Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया, व्यापार, मनोरंजन, खेल जगत की हर हलचल पर अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
Trending Photos
आज की ताजा खबर (27 सितंबर 2024) लाइव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रेवाड़ी (हरियाणा) रैली में राहुल गांधी पर निशाना साधा. शाह ने कहा, 'केवल आप ही नहीं, आपकी अगली पीढ़ियां भी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस नहीं ला सकतीं.' शाह ने कहा कि 'जम्मू-कश्मीर में जाकर ये कहते हैं कि हम सभी आतंकियों और पत्थरबाजों को छोड़ देंगे. 40 हजार लोग जम्मू-कश्मीर में मारे गए, हमारे सेना के जवान शहीद हो गए और आप कहते हैं कि आप उन्हें छोड़ दोगे. अरे राहुल बाबा, हिम्मत है तो हरियाणा में आकर वही भाषण दीजिए.'
शाह आज हरियाणा में तीन चुनावी जनसभाएं करेंगे. वह रेवाड़ी के बाद अंबाला और कुरुक्षेत्र में रैलियों को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर में चुनाव प्रचार करेंगे. वह कठुआ में एक रैली करेंगे, उसके बाद जम्मू में प्रेस कॉन्फ्रेंस है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज जम्मू और कश्मीर में प्रचार करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 27 सितंबर को कठुआ और जम्मू में चुनावी रैली करेंगी. लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
उज्जैन के महाकाल में दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत
उज्जैन के महाकाल मंदिर में दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हैं. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि महाकाल मंदिर परिसर के बाहर गेट नंबर 4 और बड़े गणेश मंदिर के समीप पुरानी दीवार ढह गई. ये दीवार मंदिर से लगे महाराजवाड़ा स्कूल की बताई जा रही है, जिसे मंदिर के फेज 2 के निर्माण में रिनोवेट कर हेरिटेज धर्मशाला बनाया जा रहा है. यहां पर चलने वाला स्कूल दूसरी जगह शिफ्ट हो चुका है.
सुप्रीम कोर्ट ने धर्मांतरण के आरोपी को दी जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मुकदमे का सामना कर रहे आरोपी की ज़मानत याचिका पर सुनवाई के दौरान इलाहबाद हाई कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणियों को हटाने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरोपी की ज़मानत पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट की टिप्पणी गैर जरूरी थी और इनका जमानत पर फैसले से कोई संबंध नहीं था. कोर्ट ने कहा कि फैसले में की गई इन टिप्पणियों का हवाला किसी दूसरे केस में ना दिया जाए.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी की ज़मानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि अगर धर्मांतरण कराने वाले धार्मिक समागमों को तुरंत नहीं रोका गया तो देश की बहुसंख्यक आबादी एक दिन अल्पसंख्यक बन जाएगी. जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने कैलाश नामक व्यक्ति की जमानत याचिका खारिज करते हुए यह टिप्पणी की थी. कैलाश पर हमीरपुर के एक गांव के कई लोगों के धर्मांतरण में शामिल होने का आरोप है. आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा की आरोपी मई 2023 से हिरासत में है .ऐसे में वह आरोपी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दे रहा है.
फेस्टिवल सीजन में पहली बार चलेंगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेनें
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली और छठ में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. दिल्ली से बिहार के लिए 20 कोच वाली वंदे भारत स्पैशल ट्रेन चलाई जाएगी. पहली बार फेस्टिवव सीजन में वंदे भारत ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रुप में चलाया जाएगा. दिल्ली से पटना, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गोरखपुर के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी.
जामा मस्जिद को संरक्षित स्मारक घोषित न करने की मांग
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और ASI से कहा है कि वो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के फैसले वाली उस फाइल को पेश करें, जिसमें कहा गया था कि मुगलकालीन जामा मस्जिद को संरक्षित स्मारक घोषित नहीं किया जाना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि वो फ़ाइल को पेश करने का आखिरी मौक़ा दे रहा है. सुनवाई अक्टूबर में होगी. कोर्ट के दायर याचिकाओं में जामा मस्जिद को संरक्षित स्मारक घोषित करने और इसके आसपास से सभी अतिक्रमण हटाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.
'एमसीडी में गलत तरीके से कब्जा करने की कोशिश'
दिल्ली नगर निगम में अध्यक्षता को लेकर चल रहे बवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'एमसीडी में गलत तरीके से चोरी करके कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. देश को आजाद इसीलिए कराया गया कि देश में जनतंत्र होगा. दिल्ली के लोगों ने मेयर को चुना. कानून में लिखा है कि सदन की अध्यक्षता मेयर करेगा लेकिन एलजी ने आर्डर पास कर दिया एडिशनल कमिश्नर निगम की अध्यक्षता करेगा.'
मैंने आरएसएस प्रमुख से पूछे 5 सवाल- केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'आरएसएस प्रमुख को मैने पत्र लिखा है. उसमें मैंने 5 सवाल पूछे थे. पीएम जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं और 5 दिन बाद उन्हें महाराष्ट्र की अपनी सरकार में डिप्टी सीएम बना लेते हैं. हेमंत विश्व शर्मा को भी भ्रष्टाचारी बताते एक महीने बाद अपनी पार्टी में शामिल कर लेते हैं. मोदी जी के 25 नगीने है जो दूसरी पार्टी से लेकर आए. अजीत पवार, प्रफुल पटेल, प्रताप सरनायक, हेमंत विश्व शर्मा, हसन मुश्रीफ, भावना गवली, संजय सेठ, अशोक चौहान, छगन भुजबल, अर्चना पाटिल, बाबा सिद्दीकी. ऐसे 25 नगीने है प्रधानमंत्री के है.'
जम्मू कश्मीर के दूसरे चुनाव में 57.31 फीसदी वोटिंग
जम्मू कश्मीर में हुए दूसरे फेज के चुनाव के आंकड़ो का रिजल्ट सामने आ गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में कुल 57.31 फीसदी वोटर्स ने अपने वोट डाले.
हरियाणा कांग्रेस ने 13 नेताओं को पार्टी से निकाला
हरियाणा कांग्रेस ने 13 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसार, वे पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चल रहे विधानसभा चुनाव लड़कर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे.
Jammu Kashmir Election Live: 'जम्मू-कश्मीर के लोगों ने बुलेट को नकार कर बैलेट का रास्ता चुना'
जम्मू: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं, यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कैसे जम्मू-कश्मीर के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के प्रति प्यार, विश्वास और समर्थन दिखाया है... यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है, कोई हिंसा नहीं हुई, कोई गोलीबारी नहीं हुई और कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ. इस दौरान 16 देशों के राजदूत यहां चुनाव देखने आए, उन्होंने देखा कि कैसे यहां कानून व्यवस्था कायम है और लोगों ने लोकतंत्र में विश्वास जताया है... जम्मू-कश्मीर के लोगों ने बुलेट को नकार कर बैलेट का रास्ता चुना है... दो चरणों के मतदान में यह स्पष्ट हो गया है कि जम्मू-कश्मीर के लोग शांति, स्थिरता और विकास चाहते हैं...'
कर्नाटक: मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत
कर्नाटक बीजेपी नेता रमेश एनआर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य के खिलाफ कर्नाटक लोकायुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है. उन पर सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट द्वारा जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है, जो कथित तौर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार का स्वामित्व है.
Jammu & Kashmir Election: जम्मू में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली
जम्मू: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... वो कौन से लोग हैं जिन्होंने यहां की जनता का शोषण किया, परिवारवाद को पनपाया, भ्रष्टाचार को पनपाया. अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद को पनपाने का काम किया था?... ये लोग कोई और नहीं हैं, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस, PDP ही इस पाप के मुख्य जनक हैं... उन्होंने कहा था कि धारा 370 को अगर हटाएंगे तो खून की नदियां बहेंगी. ठीक उल्टा हुआ. धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर का विकास तेजी से आगे बढ़ा... आज यहां पर IIT, IIM, AIIMS जैसे संस्थान स्थापित हो रहे हैं, हाई-वे बन रहे हैं... आज यहां पर नौजवानों के हाथों में रोजगार है. कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP ने यहां के नौजवानों के हाथों में टेबलेट नहीं दिया, तमंचा पकड़ाने का काम किया था..."
मानहानि मामला : आतिशी, केजरीवाल की याचिका पर 30 सितंबर को सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मानहानि के एक मामले में उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी. दोनों नेताओं ने हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें मतदाता सूची से कुछ समुदायों के 30 लाख मतदाताओं के नाम कथित तौर पर हटाए जाने के बारे में उनकी टिप्पणियों को लेकर मानहानि का मामला रद्द करने से इनकार कर दिया गया था. (भाषा)
आरक्षण खत्म नहीं कर सकते राहुल गांधी: शाह
रेवाड़ी, हरियाणा: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, 'राहुल बाबा, विदेश जाकर कहते हैं कि हम ST-SC-OBC समुदाय का आरक्षण समाप्त कर देंगे. ये हम पर आरोप लगाते थे कि हम आरक्षण समाप्त करने वाले हैं और अमेरिका जाकर अंग्रेजी में बोलकर आए कि आरक्षण समाप्त कर देंगे. राहुल बाबा, कैसे समाप्त कर दोगे, सरकार हमारी है और मैं कह देता हूं कि जब तक संसद में भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक आप आरक्षण समाप्त नहीं कर सकते हैं.'
Haryana Elections 2024: राहुल बाबा, आपको MSP का फुल फॉर्म मालूम है? शाह ने पूछा
रेवाड़ी, हरियाणा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली में कहा, 'राहुल बाबा को अभी किसी NGO ने पकड़ा दिया है कि MSP बोलने से वोट मिल जाएंगे. राहुल बाबा, MSP का फुल फॉर्म मालूम है आपको? खरीफ और रबी की फसल कौन सी है, क्या आपको मालूम है. पूरे देशभर में कांग्रेस की जो सरकारें चल रही हैं, MSP के नाम पर किसानों से झूठ बोलना बंद कीजिए. हरियाणा की भाजपा सरकार किसानों से 24 फसलें MSP पर खरीद रही है. हरियाणा में कांग्रेस के नेता एक बार बता दें कि देश में आपकी कौन सी सरकार MSP पर 24 फसल खरीदती है? कर्नाटक और तेलंगाना में आपकी सरकार है, MSP पर कितनी फसलें खरीदते है, बताइए जरा... अरे हुड्डा साहब, आपकी सरकार को किसान 2 रुपये मुआवजे वाली सरकार कहते थे क्योंकि आपके समय में बर्बाद फसल के लिए 2-2 रुपये के चेक भेजे जाते थे.'
Amit Shah Live: अमित शाह ने हरियाणा रैली में कांग्रेस पर बोला हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के रेवाड़ी में रैली करते हुए कहा, 'हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, कट, कमीशन और करप्शन से चलती थी. डीलर, दलाल और दामादों का राज चलता था. भाजपा सरकार में न डीलर बचे न ही दलाल बचे, दामाद का तो सवाल ही नहीं है.
MCD में चुनाव LIVE: स्टैंडिंग कमेटी का 18वां सदस्य चुनने के लिए मतदान जारी
दिल्ली में एमसीडी सदन में एमसीडी स्थायी समिति चुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदान अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र यादव की मौजूदगी में हो रहा है, उन्हें मेयर और डिप्टी मेयर की अनुपस्थिति में पीठासीन अधिकारी बनाया गया है. आप चुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है. दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश दिया है कि वे 5 अक्टूबर को स्थायी समिति के छठे सदस्य के लिए चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं.
हरियाणा चुनाव LIVE: अग्निवीर पर अफवाह फैला रही कांग्रेस, बोले अमित शाह
रेवाड़ी, हरियाणा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'ये कांग्रेस हमेशा सेना का अपमान करती है. यही कांग्रेस पार्टी है जिसने सेना अध्यक्ष को गुंडा कहने का दुस्साहस किया था. कांग्रेस ने कभी सेना का सम्मान नहीं किया, उन्होंने भ्रांतियां फैलाने का काम किया. अभी एक भ्रांति फैला रहे हैं कि अग्निवीर से जो बच्चे वापस आएंगे उन्हें वैसे ही छोड़ दिया जाएगा... हरियाणा का एक भी अग्निवीर पेंशन वाली नौकरी के बिना नहीं रहेगा. ये भाजपा का वादा है. भारत सरकार और हरियाणा सरकार मिलकर जितने भी अग्निवीर आएंगे सभी को पक्की पेंशन वाली सरकार नौकरी देने का निर्णय पीएम मोदी ने लिया है.'
हाथरस में स्कूल की 'तरक्की' के लिए दी गई 11 साल के बच्चे की बलि, 5 आरोपी गिरफ्तार
यूपी के हाथरस जिले के सहपऊ क्षेत्र में बच्चे की हत्या मामले में पुलिस ने घिनौनी घटना का खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार, स्कूल की तरक्की के लिए तांत्रिक क्रिया के तहत कृतार्थ की बलि दी गई. सहपऊ पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना रासगवां गांव स्थित एक आवासीय स्कूल डीएल पब्लिक स्कूल से संबंधित है. दूसरी कक्षा के छात्र कृतार्थ कुशवाहा (11 साल) की हत्या गला दबाकर की गई थी. छात्र का शव स्कूल प्रबंधक की कार से बरामद किया गया था. इस मामले में कई लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
कंगना रनौत के कृषि कानूनों वाले बयान पर कांग्रेस हमलावर
तीन कृषि कानूनों को लेकर भाजपा सांसद कंगना रनौत के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, '...उन्होंने चुनाव के दौरान '400 पार' और संविधान बदलने की बात की थी। हमारे गैर-जैविक प्रधानमंत्री चुप रहते हैं और दूसरों से बयान दिलवाते हैं... तीन काले कानूनों को वापस लाने की मांग हर दिन भाजपा की ओर से आती है... प्रधानमंत्री और 'स्वघोषित' चाणक्य ने सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है... वे जवाब नहीं दे रहे हैं कि क्या वे आरक्षण पर 50% की सीमा हटाएंगे... ये हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र के राज्य चुनावों में बहुत बड़े मुद्दे होने जा रहे हैं... 4 जून, 2024, भारतीय राजनीति के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था... आगामी राज्य चुनावों के बाद आप और बदलाव देखेंगे...'
रिलायंस फाउंडेशन ने तेलंगाना सीएम रिलीफ फंड में दान किए 20 करोड़
हैदराबाद: रिलायंस फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 करोड़ रुपए दान किए. रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने जुबली हिल्स स्थित आवास पर नीता अंबानी की ओर से तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को चेक भेंट किया.
వరద బాధితుల సహాయార్థం ముఖ్యమంత్రి సహాయ నిధికి రిలయన్స్ ఫౌండేషన్ 20 కోట్ల రూపాయల భారీ విరాళం అందించింది. @ril_foundation చైర్పర్సన్ నీతా ఎం. అంబానీ తరఫున ఫౌండేషన్ ప్రతినిధులు ముఖ్యమంత్రి @revanth_anumula గారిని కలిసి ఆ మేరకు చెక్కును అందజేశారు. వరద బాధితులను ఆదుకోవడంలో… pic.twitter.com/DUeQT7UiRe
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) September 27, 2024
MCD स्टैंडिंग कमेटी सदस्य चुनाव: 'बीजेपी रच रही साजिश', बोले केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'MCD के कानून में साफ-साफ लिखा है कि सदन की बैठक बुलाने का अधिकार केवल और केवल मेयर को है, और किसी को नहीं है. उपराज्यपाल या कमिश्नर सदन की बैठक को नहीं बुला सकते और जब सदन होगा तब मेयर उसकी अध्यक्षता करेंगे... कल को तो ये लोग लोकसभा की अध्यक्षता गृह सचिव से करवाएंगे... दूसरा, कानून में लिखा है कि जब भी सदन बुलाया जाएगा उसमें 72 घंटे का समय दिया जाएगा... कुछ न कुछ साजिश की जा रही है... मुझे पता चला है कि मेयर ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने आज के चुनाव को गैर-कानूनी और असंवैधानिक घोषित कर दिया है...'
MCD में चुनाव: मेयर ने जारी किया ऑर्डर
दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने MCD कमिश्नर को 5 अक्टूबर को स्थायी समिति के छठे सदस्य के लिए चुनाव कराने का निर्देश दिया. ओबेरॉय ने कहा, 'अगर हम कानून की बात करें तो वैध चुनाव 5 अक्टूबर को ही होंगे... मेयर होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से हों... भाजपा को समझना होगा कि नगर निगम में इस तरह की तानाशाही नहीं चलेगी. भाजपा की क्या मंशा है कि कल रातों-रात चुनाव करवाने की कोशिश की गई?'
फेस्टिव सीजन: बिहार पुलिस की छुट्टियां रद्द
बिहार में आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव 2024 के दौरान विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय ने 16 अक्टूबर तक सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं.
बीजेपी कर रही लोकतंत्र की हत्या: AAP
एमसीडी की स्थायी समिति के चुनाव को लेकर विवाद पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, 'भाजपा लोकतंत्र, संविधान और भारत की आत्मा की हत्या करने के लिए हर रोज काम कर रही है. वे कल देर रात तक एमसीडी की स्थायी समिति के चुनाव कराने की कोशिश कर रहे थे. मेयर (शैली ओबेरॉय) ने अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए चुनाव की अगली तारीख तय कर दी. हालांकि, एलजी ने कमिश्नर को रात 10 बजे तक चुनाव कराने का निर्देश दिया, बाद में इसे स्थगित कर दिया गया. हालांकि, अब वे आज दोपहर 1 बजे तक चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं. यह क्या साजिश है? कुछ तो जरूर है.'
आज MCD में होने वाले चुनाव से AAP ने बनाई दूरी
आम आदमी पार्टी (AAP) आज दिल्ली नगर निगम (MCD) में होने वाले स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगी. मेयर शेली ओबेरॉय ने कहा कि आज होने वाला चुनाव असंवैधानिक और अवैध है. मेयर ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है. मेयर ने कहा कि वह 5 अक्टूबर को ही चुनाव कराएंगी. अगर आज चुनाव होते हैं तो पार्टी कोर्ट जाने पर विचार करेगी.
भाजपा के LG साहब द्वारा ग़ैर-क़ानूनी और ग़ैर-संवैधानिक तरीक़े से MCD Standing Committee के चुनाव करवाने की कोशिश पर Important Press Conference | LIVE https://t.co/ZcvdU0Nc9J
— AAP (@AamAadmiParty) September 27, 2024
स्पाईजेट ने किया बकाया जीएसटी का भुगतान
कर्ज में डूबी विमान कंपनी स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपना माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का पूरा बकाया चुका दिया है. स्पाइसजेट पर 145 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी बकाया था. उसने पिछले सप्ताह पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने पूरे बकाया जीएसटी का भुगतान कर दिया है.
बिहार: समस्तीपुर के पास स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव
बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया, जिससे पेंट्री कार सहित तीन कोच की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'बीती रात करीब नौ बज कर 50 मिनट पर जब स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (जयनगर से नई दिल्ली-ट्रेन संख्या 12561) समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पहुंची तभी कुछ बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव किया. इस घटना में पेंट्रीकार समेत तीन कोच की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. घटना के सिलसिले में संबंधित अधिकारियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.' (भाषा)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने डीजे ब्रावो को टीम मेंटर बनाया
ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है. वह 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स में टीम मेंटर के रूप में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अब वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, यूएई के आईएलटी20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स, यूएसए के मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ मेंटर के रूप में जुड़ेंगे. (IANS)
केंद्र ने आधार और पैन डेटा दिखा रही कुछ वेबसाइट्स को किया ब्लॉक
केंद्र सरकार की ओर से व्यक्तिगत संवेदनशील जानकारी जैसे आधार और पेन का डेटा दिखाने वाली कुछ वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है. आईटी मंत्रालय को इस बात की जानकारी दी गई कि कुछ पोर्टल्स द्वारा नागरिकों की संवेदनशील जानकारी सार्वजनिक की जा रही है. आधार जारी करने वाली सरकारी एजेंसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से पुलिस प्रशासन के पास आधार एक्ट 2016 की आधार 29(4) के तहत आधार की जानकारी सार्वजनिक तौर पर दिखाने के लिए मुकदमा दर्ज कराया गया है.
एक अक्टूबर से यमुना एक्सप्रेसवे पर नई टोल दरें
ग्रेटर नोएडा से आगरा तक यमुना एक्सप्रेसवे पर एक अक्टूबर से नई टोल दरें लागू होंगी. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यीडा ने दोपहिया से लेकर बड़े वाहनों पर लगने वाले टोल में पांच से 12 फीसदी तक वृद्धि की है. नई दरों के मुताबिक मोटरसाइकिल, तीन पहिया व ट्रैक्टर के लिए आगरा तक 247.5 रुपये टोल लगेगा. टोल की नयी दरों के अनुसार, ग्रेटर नोएडा से आगरा तक के बीच चार पहिया, जीप, हल्के वाहन के लिए 486.75 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहन और छोटे वाहनों के लिए 759 रुपये, बस व ट्रक के लिए 1542.75 रुपये, भारी निर्माण कार्य की मशीनों के लिए 2186.25 रुपये और विशाल आकार के वाहन के लिए 3027.75 रुपये अदा करने होंगे. (भाषा)
सुनील जाखड़ के इस्तीफे की खबर गलत: बीजेपी
लुधियाना, पंजाब: भाजपा के प्रदेश महासचिव अनिल सरीन ने कहा, 'पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ के इस्तीफे से संबंधित मीडिया रिपोर्ट झूठी और निराधार हैं. सुनील जाखड़ के नेतृत्व में भाजपा पंजाब में आगे बढ़ रही है. हम एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं और पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं. यह भ्रम प्रतिद्वंद्वी दलों द्वारा पैदा किया जा रहा है क्योंकि वे भाजपा के बढ़ते ग्राफ से घबरा गए हैं. वे ऐसी झूठी खबरें फैलाना चाहते हैं और भ्रम पैदा करना चाहते हैं. मैं एक बार फिर स्पष्ट करना चाहूंगा कि पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने इस्तीफा नहीं दिया है. यह झूठ और निराधार है.'
महाराष्ट्र: बाल विवाह के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ FIR
महाराष्ट्र के पुणे में अपनी बेटी का बाल विवाह कराने के आरोप में उसकी 31 वर्षीय मां समेत 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक अधिकारी ने बताया कि 13 वर्षीय लड़की की आठ अगस्त को ठाणे के पास मुंब्रा के एक व्यक्ति से शादी करा दी गई थी, जबकि नाबलिग के पिता ने इस पर आपत्ति जताई थी. किशोरी के पिता ने सबसे पहले बाल कल्याण अधिकारी से संपर्क किया और उनके निर्देश पर इस मामले में 25 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई. अधिकारी ने बताया कि नाबालिग से शादी करने वाले व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों सहित 11 लोगों पर बाल विवाह रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. (भाषा)
DUSU Elections 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के ‘नॉर्थ’ और ‘साउथ कैंपस’ में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी है. डीयू के विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के चुनाव के लिए वोट डाल रहे हैं. लगभग 1.40 लाख छात्र मतदान के पात्र हैं. मतदान दो चरण में होगा. सुबह की पाली के छात्र दोपहर एक बजे तक और शाम की पाली के छात्र अपराह्न तीन बजे से शाम साढ़े सात बजे तक वोट डालेंगे. कुल 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें अध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष पद के लिए पांच तथा संयुक्त सचिव और सचिव पद के लिए चार-चार उम्मीदवार शामिल हैं. (भाषा)
सीरिया-लेबनान सीमा पर इजरायली हवाई हमले में 8 लोग घायल
इजरायल की सेना ने सीरिया-लेबनान सीमा पर मत्राबाह क्रॉसिंग के पास एक ब्रिज को निशाना बनाकर हवाई हमला किया. इस हमले में आठ लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है.
यूपी: अमेठी में बिजली के करंट की चपेट में आकर किसान की मौत
अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार सुबह बारिश के दौरान खेत में गये एक किसान की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, जिले में गुरुवार रात से जारी भारी बारिश के बीच आज सुबह मुंशीगंज थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव के किसान अजय कुमार (42) खेत में पानी देखने गए थे. इस बीच पैर फिसलने से वह गिर गए और एक मशीन के तार की चपेट में आकर गंभीर से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि परिजन किसान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेटुआ लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. (भाषा)
कांग्रेस बन गई है भ्रष्टाचार की दुकान: बीजेपी
कर्नाटक सरकार द्वारा सीबीआई द्वारा किसी मामले की जांच के लिए आवश्यक सामान्य सहमति वापस लेने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'कांग्रेस 'भ्रष्टाचार की दुकान' बन गई है यह पूरी तरह से स्पष्ट है. MUDA घोटाले में हाईकोर्ट का आदेश आया. मुख्यमंत्री पर आरोप तय हुए. विशेष न्यायालय ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया. इस्तीफा देने के बजाय मुख्यमंत्री अहंकार दिखा रहे हैं... अब किसी भी मामले की जांच के लिए आवश्यक राज्य की सहमति वापस ले ली गई है... यह इस बात का सबूत है कि वे किस तरह खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जांच के फंदे से खुद को बचाने का यह आखिरी हथकंडा है... लेकिन जिसने भी भ्रष्टाचार किया है, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी. राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि वे क्या कदम उठाने जा रहे हैं... 'जहां-जहां कांग्रेस सत्ता में आई, वहां-वहां लूट मचाई'. अगर वे किसी तरह हरियाणा में सत्ता में आ गए, तो वहां भी लूटेंगे... जमीन लूटना कांग्रेस का चरित्र है.'
Indian Railways: फेस्टिव सीजन में स्पेशल ट्रेनें, एक्स्ट्रा कोच
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'इस त्योहारी सीजन में 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए. छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच मंजूर किए गए. 2024-25 में आज तक कुल 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं. इससे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को पूजा की भीड़ के दौरान घर जाने की सुविधा मिलेगी. 2023-24 में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलीं.'
बेरूत पर इजरायली हमले में मारा गया हिजबुल्लाह कमांडर
इजरायल ने दावा किया है कि उसने बेरूत पर किए एक सटीक हमले में हिजबुल्लाह के एक शीर्ष कमांडर मुहम्मद हुसैन सरूर को मार गिराया है. सरूर, हिजबुल्लाह की वायु सेना कमान का प्रमुख था. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को बेरूत के दहिह में हुए हमले में दो लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए. हिजबुल्लाह की ओर से अभी तक अपने कमांडर की मौत पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
DUSU Elections 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव आज
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) के चुनाव आज हो रहे हैं. सुबह की पाली में मतदान सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा जबकि शाम की पाली के लिए मतदान दोपहर 3 बजे से शाम 7.30 बजे तक होगा.
पंजाब: पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका
बीजेपी की पंजाब यूनिट के प्रमुख सुनील जाखड़ ने पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्य में 15 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनावों से पहले जाखड़ के इस्तीफे को पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. जाखड़ को सालभर पहले बीजेपी पंजाब का चीफ बनाया गया था.
रियासी बस हमला: सात ठिकानों पर NIA की छापेमारी
जम्मू-कश्मीर: एनआईए जम्मू-कश्मीर के रियासी बस हमले से जुड़े मामले में सात स्थानों पर तलाशी ले रही है. जिन स्थानों पर तलाशी ली जा रही है, वे हाइब्रिड आतंकवादियों और ओवर-ग्राउंड वर्कर्स (OGW) से जुड़े हैं.
एल्विश यादव और राहुल यादव 'फाजिलपुरिया' की संपत्तियां कुर्क
प्रवर्तन निदेशालय (ED), लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय ने “वन्यजीव मामले” में PMLA, 2002 के प्रावधानों के तहत 52.49 लाख रुपये की संपत्तियां अनंतिम रूप से कुर्क की हैं. कुर्क की गई संपत्तियां उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कृषि भूमि और राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया, एल्विश यादव और स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैंक बैलेंस के रूप में हैं.
ED की जांच में पता चला है कि राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया और एल्विश यादव ने अवैध रूप से संरक्षित प्रजाति के सांपों, इगुआना जैसे विदेशी जानवरों का इस्तेमाल कमर्शियल म्यूजिक वीडियो और व्लॉग बनाने में किया था, जिसका उद्देश्य फॉलोअर्स बढ़ाना और पैसे कमाना था. ये म्यूजिक वीडियो स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए थे और फिर वीडियो को राजस्व उत्पन्न करने के लिए यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया था. ED ने इस गतिविधि से जुड़ी अपराध की आय की पहचान की है और राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया, एल्विश यादव और स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित चल और अचल दोनों संपत्तियों को जब्त कर लिया है. आगे की जांच जारी है.
संसद की स्थायी समितियों का गठन
विभाग-संबंधी संसदीय स्थायी समितियों का गठन 26 सितंबर, 2024 से किया गया है.
TMC की डोला सेन को वाणिज्य संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सपा के राम गोपाल यादव को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
भाजपा के बृजलाल को कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. भाजपा के भुवनेश्वर कलिता को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. JD(U) के संजय कुमार झा को परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी को कृषि, पशुपालन एवं खाद्य प्रसंस्करण संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. TMC के कीर्ति आज़ाद को रसायन और उर्वरक संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. भाजपा के अनुराग सिंह ठाकुर को कोयला, खान और इस्पात संबंधी स्थायी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
भाजपा के निशिकांत दुबे को संचार और सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. DMK की कनिमोझी को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
भाजपा के राधा मोहन सिंह को रक्षा संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शिवसेना के श्रीरंग अप्पा चंदू बारने को ऊर्जा संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कांग्रेस के शशि थरूर को विदेश मामलों संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
भाजपा के भर्तृहरि महताब को वित्त संबंधी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. TDP के मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी को आवास और शहरी मामलों की समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. भाजपा के बसवराज बोम्मई को श्रम, कपड़ा और कौशल विकास संबंधी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
NCP के सुनील दत्तात्रेय तटकरे को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. कांग्रेस के सप्तगिरि शंकर उलाका को ग्रामीण विकास और पंचायती राज संबंधी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
भाजपा के पी. सी. मोहन को सामाजिक न्याय और अधिकारिता संबंधी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. भाजपा के राजीव प्रताप रूडी को जल संसाधन संबंधी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
बिहार सरकार मुफ्त बिजली नहीं दे सकती: ऊर्जा मंत्री
बिहार सरकार ने प्रदेश में उपभोक्ताओं को बिजली पर पहले से ही भारी रिआयत दिए जाने का दावा किया है. गुरुवार को सरकार ने साफ किया कि वह उपभोक्ताओं को मुफ्त में बिजली नहीं देगी. बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगले साल तक पूरे राज्य में ‘प्रीपेड स्मार्ट मीटर’ लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. मंत्री ने दावा किया कि राज्य में उपभोक्ताओं को भारी रिआयती दरों पर बिजली दी जा रही है. उन्होंने कहा, 'हम राज्य में उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली नहीं दे सकते. हम पिछले कई सालों से इस पर कायम हैं. हम पहले से ही उपभोक्ताओं को भारी अनुदानित दरों पर बिजली दे रहे हैं.'
दिल्ली-NCR में बदला मौसम, आज बारिश के आसार
दिल्ली, नोएडा समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के मौसम में बदलाव महसूस किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली-NCR में सामान्यत: बादल छाए रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है.
MCD Election News: एमसीडी की स्थायी समिति की सीट का चुनाव आज
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार देर रात एक आदेश में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त से कहा कि निगम की स्थायी समिति की एक रिक्त सीट पर चुनाव शुक्रवार को कराया जाए. इससे पहले इस पूरे मामले में दिनभर नाटकीय घटनाक्रम रहा जिसमें महापौर शैली ओबेरॉय ने पांच अक्टूबर तक के लिए चुनाव स्थगित कर दिया था, जबकि बाद में उपराज्यपाल ने महापौर का फैसला पलट दिया था. निगम आयुक्त अश्विनी कुमार ने देर रात जारी एक आदेश में कहा कि उपराज्यपाल ने स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव शुक्रवार को दोपहर एक बजे कराने का निर्देश दिया है. आदेश के अनुसार समिति की छठी सीट का चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त निगम आयुक्त जितेंद्र यादव को एमसीडी की सदन की बैठक का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है. यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता कमलजीत सहरावत के पश्चिम दिल्ली सीट से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद खाली हो गई थी. (भाषा)
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.