अपने 4 दिवसीय राजकीय दौरे पर अमेरिका गए पीएम नरेंद्र मोदी अब न्यूयार्क के बाद वाशिंगटन पहुंच गए हैं. जहां एयरपोर्ट पर झमाझम बारिश के बीच उनका स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने बारिश में भीगते हुए एयरपोर्ट पर गॉर्ड ऑफ ऑनर लिया. इस मौके पर दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन बजाई गई. जब यह धुन बजाई जा रही थी तो अमेरिकी सैनिक दोनों देशों का ध्वज संभाले हुए थे.
#WATCH | National anthems of India and the United States played at the Joint Base Andrews, as Prime Minister Narendra Modi arrives in Washington, DC. pic.twitter.com/mHbfODEJpM
पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में कहा कि दुनिया के सभी देशों के लोग यहां मौजूद हैं. 9 साल पहले हमने योग दिवस शुरू किया था. योग का मतलब सभी को एकजुट करना है. योग भारत से आया और ये पुरानी परंपरा है. इस पर किसी का कॉपी राइट नहीं है. ये सभी के लिए है. योग पूर्ण रूप से वैश्विक है. ये जिंदगी का हिस्सा है.
17:50 PM
ग्रैमी विजेता करेंगे पीएम मोदी के साथ योग
संगीतकार और ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने कहा, 'मैं यहां आकर बेहद उत्साहित हूं. हजारों लोग यहां पर आए हैं. मैं आज पीएम मोदी को फॉलो करूंगा और यहां योग करूंगा. इस बार यह वास्तव में बहुत बड़ा और अद्भुत होने वाला है.'
17:45 PM
UN मुख्यालय में पीएम मोदी करेंगे योग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग करेंगे. इस दौरान 180 देशों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होंगे. हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड टिफनी गेरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचे हैं. रिचर्ड टिफनी गेरे ने कहा, "अच्छा महसूस हो रहा है."
15:58 PM
इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
IndiGo's Delhi-Dehradun flight returns due to an engine glitch, lands safely
अमेरिका में भारतीय BOSS का जलवा, मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा USA
14:02 PM
Dipika Kakar ने दी गुडन्यूज, बनीं बेटे की मां... शादी के 5 साल बाद हुआ बच्चा देखिए पहली झलक
13:44 PM
Jack Dorsey के आरोपों का Elon Musk ने किया खंडन, 'दुनिया में लागू नहीं कर सकते US कानून'
13:22 PM
पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी में ग्रामीण की हत्या के बाद तनाव, स्थानीय लोगों ने की तोड़फोड़
13:22 PM
Wankhede केस से जुड़ी बड़ी खबर, Shahrukh Khan और Aryan Khan से CBI पूछताछ संभव
13:21 PM
2 घंटे की बारिश में पानी में डूबा गुरुग्राम, ना सड़क दिख रही ना गाड़ियां
13:21 PM
Uddhav Thackeray के करीबियों के कई ठिकानों पर ED की RAID, Covid Relief घोटाले का मामला
13:20 PM
अमेरिका में लगे मोदी-मोदी के नारे, मुरीद हुई कई दिग्गज हस्तियां
13:20 PM
Bhopal में पुलिस को खुली चुनौती, Bike पर की खतरनाक स्टंटबाजी
13:16 PM
तैयार है हिंदुस्तान! मोदी ने अमेरिका से चीन की उड़ाई धज्जियां
13:14 PM
सबसे बड़ा बिजनेसमैन मोदी का 'फैन', Tesla पर कर दिया बड़ा ऐलान!
11:42 AM
रिश्वत मामले में CBI शाहरुख-आर्यन से कर सकती है पूछताछ
समीर वानखेड़े केस में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है और बताया जा रहा है कि रिश्वत मामले में सीबीआई अभिनेता शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान से पूछताछ कर सकती है. बता दें कि ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े पर रिश्वत लेने का आरोप है.
09:39 AM
अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी नेताओं को लिखी चिट्ठी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटना में होने वाली विपक्षी दलों के बैठक से पहले विपक्षी नेताओं को चिट्ठी लिखी है और दिल्ली के अध्यादेश पर चर्चा की अपील है. केजरीवाल ने कहा है कि 23 जून को बिहार में विपक्षी पार्टियों की मीटिंग में अध्यादेश को संसद में हराने पर सबसे पहले चर्चा हो. दिल्ली का अध्यादेश एक प्रयोग है और यह सफल हुआ तो केंद्र सरकार गैर भाजपा राज्यों के लिए ऐसे ही अध्यादेश लाकर कंकरेंट लिस्ट के विषयों से राज्य सरकार का अधिकार छीन लेगी. अध्यादेश लागू होने पर दिल्ली से जनतंत्र खत्म होगा, केंद्र एलजी के माध्यम से सरकार चलाएगी, दिल्ली के बाद अन्य राज्यों से जनतंत्र खत्म किया जाएगा. वह दिन दूर नहीं जब पीएम 33 राज्यपालों और एलजी के माध्यम से सभी राज्य सरकारें चलाएंगे.
09:33 AM
PM Modi ने अमेरिका से दिया संदेश, 'वैश्विक आंदोलन बन गया है योग'
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.