CBI Raid: दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने में CBI का छापा, हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow11169135

CBI Raid: दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने में CBI का छापा, हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

CBI Raid: दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने में CBI का छापा, हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
LIVE Blog
30 April 2022
20:54 PM

दिल्ली में कोरोना के 1520 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1520 नए मामले सामने आए है, जबकि इस दौरान एक मरीज की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत पहुंच गई है.

20:47 PM

कालिंदी कुंज थाने में CBI का छापा

दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने में सीबीआई ने छापा मारा है और थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. कॉन्स्टेबल पर बाउंड्री वॉल बनाने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है. सीबीआई अभी थाने में है और जांच कर रही है. करीब डेढ़ महीने पहले भी सीबीआई ने थाने में रेड कर रंगे हाथों रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया था. (इनपुट-नीरज गौड़)

17:52 PM

ISIS के संपर्क में था मुर्तजा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले में जांच एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है. एजेंसी ने कहा है कि हमले का मुख्य आरोपी मुर्तजा ISIS के संपर्क में था. AK47 चलाने के लिए मुर्तजा फायरिंग की प्रैक्टिस करता था.

15:15 PM

पुलिस की मौजूदगी में हुई पटियाला हिंसा

पंजाब के पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान हुई हिंसा में आज शनिवार को बड़ा अपडेट सामने आया है. हिंसा के वक्त का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि हिंसा पुलिस की मौजूदगी में हुई थी.

14:03 PM

पूर्व नौकरशाहों ने लिखी चिट्ठी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के 197 अधिकारियों ने एक चिट्ठी लिखी है. इस खुले खत में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री के विरोध में नफरत की राजनीति की जा रही है. इस चिट्ठी के जरिए पूर्व नौकरशाहों का कहना है कि पीएम के विरोध में नफरत की सियासत की जा रही है. चिट्ठी लिखने वालों में रिटायर्ड अधिकारी और कई पूर्व नौकरशाह शामिल हैं. 

13:44 PM

AIMPLB ने PM मोदी और CM योगी को लिखा खत

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. पत्र की एक कॉपी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी भेजी गई है, जिसमें पीएम मोदी को पत्र लिखकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम समुदाय पर समान नागरिक संहिता नहीं लागू करने का आग्रह किया गया है.

13:19 PM

पार्किंग में खड़ी बस में लगी आग

जम्मू में DPS स्कूल की बस में आग लग जाने से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. हादसे के समय बस स्कूल की पार्किंग में खड़ी थी और उसमें कोई भी बच्चा सवार नही था. आग के शोलो में घिरी बस को देख पार्किंग में खड़ी बाकी बसों को उनके ड्राइवर सुरक्षित निकाल ले गए. बस में आग लगने का मुख्य कारण अत्याधिक गर्मी को बताया जा रहा है.

13:08 PM

अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस पर ED का शिकंजा

अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस पर ED ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री की सात करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई है. ईडी ने 7 करोड़ रुपये के गिफ्ट और संपत्तियां संलग्न कीं, जो अपराध की आय थीं, ये उपहार और संपत्तियां सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दी गई थीं. 

10:48 AM

अरविंद केजरीवाल सरकार के घर के बाहर प्रदर्शन

राजधानी दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग की. बीजेपी के प्रदर्शन के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है.

10:01 AM

सीएम और हाई कोर्ट के जजों की कॉन्फ्रेंस का PM मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के संयुक्त सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश में जहां एक ओर judiciary की भूमिका संविधान संरक्षक की है, वहीं legislature नागरिकों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है. मुझे विश्वास है कि संविधान की इन दो धाराओं का ये संगम, ये संतुलन देश में प्रभावी और समयबद्ध न्याय व्यवस्था का roadmap तैयार करेगा.

09:54 AM

पटियाला के IG और SSP का ट्रांसफर

पटियाला हिंसा के बाद बड़ी खबर सामने आई है. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पटियाला के आईजी और एसएसपी का ट्रांसफर कर दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखविंदर सिंह चिन्ना को नया आईजी पटियाला नियुक्त किया गया है.

09:52 AM

देश में कोरोना के 3,688 नए मामले सामने आए

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,688 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना के कुल मामले 4,30,75,864 हो गए हैं. इस समय देश में एक्टिव कोविड केस 18,684 हैं.

09:48 AM

MNS कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दिया नोटिस

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ी हैं. 3 मई के अल्टीमेटम को देखकर महाराष्ट्र पुलिस ने MNS 149 कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया है. नोटिस में कहा गया है कि इस दौरान अगर कानून व्यवस्था खराब हुई तो कड़ी कार्रवाई होगी.

08:21 AM

पटियाला में इंटरनेट बंद

पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद राज्य के गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है. शहर में सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सुविधा बंद रहेगी. 

07:56 AM

सीएम और हाई कोर्ट के जजों की कॉन्फ्रेंस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार को) नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के संयुक्त सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. वो इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे. न्यायपालिका से जुड़े मामलों और उसके सरकार के साथ बेहतर समन्वय के लिहाज से काफी अहम यह कार्यक्रम 6 साल के अंतराल के बाद आयोजित हो रहा है.

06:19 AM

हिंदू संगठनों ने पटियाला में बंद का किया ऐलान

पटियाला हिंसा के बाद हिंदू संगठन ने शहर में बंद का ऐलान किया है. शिव सेना हिंदुस्तान, शिव सेना बाल ठाकरे और अन्य हिंदू संगठन इस बंद के ऐलान में शामिल होंगे. हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुबह 9 बजे काली देवी मंदिर के बाहर इकठ्ठे होंगे.

05:40 AM

पटियाला में हटा कर्फ्यू

शुक्रवार को पंजाब के पटियाला में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद हिंसा भड़क गई. इसके बाद वहां भारी पुलिस की तैनाती के साथ रात 7 बजे से सुबद 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया. आज सुबह 6 बजे ये कर्फ्यू हटा दिया गया है.

05:40 AM

आज होगी राणा दंपति की जमानत अर्जी पर सुनवाई

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर सियासत गर्म है. इस बीच निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) की जमानत अर्जी पर आज मुंबई की सेशंस कोर्ट में सुनवाई होगी.

Trending news