Daily News Brief: चंडीगढ़ MMS कांड में शिमला से दो आरोपी गिरफ्तार, छात्रा पहले ही हो चुकी है अरेस्ट
Breaking News Latest Update of 18th September 2022: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Written ByZee News Desk|Last Updated: Sep 18, 2022, 11:42 PM IST
दिल्ली के पटेल नगर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब ताश खेल रहे दो गुट में झगड़ा हो गया. इसी दौरान 13 साल के नाबालिग ने 25 साल के शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है. पुलिस के मुताबिक रविवार शाम को 25 साल का अरुण अपने दोस्तों के साथ ताश खेल रहा था. इसी दौरान ताश खेलने पर आपस में झगड़ा हुआ और नाबालिग ने अपने पास रखे चाकू से अरुण को मार दिया. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. (रिपोर्ट-नीरज गौड़)
19:52 PM
जैकलीन को EOW ने किया तलब
दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए कल, 19 सितंबर को सुबह 11 बजे आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश होने के लिए तलब किया है.
Delhi Police has summoned actor Jacqueline Fernandez to appear before the Economic Offences Wing at 11am tomorrow, September 19th for questioning in the Sukesh Chandrashekhar money laundering case: EOW
दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगवानी की.
Defence Minister Rajnath Singh received by Sunjay Sudhir, Indian Ambassador to the UAE, at the Dubai International Airport, en route to Egypt for an official visit: Embassy of India, Abu Dhabi, United Arab Emirates pic.twitter.com/PT1BFtYwpv
भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित जापान-भारत समुद्री अभ्यास, JIMEX 22 का छठा संस्करण 17 सितंबर को संपन्न.
The sixth edition of the Japan-India Maritime Exercise, JIMEX 22 hosted by the Indian Navy concluded in the Bay of Bengal with the two sides bidding farewell to each other with a customary steam past on 17 September. pic.twitter.com/UMLykM3YPp
अमानतुल्ला के समर्थकों ने ACB अधिकारी के साथ की बदसलूकी
Four accused persons have been apprehended for obstructing the raiding party of ACB during the official discharge of their duty. Further investigation is in progress: Delhi Police https://t.co/rmEM8iNzO3
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर BJP ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूछा कि जेल जाने वाले सत्येंद्र जैन को भारत रत्न कैसे दें? बता दें कि सीएम केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को भारत रत्न देने की मांग की थी. संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भारतीय राजनीति के पहले नेता हैं जो खुद को भगवान समझते हैं. ऐसा तो महात्मा गांधी ने भी नहीं किया था.
13:33 PM
राघव चड्ढा बने गुजरात के सह प्रभारी
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आप सांसद राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी बना दिया गया है. आप के सम्मेलन में राघव चड्ढा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई.
13:07 PM
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड की होगी उच्चस्तरीय जांच
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड के मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने उच्चस्तरीय जांच का आदेश दे दिया है. भगवंत मान ने ट्वीट किया, 'चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ. हमारी बेटियां हमारी शान हैं. घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई करेंगे. मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं. मैं आप सब से अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें.'
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ...हमारी बेटियां हमारी शान हैं...घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं..जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई करेंगे...
मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं...मैं आप सब से अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें... https://t.co/kgEGszUhAq
'मदरसे अवैध हैं तो चले बुलडोजर, सर्वे करना सरकार हक'
दारुल उलूम देवबंद मदरसों के समर्थन में है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा कि मदरसे अवैध हैं तो बुलडोजर चले. सर्वे करना सरकार हक है. अगर कोई मदरसा अवैध रूप से चल रहा है या सरकारी जमीन पर है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो.
12:00 PM
मोहाली पुलिस ने की ये अपील
मोहाली एसएसपी विवेक सोनी ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हालात शांतिपूर्ण हैं. एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है. लोगों से अपील है कि अफवाहों पर विश्वास नहीं करें.
मोहाली पुलिस ने कहा है कि जांच में आरोपी छात्रा के मोबाइल में सिर्फ उसका वीडियो मिला है. किसी दूसरी छात्रा का नहीं. बाकी जो भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं उनको जब्त कर लिया गया है. उनको फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.
#WATCH | So far in our investigation, we have found out that there is only one video of the accused herself. She has not recorded any other video of anyone else. Electronic devices and mobile phones have been taken into custody and will be sent for forensic examination: Mohali SP pic.twitter.com/wv5dKYzYCr
डिप्टी कमिश्नर का चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के MMS कांड पर बयान
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के MMS कांड पर डिप्टी कमिश्नर का बयान सामने आया है. डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की किसी छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश नहीं की. सुसाइड की बात गलत है.
10:41 AM
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) की 60 छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद वहां की 8 छात्राओं ने कथित रूप से खुदकुशी की कोशिश की है. दो छात्राओं की हालत नाजुक बताई जा रही है. इसके बाद मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया और मामले को दबाने का आरोप लगाया. अब इसपर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की सफाई आई है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के मुताबिक, उन्होंने ही मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है. अगर वो मामले को दबाना चाहते तो एफआईआर क्यों दर्ज करवाते?
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी केस: आरोपी छात्रा को पुलिस ने किया अरेस्ट
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 60 छात्राओं का नहाते हुए कथित रूप से वीडियो बनाने वाली आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की एक टीम युवक को पकड़ने के लिए शिमला के लिए निकल गई है.
09:21 AM
पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 5,664 नए मामले
देशभर में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 5,664 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 4,555 संक्रमित रिकवर हुए. देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 47,922 है.
#COVID19 | India reports 5,664 fresh cases and 4,555 recoveries, in the last 24 hours.
उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 जिलों के डीएम सहित 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया. हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही और संत कबीर नगर में नए डीएम नियुक्त किए गए.
Uttar Pradesh government, yesterday reshuffled 14 IAS officers, including district magistrates of 10 districts.
New District Magistrates were appointed in Hardoi, Barabanki, Mirzapur, Ghazipur, Agra, Chandauli, Mathura, Pilibhit, Bhadohi and Sant Kabir Nagar. pic.twitter.com/JrilF1Swqn
उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है. पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि रेप के बाद हत्या की गई है.
08:05 AM
सहारनपुर में दारुल उलूम देवबंद का बड़ा सम्मेलन
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आज (रविवार को) दारुल उलूम देवबंद का बड़ा सम्मेलन होगा. मदरसों के सर्वे को लेकर ये बैठक होगी, जिसमें उलेमा शामिल होंगे.
07:18 AM
'भारत जोड़ो यात्रा' का 11वां दिन आज
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ केरल के अलाप्पुझा में 11वें दिन 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू की.
Kerala | Congress MP Rahul Gandhi along with party leaders & workers resume 'Bharat Jodo Yatra' on its 11th day in Haripad, Alappuzha pic.twitter.com/GKa9XXonaw
कानपुर: लोगों ने सीएम योगी से की उनका अपार्टमेंट तोड़ने की अपील
उत्तर प्रदेश के कानपुर में केडीए रेजीडेंसी सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनका अपार्टमेंट तोड़ने की अपील की है. उनकी कहना है कि बिल्डिंग में बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं.
Uttar Pradesh | Residents of KDA residency society in Kanpur ask CM Yogi to demolish their apartments, claiming "severe cracks have appeared in the buildings" (17.09) pic.twitter.com/X9GdfeQ8Q4
रूसी सेना ने यूक्रेन के कई हिस्सों में यूक्रेनी ठिकानों पर हमले शुरू किए. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से ये जानकारी दी.
06:08 AM
ईरान: Mahsa Amini की मौत पर विरोध प्रदर्शन
ईरान में महिलाओं ने हिजाब उतारकर प्रदर्शन किया. महिलाएं 'मोरलिटी पुलिस' द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद Mahsa Amini की मौत का विरोध कर रही थीं.
06:01 AM
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं ब्रिटेन
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, क्वीन एलिजाबेथ II के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने लंदन पहुंच गई हैं. क्वीन एलिजाबेथ II का राजकीय अंतिम संस्कार 19 सितंबर को होगा.
United Kingdom | President of India Droupadi Murmu arrived in London to attend the state funeral of Queen Elizabeth II
State Funeral of Queen Elizabeth II will take place at Westminster Abbey on September 19
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.