिव सीजन में मिलावट पर नजर रखेगा FSSAI 

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने राज्यों के फूड कमिश्नर, लाइसेंसिंग अथॉरिटी और रीजनल डायरेक्टर्स को चिट्ठी लिखी है. उन्हें त्योहारी सीजन में मिलावट और नकली माल को लेकर जांच, छापेमारी और विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. मिठाई, घी, पनीर, खोया, और दूध समेत उससे बने उत्पादों के संदर्भ में यह पत्र लिखा गया है.

07:19 AM

कानपुर: कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश में बड़ा सुराग

कानपुर के पास कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश रचने के मामले में चल रही जांच में एजेंसियों को बड़ा सुराग हाथ लगा. जांच एजेंसियों ने नेवादा टोल प्लाजा से मिले फुटेज के आधार पर जिन बाइक सवार दो युवकों को संदिग्ध की सूची में डालकर तलाश शुरू की थी, उनसे मिलते-जुलते हुलिये वाले युवक छिबरामऊ की मिठाई की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. इसी मिठाई की दुकान के कैरी बैग में घटनास्थल से जांच अधिकारियों को विस्फोटक और पेट्रोल रखा मिला था. बैग मिलने के बाद ही एक टीम ने उस दुकान के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को कब्जे में लेकर फुटेज खंगालने शुरू किए थे. अभी तक की जांच में घटना वाले दिन घटनास्थल के आसपास भी ऐसे ही हुलिये वाले दो युवकों को देखने की बात सामने आई है, इसलिए अब एनआईए और एटीएस ने अपना फोकस इन दोनों संदिग्धों पर केंद्रित कर दिया है. (इनपुट: विशाल रघुवंशी)

06:53 AM

दिल्ली: ग्रेटर कैलाश में फायरिंग, एक को गोली लगी

DCP (साउथ) अंकित चौहान ने बताया, 'रात करीब 10:45 बजे हमें फायरिंग की घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिली. हमें जीके (ग्रेटर कैलाश) के ई-ब्लॉक में फायरिंग की घटना की जानकारी मिली. इसमें नादिर शाह नामक एक व्यक्ति को गोली लगी है. ये यहां पार्टनरशिप में जिम चलाते हैं...आगे की जांच जारी है. 7-8 राउंड गोलियां चलाई गईं. पीड़ित की हालत गंभीर है...' (ANI)

05:45 AM

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना

दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत एनसीआर के शहरों में रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रहेगा.

05:40 AM

Supreme Court Live: कब आएगा अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला?

सुप्रीम कोर्ट आज सुबह करीब साढ़े दस बजे जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा. केजरीवाल ने जमानत की मांग की है और आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news