G20 Summit 2023 Live Updates: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 समिट के लिए राष्ट्राध्यक्षों के आने का सिलसिला जारी है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत आ चुके हैं. जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Trending Photos
G20 Summit 2023 Live Updates: जी20 समिट दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित होनी है. तमाम राष्ट्राध्यक्ष जी20 में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी अलग-अलग देशों के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे. जी20 बैठक से पहले पीएम मोदी ने एक आर्टिकल में बताया कि इसका मकसद क्या है. जी20 बैठक के बारे में कहा कि हमें अब संगठनों में बहुपक्षवाद की अवधारणा पर काम करना होगा. हमें ग्लोबल साउथ से जुड़े देशों के विकास के बारे में भी सोचना होगा. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हम वसुधैव कुटुंबकम की भावना में भरोसा करते हैं जिसमें भाषा कोई बाधा नहीं है. हम एक परिवार की तरह है जिसमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ना होगा. बता दें कि जी20 बैठक के मद्देनजर दिल्ली और एनसीआर में लोगों को किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. जी20 का हर एक अपडेट यहां जानिए.