Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया, कारोबार, मनोरंजन, खेल जगत की हर हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
Trending Photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीईसी की बैठक के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP headquarters for CEC meeting on #JharkhandElection2024 pic.twitter.com/G1N3KRJ44X
— ANI (@ANI) October 15, 2024
बहराइच साम्प्रदायिक बवाल: 50 उपद्रवी गिरफ्तार, हालात तनावपूर्ण
बहराइच से बड़ी ख़बर सामने आई है, जहां महसी के महराजगंज इलाके में हुए साम्प्रदायिक बवाल के मामले में पुलिस ने अब तक 50 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन घटना के मुख्य नामजद आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार हैं. इस बवाल की शुरुआत मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई, जिसमें एक व्यक्ति की जान भी गई है. घटना के बाद जिले के कई इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी की वारदातें सामने आई हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ADG एल ओ अभिताभ यश ने कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली है, और DIG तथा ADG मौके पर कैम्प कर रहे हैं. जिला अधिकारी (DM) पूरी शिद्दत के साथ माहौल को शांत कराने के प्रयासों में जुटे हैं. स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है, और पुलिस बल इलाके में गश्त कर रहा है. स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है, और प्रशासनिक अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं. इस बीच, पुलिस और प्रशासन की टीम स्थिति को सामान्य करने के लिए लगातार प्रयासरत है.
असम: उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प
असम के नगांव जिले के रूपाहीहाट में कांग्रेस द्वारा मंगलवार को एक बाइक रैली निकाले जाने के बाद विपक्षी दल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कांग्रेस ने धुबरी से पार्टी सांसद रकीबुल हुसैन के निर्वाचित होने के बाद खाली हुई सामगुरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए रैली निकाली थी. इस रैली में पड़ोसी जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया था. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जब रूपाहीहाट से पार्टी कार्यकर्ताओं का एक समूह रैली में हिस्सा लेने के लिए जा रहा था तभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की और उनकी बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टर और बैनर फाड़ दिए. सत्तारूढ़ और विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प कुछ लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पा लिया गया.
पुडुचेरी में 16 अक्टूबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे
पुडुचेरी सरकार ने मंगलवार को कहा कि पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में सभी स्कूल और कॉलेज बुधवार को बंद रहेंगे क्योंकि मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है. गृह मंत्री ए नम्मशिवायम ने कहा कि सभी निजी संस्थान और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल कल भी बंद रहेंगे. भारी बारिश के मद्देनजर दोनों क्षेत्रों के स्कूल और कॉलेज मंगलवार को बंद कर दिए गए थे. उपराज्यपाल के कैलाशनाथन ने केंद्र शासित प्रदेश में बारिश के चलते सरकारी तंत्र द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों को तेज करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी.
बम की धमकी के बाद एअर इंडिया की दिल्ली-शिकागो उड़ान को कनाडा की ओर मोड़ा गया
दिल्ली से शिकागो जा रहे एअर इंडिया के एक विमान को मंगलवार को बम की धमकी के बाद कनाडा के एक हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया. एअरलाइन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एअरलाइन ने एक बयान में कहा कि 15 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान संख्या एआई 127 ऑनलाइन पोस्ट की गई सुरक्षा धमकी के बाद एहतियात के तौर पर कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर उतर गई है. बयान में कहा गया, ‘‘निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है. एअर इंडिया ने यात्रा फिर से शुरू होने तक यात्रियों की सहायता के लिए हवाई अड्डे पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है.’’ अधिकारी ने बताया कि इस उड़ान में बम रखे होने की धमकी मिली थी. सोमवार को बम की धमकी के बाद मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की एक उड़ान को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया. मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गहन जांच की गई और विमान के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
भारत पर प्रतिबंध की संभावना के सवाल पर कनाडा की विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘सभी विकल्प विचाराधीन हैं’’
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने एक खालिस्तान समर्थक नेता की हत्या को लेकर पैदा राजनयिक विवाद के बाद भारत के खिलाफ प्रतिबंधों की संभावना के सवाल पर कहा कि ‘‘सभी विकल्प विचाराधीन हैं.’’ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को भारत सरकार पर कनाडाई नागरिकों को निशाना बनाने वाली आपराधिक गतिविधियों का समर्थन करने का आरोप लगाया, जिसके बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत ने सोमवार को छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया और ओटावा से अपने उच्चायुक्त और पांच अन्य राजनयिकों को वापस बुला लिया. हालांकि, कनाडा ने कहा कि भारतीय राजनयिकों को निष्कासित कर दिया गया है.
चाहे 84 का हो जाऊं या 90 का, महाराष्ट्र को पटरी पर लाने तक यह बूढ़ा रुकेगा नहीं : शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह महाराष्ट्र को ‘‘सही रास्ते’’ पर लाने तक आराम से नहीं बैठेंगे चाहे वह कितने ही बूढ़े क्यों न हो जाएं. पवार ने महाराष्ट्र में सातारा जिले के फलटण में सोमवार को कहा कि चाहे 84 वर्ष का हो जाऊं या 90, यह बूढ़ा आदमी नहीं रुकेगा. वह राकांपा नेता रामराजे नाइक निंबालकर के भाई संजीव राजे नाइक निंबालकर और फलटण के विधायक दीपक चह्वाण को राकांपा (एसपी) में शामिल करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के कुछ युवा सदस्यों को उनकी तस्वीरों वाले बैनर लिए देखा था. राकांपा (एसपी) अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उन बैनर पर मुझे 84 साल का बूढ़ा आदमी बताया गया था. लेकिन आप चिंता मत करिए क्योंकि चाहे 84 का हो जाऊं या 90 का, यह बूढ़ा आदमी रुकेगा नहीं. यह बूढ़ा आदमी राज्य को सही रास्ते पर लाने तक रुकेगा नहीं और मुझे आपकी मदद मिलने का भरोसा है.’’
हम एससीओ प्रारूप में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं : भारत ने जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा से पहले कहा
भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर के पाकिस्तान पहुंचने से कुछ घंटे पहले मंगलवार को कहा कि वह इस प्रभावशाली क्षेत्रीय समूह के विभिन्न तंत्रों से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है. भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव के बीच करीब एक दशक में किसी भारतीय विदेश मंत्री की पड़ोसी देश की यह पहली यात्रा है. पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को एससीओ शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) की दो दिवसीय बैठक की मेजबानी कर रहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘एससीओ सीएचजी बैठक हर वर्ष आयोजित की जाती है और इसमें संगठन के व्यापार एवं आर्थिक एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किया जाता है.’’ उसने नयी दिल्ली में एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘विदेश मंत्री एस. जयशंकर बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारत एससीओ रूपरेखा के भीतर विभिन्न तंत्रों और पहल समेत एससीओ प्रारूप में सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है.’’
कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले की जांच अत्यंत गंभीरता से जारी है: सीबीआई
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को उच्चतम न्यायलय को सूचित किया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या मामले की जांच ‘‘अत्यंत गंभीरता’’ के साथ जारी है. सीबीआई की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला तथा न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ के समक्ष एजेंसी की पांचवीं वस्तु-स्थिति रिपोर्ट पेश की. मेहता ने पीठ से कहा, ‘‘मामले में बेहद गंभीरता से जांच जारी है. मामले में आरोपी संजय रॉय के खिलाफ सात अक्टूबर को आरोपपत्र दायर किया गया था और सियालदह अदालत ने संज्ञान लिया है.’’
विपक्षी सांसदों ने बिरला को लिखा पत्र, वक्फ विधेयक संबंधी बैठक में नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया
विपक्ष के कई सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार कर रही संसद की संयुक्त समिति की बैठक में ‘‘संसदीय आचार संहिता का घोर उल्लंघन’’ हुआ है. यह पत्र कर्नाटक राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनवर मणिप्पाडी के वक्तव्य पर कई विपक्षी सांसदों द्वारा समिति की बैठक का बहिष्कार करने के एक दिन बाद आया है. मणिप्पाडी ने वक्फ संपत्तियों के कथित गबन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और के रहमान खान सहित कई विपक्षी नेताओं का नाम लिया था.
भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो के आरोपों को खारिज किया
भारत ने मंगलवार को कनाडा द्वारा अपने देश में आपराधिक गिरोहों से भारतीय एजेंटों को जोड़ने के प्रयासों को खारिज कर दिया. इसके साथ ही आधिकारिक सूत्रों ने कनाडा के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि उसने निज्जर मामले में भारत के साथ साक्ष्य साझा किए हैं. सूत्रों ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि भारत उनके देश में कनाडाई नागरिकों को निशाना बनाकर गुप्त अभियान चलाने सहित विभिन्न गतिविधियों में शामिल है. भारत और कनाडा के संबंध सोमवार को उस समय और खराब हो गए जब भारत ने छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया और सिख चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच से राजदूत को जोड़ने के कनाडा के आरोपों को खारिज करने के बाद वहां से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने की घोषणा की.
प्रदूषण को लेकर दिल्ली सीएम की हाई लेवल मीटिंग
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली सचिवालय में राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी मौजूद रहे.
#WATCH | Delhi CM Atishi chairs a high-level meeting with officials regarding the pollution situation in the national capital, at the Delhi Secretariat.
Environment Minister Gopal Rai is also present.
(Source: CMO) pic.twitter.com/4AVtBihcvO
— ANI (@ANI) October 15, 2024
बहराइच हिंसा के शिकार युवक के परिजनों से मिले सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट किया, 'जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की. दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.'
जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की।
दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना @UPGovt की शीर्ष… pic.twitter.com/gXMvLfcP0D
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 15, 2024
केवल 40 प्रतिशत दिव्यांगता छात्र को एमबीबीएस में दाखिल से नहीं रोकती : SC
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि केवल 40 प्रतिशत दिव्यांगता का तय मानक किसी को मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने से नहीं रोकता, जब तक कि विशेषज्ञ की रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख न हो कि अभ्यर्थी एमबीबीएस करने में असमर्थ है. न्यायामूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने अपने 18 सितंबर के आदेश के लिए विस्तृत कारण बताए. इस आदेश में न्यायालय ने एक उम्मीदवार को एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की अनुमति दी थी क्योंकि मेडिकल बोर्ड ने कहा था कि वह बिना किसी बाधा के मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने में समर्थ है. पीठ ने कहा कि दिव्यांग उम्मीदवार की एमबीबीएस पाठ्यक्रम में पढ़ाई करने की क्षमता की जांच विकलांगता मूल्यांकन बोर्ड द्वारा की जानी चाहिए.
SC ने कहा, 'केवल निर्धारित मानक की दिव्यांगता होने के आधार पर अभ्यर्थी को एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए पात्रता के अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा. अभ्यर्थी की दिव्यांगता का आकलन करने वाले विकलांगता बोर्ड को सकारात्मक रूप से यह दर्ज करना होगा कि अभ्यर्थी की दिव्यांगता पाठ्यक्रम की पढ़ाई में अभ्यर्थी के लिए बाधा बनेगी या नहीं.' ’ शीर्ष अदालत ने कहा कि विकलांगता बोर्ड को यह भी बताना चाहिए कि क्या वह इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि उम्मीदवार पाठ्यक्रम में पढ़ाई के लिए असमर्थ है. अगर ऐसा है तो उसे कारण बताना चाहिए. (भाषा)
अमेरिका से 'प्रीडेटर' खरीदने की डील पक्की
भारत ने अमेरिका के साथ लंबी अवधि के 31 ‘प्रीडेटर’ ड्रोन खरीदने संबंधी समझौते को अंतिम रूप दिया. एक अधिकारी के मुताबिक भारत, सरकार-से-सरकार ढांचे के तहत प्रमुख अमेरिकी रक्षा और विविध प्रौद्योगिकी कंपनी ‘जनरल एटॉमिक्स’ से 31 ‘प्रीडेटर’ ड्रोन खरीदेगा.
बहराइच हिंसा: मृतक के परिजनों से मिले सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान पथराव हुआ. इसके बाद हुई फायरिंग में गोली लगने से रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी. रामगोपाल मिश्रा के परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर मिलने के लिए बुलाया था. परिवार के सदस्य लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले.
#WATCH | Family members of the deceased of the Bahraich incident meet Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, in Lucknow. pic.twitter.com/wwhZQMmO0R
— ANI (@ANI) October 15, 2024
वक्फ बिल पर JPC मीटिंग से विपक्ष का वॉकआउट
दिल्ली: संसद की संयुक्त समिति की बैठक जारी है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने समिति के सामने प्रेजेंटेशन दिया. इस बीच, बैठक से विपक्षी दलों के कई सांसदों ने भाजपा सदस्य पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए वॉकआउट किया.
#WATCH दिल्ली: वक्फ बिल पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक से विपक्षी नेताओं ने वॉकआउट किया। pic.twitter.com/tK7H4MVVJ5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2024
महाराष्ट्र की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी MVA
मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, 'सीट बंटवारे की बैठक अभी पूरी तरह से पूरी नहीं की गई है. 288 सीटों पर महा विकास अघाड़ी चुनाव लड़ेगी. चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है...' सात MLC नियुक्त किए जाने पर उन्होंने कहा, 'यह चुनावी जुमला है. किस प्रकार संवैधानिक व्यवस्था से बेइमानी की जाती है भाजपा यह पूरे देश को सिखा रही है. जब वे सुप्रीम कोर्ट की भी नहीं सुन रहे है तो यह दर्शाता है कि पावर का दुरुपयोग करना भाजपा का काम है...'
पूरी तरह 'मेड इन इंडिया' फोन बनाने का लक्ष्य: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '2014 में भारत में केवल दो मोबाइल विनिर्माण इकाइयां थीं और आज 200 से अधिक हैं. पहले हम ज्यादातर फोन विदेशों से आयात करते थे, आज हम भारत में पहले की तुलना में 6 गुना अधिक मोबाइल फोन का निर्माण कर रहे हैं. हम एक मोबाइल निर्यातक देश के रूप में जाने जाते हैं और हम यहीं नहीं रुके हैं, अब हम दुनिया को चिप्स से लेकर तैयार उत्पाद तक पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया फोन उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं. हम भारत में सेमीकंडक्टर में भी भारी निवेश कर रहे हैं.'
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई पुलिस ने बहराइच से दो लोगों को हिरासत में लिया
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच करते-करते मुंबई पुलिस यूपी के बहराइच पहुंच गई है. पुलिस ने मंगलवार को हत्यारोपी धर्मराज कश्यप के दो रिश्तेदारों हरीश और अनुराग कश्यप को हिरासत में लिया है.
SC का पंजाब पंचायत चुनावों के लिए जारी मतदान पर रोक लगाने से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में जारी पंचायत चुनावों पर रोक लगाने से मंगलवार को इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि अगर अदालतें मतदान वाले दिन चुनावों पर रोक लगाना शुरू करती हैं तो 'अराजकता' पैदा हो जाएगी. राज्य में मंगलवार सुबह आठ बजे पंचायत चुनावों के लिए मतदान शुरू हुआ है. प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, 'अगर मतदान आज आरंभ हो गया है तो हम इस स्तर पर हस्तक्षेप कैसे कर सकते हैं? संभवत: उच्च न्यायालय को इसकी गंभीरता का एहसास हुआ होगा और उसने चुनावों पर रोक हटा ली.' सीजेआई ने कहा, 'अगर हम मतदान वाले दिन ही मतदान पर रोक लगाते हैं तो अराजकता पैदा हो जाएगी.'
'टेलीकॉम टेक्नोलॉजी में अगुआ है भारत'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज भारत टेलीकॉम और उससे जुड़े तकनीक के मामले में दुनिया के सबसे हैपनिंग देशों में से एक है. भारत में जहां 120 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ता हैं, 95 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं, जहां दुनिया के 40% से अधिक वास्तविक समय में डिजिटल ट्रांसेक्शन होते हैं, जहां डिजिटल कनेक्टिविटी को अंतिम-मील वितरण प्रभावी उपकरण के रूप में दिखाया गया है, वहां पर चर्चा वैश्विक दूरसंचार की स्थिति और भविष्य पर चर्चा वैश्विक गुड का माध्यम बनेगा.'
प्रदूषण; दिल्ली सरकार ने बुलाई हाई लेवल बैठक
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में धीरे-धीरे प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और स्थिति खराब हो रही है. एक्यूआई खतरे के निशान के पार पहुंच गया है. नोएडा ग्रेटर, नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर एक्यूआई 300 के आंकड़े को पार कर चुका है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज एक हाई लेवल बैठक बुलाई है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने यह हाई लेवल बैठक बुलाई है जिसमें सभी विभाग के अधिकारी और मंत्री शामिल होंगे. इसके साथ ही दिल्ली समय पूरे एनसीआर में ग्रैप का पहला चरण लागू कर दिया गया है जो आज मंगलवार सुबह 8 बजे से प्रभावी हो जाएगा. (IANS)
WTSA 2024: पीएम मोदी ने की शिरकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ - विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली (डब्ल्यूटीएसए) 2024 में प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi attends International Telecommunication Union - World Telecommunication Standardization Assembly (WTSA) 2024 at Bharat Mandapam in New Delhi
(Source: DD News) pic.twitter.com/l8Dfdg7hgC
— ANI (@ANI) October 15, 2024
'थूक जिहाद' पर अध्यादेश लाने की तैयारी में यूपी-उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की बीजेपी सरकारें 'थूक जिहाद' के मसले पर अध्यादेश लाने की तैयारी में हैं. सूत्रों के मुताबिक, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है. जल्द ही, एक अध्यादेश लाकर ऐसी घटनाओं को अपराध के दायरे में लाया जा सकता है.
PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने कहा कि उनका ‘विजन और चिंतन’ विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देश के बहुत काम आने वाला है. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. उनका विजन और चिंतन विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देश के बहुत काम आने वाला है.' कलाम 2002 से 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे.
सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उनका विजन और चिंतन विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देश के बहुत काम आने वाला है। pic.twitter.com/g36gwh94Y9
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2024
बहराइच हिंसा: मायावती का योगी सरकार पर हमला
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बहराइच की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी निभाई गयी होती तो बहराइच की घटना कभी भी घटित नहीं होती. बसपा मुखिया मायावती ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि यूपी के बहराइच जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति का खराब होकर काबू से बाहर हो जाना चिंताजनक है. ऐसे हालात के लिए शासन-प्रशासन की नीयत व नीति पक्षपाती नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होना चाहिए ताकि संबंधित मामला गंभीर न हो और यहां शान्ति व्यवस्था की स्थिति बनी रहे. उन्होंने आगे लिखा कि त्योहार कोई भी व किसी मजहब का हो, शान्ति व्यवस्था सरकार की पहली जिम्मेदारी है. ऐसे अवसर पर विशेष प्रबंध जरूरी हैं. यदि ऐसी जिम्मेदारी निभाई गई होती तो बहराइच की घटना कभी भी घटित नहीं होती. सरकार हर हाल में अमन-चैन व लोगों के जान-माल व मजहब की सुरक्षा सुनिश्चित करे.
एक साथ चुनाव क्यों नहीं कराए? कांग्रेस ने पूछा
झारखंड विधानसभा चुनावों की आज घोषणा होने पर झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा, 'चुनाव आयोग का सम्मान करते हुए हम कहना चाहते हैं कि जब चुनाव आयोग कोई फैसला लेता है तो वह कटघरे में क्यों खड़ा होता है। झारखंड की ड्यू डेट 6 जनवरी है तो उससे पहले इसे कराएं। आप महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराना चाहते हैं। जब हरियाणा में चुनाव की तारीख 3 नवंबर और महाराष्ट्र में 26 नवंबर थी तो आपने दोनों चुनाव एक साथ क्यों नहीं कराए? जब आप हमारी बातों को अनसुना करते हैं तो हमें लगता है कि आप राजनीति या किसी पार्टी विशेष से प्रेरित होकर इस तरह की घोषणाएं कर रहे हैं, इसके बावजूद हम चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर तैयार हैं...'
बीजेपी को कैसे पता चला आज चुनाव की घोषणा होगी? JMM का सवाल
चुनाव आयोग के झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने पर JMM नेता मनोज पांडे ने कहा, 'हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं...लेकिन आज चुनाव की घोषणा होने वाली है और इसकी जानकारी बीजेपी के नेताओं को कल ही हो गया था. ये बहुत गंभीर विषय है क्या बीजेपी नेताओं के इशारे पर चुनाव आयोग काम करता है? हिमंत बिस्वा सरमा कल अपने एक बयान में बोल गए कि आज चुनाव की घोषणा होने वाली है. किसी आयोग को इस कदर कठपुतली बनाकर रखना ये गंभीर बात है.'
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभाओं के चुनाव की घोषणा आज
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभाओं के लिए 2024 के आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. ECI आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
पंजाब: ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी
पंजाब में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ग्राम पंचायत चुनाव हो रहे हैं. सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतपेटियों के माध्यम से हो रहा है. मतों की गणना आज शाम से मतदान केंद्र पर की जाएगी. राज्य में 13,000 से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 19,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
#WATCH | Voting underway for the Punjab gram panchayat elections; visuals from a polling centre in Sri Muktsar Sahib
Voting for sarpanch and panch posts is taking place through ballot boxes from 8 am to 4 pm. pic.twitter.com/fAwJXGS9CL
— ANI (@ANI) October 15, 2024
दिल्ली: मरीज के पैर से तीन किलो का ट्यूमर निकाला गया
पैर में तीन किलो के ट्यूमर के कारण लगभग छह महीने से बिस्तर तक सीमित 64 वर्षीय व्यक्ति अब एक निजी अस्पताल में सफल सर्जरी के बाद चलने में सक्षम है. राजीव गांधी कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र (RGCIRC) में स्टेज-2 सॉफ्ट टिशू कैंसर- लिपोसारकोमा से पीड़ित एक मरीज की सात घंटे की सर्जरी के बाद ट्यूमर को निकाला गया. ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. हिमांशु रोहेला और राजन अरोड़ा ने सर्जरी करने वाली टीम का नेतृत्व किया. उन्होंने बताया कि मरीज को पूर्व में अस्पताल में इसलिए लाया गया था क्योंकि उसे कहीं और पैर कटाने की सलाह दी गई थी.
Bahraich News: लखनऊ में पीड़ित परिवार से मिलेंगे योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से मंगलवार को लखनऊ में मुलाकात करेंगे. बहराइच जिले के महसी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश्वर सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी. सिंह ने बताया कि योगी ने बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों और लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
पुलिस के अनुसार, बहराइच में महसी तहसील के मंसूर गांव में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए पथराव और गोलीबारी में राम गोपाल मिश्रा (22) की मौत हो गई थी. मामले में हरदी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुरेश कुमार वर्मा और संबंधित पुलिस चौकी प्रभारी को रविवार रात निलंबित कर दिया गया.
भारत-कनाडा विवाद: ट्रूडो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?
ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, '...आप में से कई लोग नाराज, परेशान और भयभीत हैं, मैं समझता हूं. ऐसा नहीं होना चाहिए. कनाडा-भारत का लोगों के बीच आपसी संबंधों, व्यापार और कारोबार में निहित एक लंबा इतिहास है लेकिन हम अभी जो देख रहे हैं, उसे सहन नहीं कर सकते. कनाडा भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का पूरा सम्मान करता है और हम उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार भी कनाडा के लिए ऐसा ही करेगी. प्रधानमंत्री के तौर पर यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उन लोगों को आश्वस्त करूं जो महसूस कर रहे हैं कि सुरक्षा के साथ समझौता किया गया है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कार्रवाई करना मेरी जिम्मेदारी है...'
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.