केंद्र और दिल्ली सरकार में फिर से अधिकारों की जंग शुरू हो गई है. केंद्र सरकार ने सर्विसेज पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए अध्यादेश जारी कर दिया है. इस अध्यादेश के चलते दिल्ली के सरकारी विभागों पर एक बार फिर एलजी का अधिकार हो गया है.
18:59 PM
आरबीआई ने ऐलान किया है कि वह अब वह 2000 के नए नोट नहीं छापेगा. बाजार में जो 2000 रुपये के नोट मौजूद हैं, वह फिलहाल वैध रहेंगे. लेकिन 30 सितंबर 2023 के बाद वह अवैध हो जाएंगे.
18:47 PM
PM मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच होगी मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच कल दोपहर 2:20 बजे हिरोशिमा में द्विपक्षीय बैठक होगी. इसके बाद कल शाम 4:35 बजे क्वाड समिट की बैठक होगी.
15:46 PM
ज्ञानवापी मामले पर SC का बड़ा फैसला
ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है. बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मंजूरी दी थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी इस आदेश की समीक्षा की जरूरत है. इस आदेश पर अमल नहीं होना चाहिए.
13:43 PM
तेजस्वी का बीजेपी पर निशाना
राबड़ी देवी से ED की पूछताछ पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें आश्चर्य वाली क्या बात है. कर्नाटक चुनाव खत्म हो चुका है. बीजेपी के लोग 2024 को लेकर सबसे ज्यादा बिहार से डरे हुए हैं. उसी को लेकर ये लोग कार्रवाई कर रहे हैं. अभी मेरा चार्जशीट में नाम नहीं है लेकिन हो सकता है सप्लीमेंट्री चार्जशीट कर दें और उसमें मेरा भी नाम जोड़ दें.
12:42 PM
जंतर-मंतर पहुंचे सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट जंतर-मंतर पहुंचे हैं. वहां पायलट ने ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मुलाकात की.
11:50 AM
लाहौर ATC से इमरान खान को अंतरिम जमानत
लाहौर ATC से इमरान खान को राहत मिल गई है. 2 जून तक उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है. 1 लाख के मुचलके पर इमरान को जमानत मिली है.
11:06 AM
जेल से मनीष सिसोदिया ने लिखी चिट्ठी
जेल से मनीष सिसोदिया ने चिट्ठी लिखी है. इसे सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. चिट्टी के कैप्शन में सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि जेल से मनीष जी का पत्र.
झारखंड में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट को अंजाम दिया है. इस धमाके में 1 बच्चे की मौत हो गई है.
10:37 AM
अमृता फडणवीस एक्सटॉर्शन केस में चार्जशीट दाखिल
अमृता फडणवीस एक्सटॉर्शन केस में SIT ने 733 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस केस में अनिल जयसिंघानी, उनकी बेटी अंशिका और कजिन निर्मल को आरोपी बनाया गया है.
09:54 AM
जापान के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिरोशिमा के लिए रवाना हो गए हैं. वे जापान में हो रही G7 समिट में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा जापान के पीएम से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.
08:25 AM
इमरान पर गिरफ्तारी की तलवार कायम
इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार अब भी कायम है. लाहौर से इमरान ने शहबाज सरकार पर हमला बोला. इमरान ने कहा कि ये सब साजिश का हिस्सा है. चुनाव ना कराकर मुझे मारने की कोशिश हो रही है.
07:15 AM
ज्ञानवापी सर्वे पर सुनवाई आज
ज्ञानवापी के संपूर्ण परिसर के सर्वे पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई. इसको लेकर मुस्लिम पक्ष ने याचिका दायर की है. हिंदू पक्ष के वकील का सवाल है कि आखिर वैज्ञानिक सर्वे से क्यों मुस्लिम पक्ष डर रहा है.
06:05 AM
सुप्रीम कोर्ट को आज मिलेंगे दो नए जज
सुप्रीम कोर्ट को आज दो नए जज मिलेंगे. जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील केवी विश्वनाथन न्यायधीश के तौर पर शपथ लेंगे. 2030 में विश्वनाथन CJI बन सकते हैं.
06:01 AM
आज जापान रवाना होंगे PM मोदी
जी-7 समिट में हिस्सा लेने आज पीएम मोदी जापान रवाना होंगे. सम्मेलन में वे कई मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जापान के पीएम से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे. जापान में ही क्वाड देशों की बैठक भी होगी.
05:59 AM
कर्नाटक में मंत्रिमंडल पर फंसा पेंच
कर्नाटक में सीएम, डिप्टी सीएम के बाद अब मंत्रिमंडल पर चर्चा तेज हो गई है. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार आज दिल्ली पहुंच सकते हैं. 20 मई को सीएम समेत नए मंत्रिमंडल का कर्नाटक में शपथग्रहण होगा.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.