मुंबई वालों को करनी होगी और ज्यादा जेब ढीली, बढ़ने जा रहा ऑटो-रिक्शा का किराया
Breaking News Latest Update of 27th September 2022: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Written ByZee News Desk|Last Updated: Sep 27, 2022, 11:16 PM IST
मुंबई में रहने वाले लोगों पर अब महंगाई की मार बढ़ने वाली है. 1 अक्टूबर से ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराए में बढ़े हुए दर लागू होंगे. बता दें कि ऑटो का मिनिमम किराया दो रुपये से बढ़कर 23 रुपये कर दिया गया है. साथ ही टैक्सी के न्यूनतम किराए में भी 3 रुपये का इजाफा किया गया है. इसके अलावा एयर कंडीशन टैक्सी के मिनिमम किराए में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
17:22 PM
DRDO ने लॉन्च कीं 2 परीक्षण उड़ानें
DRDO ने 27 सितंबर 2022 को ओडिशा के तट से दूर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से जमीन पर आधारित पोर्टेबल लॉन्चर से वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) मिसाइल की दो सफल परीक्षण उड़ानें कीं.
DRDO conducted two successful test flights of Very Short Range Air Defence System (VSHORADS) missile on 27 Sep 2022 from a ground-based portable launcher from Integrated Test Range, Chandipur, off the coast of Odisha. pic.twitter.com/ltBWv65LcE
गांधीनगर में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयोग अनूप चंद्र पांडे ने गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के प्रलोभन मुक्त और सुचारू संचालन के लिए चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आज प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की.
16:40 PM
शिंजो आबे की पत्नी से पीएम मोदी ने की मुलाकात
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी दी कि राजकीय अंतिम संस्कार के बाद, पीएम मोदी ने अकासा पैलेस में श्रीमती अकी आबे के साथ एक निजी बैठक की. प्रधानमंत्री ने अबे सैन के साथ अपनी प्यारी यादों को याद किया और नुकसान पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की.
Following State Funeral, PM Modi had a private meeting with Mrs Akie Abe at Akasaka Palace. PM recalled his fond memories with Abe San & conveyed his heartfelt condolences on the loss:MEA Arindam Bagchi
राजस्थान में चल रहे सियासी उठापठक के बीच सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि वो सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.
14:09 PM
कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में दो नए नाम जुड़े
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में दो नए नाम जुड़ गए हैं. पवन बंसल और अंबिका सोनी अभी 10 जनपथ पर मौजूद हैं और सोनिया गांधी से उनकी बातचीत चल रही है.
13:34 PM
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने बनाई थी खुफिया विंग
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने निगरानी के लिए खुफिया विंग बना रखी थी. पीएफआई की खुफिया विंग बीजेपी और आरएसएस के नेताओं पर नजर रखती थी.
13:10 PM
आशा पारेख को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड का ऐलान कर दिया गया है. अभिनेत्री आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलेगा.
12:17 PM
महाराष्ट्र: हिरासत में लिए गए PFI से जुड़े 40 सदस्य
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, पीएफआई से जुड़े करीब 40 लोगों को अब तक औरंगाबाद, सोलापुर, अमरावती, पुणे, ठाणे और मुंबई से हिरासत में लिया गया है. इस पूरे ऑपरेशन को राज्य की स्थानीय पुलिस ने एक केंद्रीय एजेंसी के इनपुट के साथ अंजाम दिया है. सभी से पूछताछ जारी है.
Around 40 people linked to PFI have been detained from Aurangabad, Solapur, Amravati, Pune, Thane and Mumbai so far. This entire operation has been carried out by the state's local police with inputs from a Central Agency. All inquiries are underway: Maharashtra Police
पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी है. इसी हफ्ते प्रतिबंध लग सकता है. सुरक्षा एजेसिंयों की सलाह पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. पीएफआई पर आतंकी वारदातों में शामिल होने के आरोप हैं.
10:30 AM
हिरासत में लिए गए PFI से जुड़े 170 से ज्यादा लोग
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ एक हफ्ते में दूसरा बड़ा एक्शन लिया गया है. कई राज्यों में छापेमारी जारी है. अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 170 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.
10:22 AM
दिल्ली में PFI से जुडे़ 30 लोग गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पीएफआई से जुड़े 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. निजामुद्दीन, शाहीन बाग इलाके सहित राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में पीएफआई से जुड़े स्थानों पर एक केंद्रीय एजेंसी और दिल्ली पुलिस की संयुक्त छापेमारी चल रही है.
#UPDATE | 30 people have been arrested, says Delhi Police
Joint raids by a Central agency and Delhi Police are underway at places related to PFI in different parts of the national capital including Nizamuddin, Shaheen Bagh area.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में निजामुद्दीन और शाहीन बाग सहित कई जगहों पर पीएफआई के ठिकानों पर एक केंद्रीय एजेंसी और दिल्ली पुलिस की संयुक्त छापेमारी चल रही है. 4 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया.
09:29 AM
कोरोना के पिछले 24 घंटे में मिले 3,230 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में 3,230 नए मामले सामने आए और 4,255 मरीज ठीक हुए. देश में इस वक्त कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 42,358 हैं और डेली पॉजिटीविटी रेट 1.18 फीसदी है.
#COVID19 | India reports 3,230 fresh cases and 4,255 recoveries in the last 24 hours.
पीएफआई के ठिकानों पर देश के कई राज्यों में रेड जारी है. अब तक 150 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. पीएफआई पर कार्रवाई के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. अयोध्या और वाराणसी में दंगे कराने की साजिश रची गई थी. एसडीपीआई चीफ फैजी पर साजिश रचने का शक है.
08:46 AM
शिंजो आबे को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टोक्यो में जापानी प्रधानमंत्री किशिदा से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने जापान के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी.
08:33 AM
जापान के प्रधानमंत्री से पीएम मोदी की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार को) जापान के दौरे पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने वहां जापान के प्रधानमंत्री किशिदा से मुलाकात की.
07:42 AM
8 राज्यों में PFI के ठिकानों पर रेड
पीएफआई के खिलाफ आज (मंगलवार को) बड़ा एक्शन लिया गया है. दिल्ली, यूपी और असम समेत 8 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों छापेमारी जारी है.
07:03 AM
मोहाली एमएमएस कांड के आरोपी ने कही ये बात
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस कांड में गिरफ्तार हुए चौथे आरोपी संजीव कुमार जो कि पूर्व फौजी हैं, ने कोर्ट में कहा कि आरोपी रंकज वर्मा को छोड़ दो उसका इस केस से कुछ लेना देना नहीं है.
06:35 AM
किसकी होगी शिवसेना?
शिवसेना पर अधिकार के लिए एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के बीच चल रहे विवाद से जुड़ी याचिकाओं पर संविधान पीठ आज (मंगलवार को) सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि पार्टी के चुनाव चिन्ह तय करने को लेकर चुनाव आयोग की कार्रवाई पर उसकी ओर से लगाई रोक जारी रहेगी या नहीं. शिंदे ग्रुप ने इसे हटाने की मांग की है. इसके साथ ही संविधान पीठ मामले से जुड़ी विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई की रूपरेखा भी तय कर देगी.
06:02 AM
दाऊद इब्राहिम का गुर्गा रियाज भाटी गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने फरार आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी रियाज भाटी को मुंबई के अंधेरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ रंगदारी और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज है. मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, रियाज भाटी को आज (मंगलवार को) अदालत में पेश किया जाएगा.
Anti Extortion Cell of Mumbai Crime Branch has arrested absconding accused, underworld don Dawood Ibrahim's aide Riyaz Bhati from Andheri area. A case of extortion & threatening to kill is registered against him. He will be presented to court today, Sept 27: Mumbai Crime Branch
दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री आबे की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार को) जापान पहुंच गए हैं. पीएम मोदी वहां दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
Prime Minister Narendra Modi arrives in Tokyo, Japan where he will attend the State funeral of former Japanese PM Shinzo Abe, today pic.twitter.com/XYOWcDEsDr
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.