Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया, व्यापार, मनोरंजन और खेल जगत की हर हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
Trending Photos
ताजा खबर (01 अक्टूबर 2024): जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस भारत की यात्रा पर आए हैं. मंगलवार को उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मौजूदगी में, भारत और जमैका के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि 'हमने दिल्ली में जमैका उच्चायोग के सामने की सड़क का नाम 'जमैका मार्ग' रखने का फैसला किया है.'
हरियाणा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की रैलियां हैं. पीएम मोदी जहां पलवल में बीजेपी के पक्ष में चुनावी रैली करेंगे. वहीं, राहुल गांधी सोनीपत और गोहाना में जनसभाएं करेंगे. आज ही जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. सात जिलों की 40 सीटों पर वोटिंग के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
इजरायल पर ईरान के हमले के बाद भारत ने अपने नागरिकों एडवाइजरी जारी की.. सुरक्षित जगहों पर रहें
IMPORTANT ADVISORY FOR INDIAN NATIONALS IN ISRAEL
Link : https://t.co/OEsz3oUtBJ pic.twitter.com/llt83IwIZ0
— India in Israel (@indemtel) October 1, 2024
इजरायल के जाफा में आतंकी हमला
मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया कि मंगलवार शाम जाफ़ा में हुए आतंकवादी हमले में आठ लोगों की हत्या कर दी गई. कई अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि हमला करने वाले दो आतंकवादियों को "निष्प्रभावी" कर दिया गया है.
राम रहीम सिंह को 20 दिन की पैरोल
हरियाणा प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 20 दिन की पैरोल दी हैं. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी. राम रहीम को बेल मिलने से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा के पति रॉबर्ट वाद्रा ने आरोप लगाया था कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जेल से बाहर लाने के पीछे भाजपा का हाथ है और इसका उद्देश्य कांग्रेस की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाना है.
आप नेता सत्येंद्र जैन की संलिप्तता वाले धन शोधन मामले में सह आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन की संलिप्तता वाले धन शोधन के एक मामले में दो आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिन्होंने दावा किया था कि उनके खिलाफ दाखिल आरोपपत्र ‘‘अधूरा’’ है. धन शोधन के इस मामले में जैन भी जेल में हैं. उच्च न्यायालय ने आरोपी वैभव जैन और अंकुश जैन को ‘डिफॉल्ट’ जमानत देने से इनकार करने संबंधी अधीनस्थ अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि उसका आदेश तथ्यों के आधार पर नियमित जमानत का अनुरोध करने के उनके अधिकार पर रोक नहीं लगाता है. यह मामला दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगे आरोपों से संबंधित है, जिसमें कथित तौर पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के जरिए धन शोधन किये जाने का आरोप है.
बलिया में ब्लॉक प्रमुख सहित छह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बलिया जिले के मुरली छपरा ब्लॉक के प्रमुख कन्हैया सिंह सहित छह लोगों के खिलाफ कथित तौर पर फर्जी तरीके से एक माध्यमिक स्कूल का प्रबंधक बनने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ. भोला पांडेय के बेटे अभिषेक पांडे की शिकायत पर बलिया शहर कोतवाली में कन्हैया सिंह के साथ-साथ विजय नारायण तिवारी, श्याम सुंदर उपाध्याय, राम दयाल उपाध्याय, रत्नाकर पांडे और कृष्ण कुमार तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
हिमाचल : भूस्खलन से राजमार्ग अवरुद्ध, किन्नौर का शिमला से संपर्क टूटा
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले का राजधानी शिमला से संपर्क उस समय टूट गया, जब मंगलवार सुबह नेगुलसारी में राष्ट्रीय राजमार्ग-5 (हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग) पर भूस्खलन हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, भूस्खलन में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. भूस्खलन के कारण राजमार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में पर्यटकों के वाहन और सेब से लदे ट्रक फंस गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग को साफ करने के प्रयास जारी हैं. हालांकि, पहाड़ों से गिर रहा मलबा काम में बाधा डाल रहा है.
जापान की संसद ने शिगेरु इशिबा को प्रधानमंत्री चुना
जापान की संसद ने सत्तारूढ़ ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ के प्रमुख शिगेरु इशिबा को औपचारिक रूप से देश का नया प्रधानमंत्री चुना. इशिबा को शुक्रवार को ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ का नेता चुना गया था, ताकि वह फुमियो किशिदा की जगह ले सकें. फुमियो किशिदा के मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इशिबा के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार ग्रहण करने का मार्ग प्रशस्त हो गया था. इशिबा मंगलवार को बाद में अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे. किशिदा ने 2021 में प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला था, लेकिन उनकी सरकार के घोटालों से घिरने के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया, ताकि उनकी पार्टी को नया नेता मिल सके.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस की हरियाणा इकाई में कलह होने का दावा करते हुए कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी से सबसे अधिक नाराजगी राज्य के दलित, पिछड़े और वंचित समाज की है और वे ‘बापू-बेटे’ (हुड्डा परिवार) की राजनीति को चमकाने का मोहरा नहीं बनेंगे. मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस की नस-नस में भ्रष्टाचार दौड़ता है और यह ‘दलालों व दामादों’ की पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा, ‘‘यहां हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है, उसे भी यहां के लोग देख रहे हैं. कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी तो दलित, पिछड़े, वंचित समाज की है. दलित समाज ने भी ठान लिया है कि वो बापू-बेटे की राजनीति को चमकाने का मोहरा नहीं बनेंगे.’’
लव जिहाद की एक लाख से अधिक शिकायतें, 14 लोकसभा सीटों पर वोट जिहाद देखा गया: फडणवीस
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एक लाख से अधिक शिकायतों ने, जानबूझकर की जा रही ‘‘लव जिहाद’’ की साजिश को उजागर किया है, जहां हिंदू महिलाओं को फर्जी पहचान का इस्तेमाल करके पुरुषों द्वारा शादी के लिए झांसा दिया गया. विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने दावा किया कि हाल के लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र के 48 निर्वाचन क्षेत्रों में से 14 में ‘‘वोट जिहाद’’ देखा गया. सोमवार शाम को कोल्हापुर शहर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फडणवीस ने ऐसे उदाहरणों की ओर इशारा किया, जिसमें महिलाओं को अंतर-धार्मिक विवाह के लिए धोखा दिया गया और बाद में बच्चों को जन्म देने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. फडणवीस की टिप्पणी पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन पर संवैधानिक शपथ का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और माफी की मांग की.
सिक्किम में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी
सिक्किम सरकार ने दुर्गा पूजा उत्सव से पहले अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा दिया है. राज्य के मुख्य सचिव वी बी पाठक द्वारा मंगलवार को जारी एक परिपत्र में यह जानकारी दी गई. राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों का महंगाई राहत एक जनवरी, 2024 से मौजूदा 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया जाएगा. परिपत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार के नियमित वेतनमान में संशोधित वेतन पाने वाले, अनुबंध पर नियुक्त कर्मचारियों और कार्यभारित प्रतिष्ठानों को भी महंगाई भत्ता देय होगा.
नाटो प्रमुख स्टोलटेनबर्ग ने सैन्य गठबंधन की कमान नीदरलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री मार्क रुट को सौंपी
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले शीर्ष अधिकारियों में शामिल एवं इस सैन्य गठबंधन के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया तथा नीदरलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री मार्क रूट को बागडोर सौंप दी. सैन्य गठबंधन द्वारा अपने इतिहास की कुछ सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना किये जाने के बीच यह घटनाक्रम हुआ है. दोनों अधिकारियों ने नाटो मुख्यालय के बाहर एक दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया. इससे पहले, उन्होंने शहीद सैन्य कर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित किए. ये दोनों अधिकारी करीब 14 साल पहले क्रमश: नार्वे और नीदरलैंड के नेताओं के तौर पर नाटो की मेज पर एक साथ बैठे थे. अपने एक दशक का कार्यकाल खत्म करने के बाद, स्टोलटेनबर्ग ने कहा, ‘‘मार्क के पास एक महान महासचिव बनने के लिए बिल्कुल सही पृष्ठभूमि है.’’
हरियाणा में भाजपा के ‘जुमले’ काम नहीं करेंगे : अंबाला से सांसद वरुण चौधरी
अंबाला से कांग्रेस के सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘जुमले’ काम नहीं करेंगे क्योंकि लोगों ने पिछले 10 साल में उनके वादों की हकीकत देख ली है. सांसद ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी. चौधरी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अपने वादों को पूरा किया है, वह भाजपा की तरह नहीं है. चौधरी ने कहा, ‘‘भाजपा के ‘जुमले’ काम नहीं करेंगे क्योंकि लोगों ने उनके वादों की वास्तविकता देख ली है. आज किसान, युवा, महिलाएं, मजदूर समेत समाज के सभी वर्ग कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाना चाहते हैं और हमारी पार्टी चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगी.’’ अंबाला के सांसद की पत्नी पूजा चौधरी (38) पांच अक्टूबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अंबाला जिले की मुलाना (सुरक्षित) सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
पिता की तरह सिद्धांतों के लिए मंत्री पद छोड़ सकता हूं: चिराग
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वह अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान द्वारा स्थापित मिसाल को ध्यान में रखते हुए अपने सिद्धांतों से समझौता करने के बजाय मंत्री पद छोड़ना पसंद करेंगे. उनके इस बयान से हलचल मच गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने यहां सोमवार शाम पार्टी के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के एक समारोह में यह टिप्पणी की और यह भी कहा, ‘‘जब तक नरेन्द्र मोदी मेरे प्रधानमंत्री हैं, तब तक हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में रहेंगे.’’ उनकी टिप्पणी कि ‘‘मैं अपने पिता की तरह मंत्री पद छोड़ने में संकोच नहीं करूंगा’’ के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चिराग ने दावा किया कि वह कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के बारे में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता भी संप्रग सरकार में मंत्री थे. और उस समय बहुत सी ऐसी चीजें हुईं जो दलितों के हितों में नहीं थी. यहां तक कि बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीरें भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं लगाई जाती थीं. इसलिए हमने अपने रास्ते अलग कर लिए.’’
सिद्धरमैया की पत्नी का भूखंड का स्वामित्व छोड़ने का फैसला आरोप की स्वीकारोक्ति : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के प्रमुख बी वाई विजयेंद्र ने मंगलवार को कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती बी एम का 14 भूखंडों का स्वामित्व और कब्जा छोड़ने का फैसला मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) घोटाले में गलत काम करने को आधिकारिक रूप से स्वीकार करने के समान है और इस मामले में मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. विजयेंद्र ने पार्वती के कदम को एक ‘‘राजनीतिक नाटक’’ करार दिया और आरोप लगाया कि इसका उद्देश्य ‘‘कानूनी अड़चनों से बचना’’ है. उन्होंने कहा कि सिद्धरमैया को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को लोकायुक्त की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए सिद्धरमैया, उनकी पत्नी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ एमयूडीए प्रकरण के संबंध में धन शोधन का मामला दर्ज किया था. संघीय एजेंसी ने मुख्यमंत्री और अन्य के खिलाफ प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है. ईसीआईआर पुलिस की प्राथमिकी के समान होती है.
भारत की घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत
भारत ने कानपुर के ग्रीन पार्क में बांग्लादेश को पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को सात विकेट से हराकर दूसरा टेस्ट जीत लिया. टीम ने दो मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. भारत की अपने घर में यह लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है जिसका सिलसिला 2013 में शुरू हुआ था. भारत की अपने टेस्ट इतिहास में यह 180वीं जीत है और वह सर्वाधिक टेस्ट जीतने के मामले में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है. विस्तार से खबर पढ़ें
हम 500 में गैस सिलेंडर देंगे: राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोनीपत की चुनावी रैली में कहा, 'पीएम मोदी पहले कहते थे कि गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये हो गई है. अब क्या है? 1200 रुपये. जब हमारी सरकार बनेगी तो आपको 500 रुपये में मिलेगा. आपके बैंक खातों में 700 रुपये बचेंगे. हम हरियाणा की महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये देंगे... हम हरियाणा के किसानों को एमएसपी देंगे.'
हरियाणा के सोनीपत में राहुल गांधी की रैली
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोनीपत में 'हरियाणा विजय संकल्प यात्रा' को संबोधित करते हुए कहा, 'क्या आप सभी जानते हैं कि अग्निवीर (योजना) क्या है? मैं आपको बताता हूं. यह भारतीय सैनिकों से पेंशन, कैंटीन और शहीद का दर्जा छीनने का एक तरीका है. पहले सरकारी कंपनियां हुआ करती थीं, हालाँकि, अब सबका निजीकरण हो चुका है. इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय रक्षा बजट को अडानी डिफेंस को देना था.'
मुझे सोनम वांगचुक से नहीं मिलने दिया गया: आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, '...सोनम वांगचुक और लद्दाख के लोग, जो कल, 2 अक्टूबर को बापू की समाधि पर दर्शन करने जा रहे थे, उनको गिरफ्तार कर लिया गया...उन्होंने मुझे सोनम वांगचुक से मिलने नहीं दिया. यह भाजपा की तानाशाही है. हम सोनम वांगचुक जी का पूरा समर्थन करते हैं...लद्दाख में LG राज खत्म होना चाहिए...हम उनकी गिरफ्तारी की घोर निंदा करते हैं और हम लद्दाख के लोगों की मांग के साथ हैं कि LG राज खत्म होना चाहिए...'
'जमैका-भारत द्विपक्षीय संबंधों में नए चरण की शुरुआत'
दिल्ली: जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने कहा, 'जमैका हमारी स्वतंत्रता के बाद से भारत के साथ मजबूत भाईचारे के संबंधों को महत्व देता है... लगभग दो शताब्दियों से, भारतीयों ने जमैका में अपनी पहचान बनाई है, स्वास्थ्य, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में हमारे देश के विकास में योगदान दिया है... हम 1845 में पहले भारतीयों के आगमन की याद में हर साल 10 मई को भारतीय विरासत दिवस मनाते हैं... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत ही उपयोगी बातचीत के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आज जमैका-भारत द्विपक्षीय संबंधों में एक नए चरण की शुरुआत हुई है. हमारी चर्चाओं में स्वास्थ्य, कृषि, डिजिटल बदलाव, फिल्म, शिक्षा, खेल, पर्यटन और कई अन्य विषयों सहित आपसी हित के कई मुद्दें शामिल रहे...'
PM मोदी से मिले जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस
दिल्ली: जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारत और जमैका के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं जमैका के प्रधानमंत्री होलनेस और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करता हूं... प्रधानमंत्री होलनेस भारत के लंबे समय से मित्र रहे हैं. मुझे उनसे कई बार मिलने का अवसर मिला है और हर बार मैंने भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को महसूस किया है. मुझे विश्वास है कि उनकी यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ पूरे कैरेबियाई क्षेत्र के साथ हमारे जुड़ाव को नई ऊर्जा देगी. भारत और जमैका के संबंध हमारे साझा इतिहास, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं. चार सी हमारे संबंधों की विशेषता हैं, संस्कृति, क्रिकेट, राष्ट्रमंडल और कैरीकॉम(कैरेबियन समुदाय). भारत और जमैका के बीच व्यापार और निवेश बढ़ रहा है. भारत हमेशा जमैका की विकास यात्रा में एक विश्वसनीय और प्रतिबद्ध विकास भागीदार रहा है...'
नासिक कोर्ट ने राहुल गांधी को किया तलब
नासिक अदालत ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब किया. राहुल को हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने संबंधी मानहानि मामले में पेश होने को कहा गया है.
गोविंदा के पैर के अंगूठे में लगी थी गोली, भाई ने बताया
मुंबई: अभिनेता गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने कहा, 'सब (गोली निकाल ली गई है) कुछ हो गया है. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम के लिए कहा है लेकिन गोविंदा चाहते हैं अगर सब ठीक रहे तो वे आज शाम ही घर चले जाएं. गोली पैर के अंगूठे में लगी थी, वे जाने से पहले रिवॉल्वर चेक कर रहे थे तभी रिवॉल्वर हाथ से गिर गया और गोली चल गई. वे ठीक हो रहे हैं. मैं उनके चाहने वालों को धन्यवाद करता हूं... वे 1-2 दिन यहां रहेंगे, सभी लोग मेरे भाई को प्यार करते हैं और सभी ने उनके तबियत की जानकारी ली है...'
जापान की संसद ने शिगेरु इशिबा को प्रधानमंत्री चुना
जापान की संसद ने सत्तारूढ़ ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ के प्रमुख शिगेरु इशिबा को औपचारिक रूप से देश का नया प्रधानमंत्री चुना. इशिबा को शुक्रवार को ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ का नेता चुना गया था, ताकि वह फुमियो किशिदा की जगह ले सकें. फुमियो किशिदा के मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इशिबा के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार ग्रहण करने का रास्ता साफ हो गया था. इशिबा मंगलवार को बाद में अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे. (भाषा)
PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके 79वें जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि समाज सेवा और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान के लिए उनका व्यापक रूप से सम्मान किया जाता है. कोविंद 2017 से 2022 के बीच भारत के राष्ट्रपति थे. मोदी ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा, 'पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. समाज के प्रति उनकी सेवा और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान के लिए उनका व्यापक रूप से सम्मान किया जाता है.' उन्होंने कहा, 'विभिन्न विषयों में उनकी समझ भी बहुत समृद्ध है. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.'
लोगों को सड़क पर देखना सुखद नही: SC
'बुलडोजर जस्टिस' से जुड़े मामलों पर सुनवाई के दौरान जस्टिस केवी विश्वनाथन ने कहा, 'चाहे वह अनधिकृत निर्माण ही क्यों न हो, लोगों को सड़क पर देखना सुखद दृश्य नहीं है. उन्हें इस तरह देखकर क्या खुशी होती है? यदि उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के लिए समय दिया जाता है, तो कुछ भी नहीं खोता है, कुछ मामलों में नगर निकाय ऐसा करते हैं.'
हम अवैध निर्माण के खिलाफ, 'बुलडोजर जस्टिस' पर SC में सुनवाई
एसजी तुषार मेहता ने कहा कि यूपी ने रास्ता दिखाया है, इसपर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या आपराधिक आरोप लगाना एक आधार हो सकता है? एसजी ने कहा कि 'नहीं, बिल्कुल नहीं. बलात्कार या आतंकवाद जैसे जघन्य अपराधों के लिए भी नहीं.' मेहता ने कहा कि मेरी चिंता यह है कि अदालत कुछ मामलों के आधार पर दिशानिर्देश जारी कर रही है जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन दिशानिर्देश पूरे देश पर लागू होंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं और हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे, चाहे वे किसी भी धर्म या समुदाय के हों. बेशक, अतिक्रमण के लिए हमने कहा है... अगर यह सार्वजनिक सड़क या फुटपाथ या जल निकाय या रेलवे लाइन क्षेत्र पर है, तो हमने स्पष्ट कर दिया है. हम नहीं चाहते... अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है, चाहे वह गुरुद्वारा हो या दरगाह या मंदिर, यह सार्वजनिक बाधा नहीं बन सकती.
बुलडोजर जस्टिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट उस मामले पर सुनवाई कर रहा है जिसमें उसने कहा था कि वह बुलडोजर से ध्वस्तीकरण और अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए दिशानिर्देश जारी करेगा. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश की ओर से पेश हो रहे हैं.
सोनम वांगचुक से मिलने बवाना थाने जाएंगी सीएम आतिशी
दिल्ली की सीएम आतिशी ने X पर पोस्ट किया, 'मैं आज दोपहर 1 बजे सोनम वांगचुक से मिलने बवाना पुलिस स्टेशन जाऊंगी. सोनम वांगचुक और हमारे 150 लद्दाखी भाई-बहन शांतिपूर्वक दिल्ली आ रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोक लिया है. उन्हें कल रात से बवाना थाने में कैद कर रखा है.'
सोनम वांगचुक और हमारे 150 लद्दाखी भाई-बहन शांतिपूर्ण तरीक़े से दिल्ली आ रहे थे। उनको पुलिस ने रोक लिया है। कल रात से बवाना थाने में क़ैद हैं।
क्या लद्दाख के लोकतांत्रिक अधिकार माँगना ग़लत है? क्या 2 अक्तूबर को सत्याग्रहियों का गांधी समाधि जाना ग़लत है?
सोनम वांगचुक जी को रोकना… https://t.co/Nr9LVoiM7a
— Atishi (@AtishiAAP) October 1, 2024
ZEE NEWS EXCLUSIVE: गोली लगने के बाद गोविंदा ने क्या कहा
अभिनेता गोविंदा ने ZEE NEWS से खास बातचीत में बताया कि वे ठीक हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है और अब वे ठीक महसूस कर रहे हैं. गोविंदा आज सुबह पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे. वह सुबह रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, जब हादसा हुआ. गोविंदा ने फोन पर ZEE NEWS से कहा, 'नमस्कार! आप सब लोगों के आशीर्वाद और बाबा का आशीर्वाद... और गुरु की कृपा की वजह से... जो गोली लगी थी, वो निकाल दी गई है. मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टर्स का.'
गोविंदा को गोली कैसे लगी?
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने ANI को बताया, 'अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. वे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी. डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है. वे अभी अस्पताल में हैं.'
Breaking News: एक्टर गोविंदा को गोली लगी
हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता गोविंदा गोली लगने से घायल हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा मुंबई स्थित घर में अपनी निजी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे. तभी अचानक गोली चल गई. गोली उनके पैर में लगी है.
'ममता सरकार का अप्रोच पॉजिटिव नहीं'
आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों में से एक अनिकेत महतो ने PTI से कहा, 'हमें सुरक्षा की हमारी मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई सकारात्मक रुख नजर नहीं आ रहा है. आज (प्रदर्शन का) 52वां दिन है और हम पर अभी भी हमले हो रहे हैं तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठकों के दौरान किए गए अन्य वादों को पूरा करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. मौजूदा स्थिति में हमारे पास आज से पूर्ण रूप से काम बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.'
रजनीकांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत स्थिर
जाने-माने अभिनेता रजनीकांत को सोमवार देर रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 73 वर्षीय रजनीकांत का मंगलवार को संभवत: कोई पूर्व निर्धारित उपचार (इलेक्टिव प्रोसीजर) होना है और उनकी हालत स्थिर है. रजनीकांत के परिवार या अस्पताल की ओर से इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. (भाषा)
बिहार: स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद का धरना
बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ लगाए जाने के खिलाफ विपक्ष राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मोर्चा खोल दिया है. पार्टी आज पटना सहित राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना देगी. इसमें RJD के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं शामिल होंगे.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण, J&K के वोटर्स से पीएम मोदी की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, 'आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीसरे और आखिरी दौर की वोटिंग है. मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे आगे आएं और लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए अपना वोट डालें. मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के साथ-साथ नारीशक्ति भी बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेंगी.'
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2024
लद्दाख से आए जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक सहित 120 लोगों को हिरासत में लिया
लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च करने वाले जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक सहित लद्दाख के करीब 120 लोगों को दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमा पर हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार वांगचुक समेत हिरासत में लिए गए लोगों को अलीपुर और शहर की सीमा से लगे अन्य पुलिस थानों में ले जाया गया है पुलिस अधिकारी ने बताया कि वांगचुक और अन्य लोग सीमा पर रात बिताना चाहते थे. दिल्ली में निषेधाज्ञा लागू होने के कारण उन्हें पहले वापस जाने के लिए कहा गया, लेकिन जब वे नहीं रुके तो सीमा पर पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने वांगचुक समेत करीब 120 लोगों को हिरासत में ले लिया. (भाषा)
एक अक्टूबर से बदलने वाले हैं ये नियम
एक अक्टूबर से कई नियमों में बदलाव होने वाला है. एक अक्टूबर से सुकन्या समृद्धि योजना, आधार कार्ड, सीएनजी-पीएनजी के दाम, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और एलपीजी की कीमतों में बड़ा बदलाव होने वाला है.
सुकन्या समृद्धि योजना: सुकन्या समृद्धि योजना में एक अक्टूबर से बेटियों के कानूनी अभिभावक ही, उनके खातों का संचालन कर सकेंगे. नए नियम के मुताबिक, अगर किसी शख्स द्वारा बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोला गया है और वह कानूनी तौर पर उसका अभिभावक नहीं है, ऐसे में उन्हें यह अकाउंट बेटी के कानूनी अभिभावक या माता-पिता को ट्रांसफर करना होगा.
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड: एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड में भी एक अक्टूबर से नए नियम लागू होंगे. अगर आप एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड चलाते हैं, तो स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर एप्पल के प्रोडक्ट के लिए रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम करने की सीमा निर्धारित कर दी गई है, इससे कार्डधारक महीने में केवल एक बार ही इन रिवार्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल कर पाएंगे.
आधार कार्ड: एक अक्टूबर, 2024 से पैन-आधार से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाला है. पैन अलॉटमेंट के लिए आवेदन फॉर्म और इनकम टैक्स रिटर्न में आधार एनरोलमेंट आईडी का उल्लेख नहीं किया जा सकेगा. सरकार ने डुप्लीकेशन को रोकने के लिए यह कदम उठाया है.
एलपीजी: एक अक्टूबर 2024 से एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी होगी. सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को इसकी कीमतों में बदलाव करती है. इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है.
सीएनजी-पीएनजी: एक अक्टूबर से तेल कंपनियां एयर टर्बाइन फ्यूल और सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं. नए रेट मंगलवार सुबह छह बजे से जारी हो सकते हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.