Coronavirus Live Update Of 23 December 2022: चीन (China) के बाद भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के सब वेरिएंट BF.7 का खतरा बढ़ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है. कोरोना वायरस से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
Trending Photos
Coronavirus Update India: कोरोना वायरस (Coronavirus) पर आज दोपहर स्वास्थ्य मंत्रालय की अहम बैठक होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करेंगे. कोरोना वायरस पर प्रधानमंत्री मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की. पीएम ने जीनोम सीक्वेसिंग पर जोर दिया और टेस्टिंग बढ़ाने पर फोकस रखने को कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर हुई समीक्षा बैठक में 4-T का मंत्र दिया. 4-T का मतलब टेस्टिंग, ट्रेसिंग, टीकाकरण और ट्रीटमेंट है. चीन में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. हालात बेकाबू हैं, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल मानने की अपील की साथ ही लोगों को भीड़ में मास्क पहनने की भी नसीहत दी है.
चीन में कोरोना विस्फोट के बाद भारत में बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. कोरोना को लेकर सरकार की चेतावनी के बाद गुरुवार शाम तक 12 हजार लोगों ने बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया. वहीं, गुरुवार को करीब 50 हजार लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई. 22 नवंबर के बाद एक दिन में बूस्टर डोज लेने वालों की ये सबसे बड़ी संख्या है. भारत में अब तक 95 करोड़ लोगों ने दोनों डोज ली हैं. वहीं, 22 करोड़ लोगों ने बूस्टर डोज भी ली है. हालांकि करीब 7 करोड़ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने टीके का एक ही डोज ली है. जान लें कि 24 दिसंबर से देश में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग शुरू होगी. विदेश से आने वाले 2% यात्रियों की टेस्टिंग होगी.