उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद देश भर में गुस्से का माहौल है. ऐसे में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत उदयपुर पहुंच गए हैं. उन्होंने यहां कन्हैया लाल के परिवार से मुलाकात की. इसके सात ही लोगों से शांति की भी अपील की.
13:09 PM
उदयपुर के फैक्ट्री से हथियार की सप्लाई
कन्हैया लाल मर्डर केस में NIA और SIT की टीम ने बड़ा खुलासा किया है. उदयपुर स्थित SK इंजीनियरिंग फैक्ट्री से हथियार की सप्लाई हुई थी. जांच टीम उदयपुर स्थित फैक्ट्री पहुंच गई है. SK इंजीनियरिंग के संचालक शोएब से जांच टीम पूछताछ कर रही है.
12:36 PM
MSME: 200 करोड़ रुपये तक ग्लोबल टेंडर नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'उद्यमी भारत' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने स्थानीय उत्पादन को देश के हर जिले में वैश्विक बनाने का संकल्प लिया है. MSME क्षेत्र को विकसित करने पर ध्यान दिया जा रहा है. 500 करोड़ रुपये से अधिक रकम को 18,000 MSME को ट्रांसफर किया गया है. हमने फैसला लिया है कि 200 करोड़ रुपए तक के ऑर्डर के लिए कोई ग्लोबल टेंडर नहीं किया जाएगा. यह कुछ मायनों में MSME के लिए आरक्षण है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम स्थानीय रूप से निर्मित उत्पादों को बढ़ावा दें देशों के साथ जुड़ाव के 3 स्तंभ हैं- व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन.
11:22 AM
हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन
उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. हिंदू संगठनों की तरफ किए जा रहे इस प्रदर्शन में धर्म गुरुओं समेत हजारों लोग शामिल हैं. इस दौरान हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की जा रही है.
10:14 AM
Udaipur Murder Case: दिल्ली लाए जाएंगे दोनों आरोपी
NIA सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. NIA की टीम उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या मामले में दोनों आरोपियों को जल्द ही दिल्ली लाएगी. NIA आरोपियों के पास से मिले मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक device को फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी. जांच एजेंसियों को शक है कि आरोपियों ने हत्या को अंजाम देने के लिए ISIS के वीडियो देखे थे. दोनों आरोपी हत्या से पहले और हत्या के बाद पाकिस्तान में बैठे कुछ लोगों के संपर्क में थे. NIA की टीम दोनों आरोपियों के सोशल मीडिया पोस्ट और चेटिंग के डिटेल हासिल करने के लिए साइबर और फोरेंसिक टीम से मदद ले रही है. हत्या के आरोपी रियाज और मोहम्मद गौस (Riyaz and Mohammed Gauss) के संबंध पाकिस्तान बेस्ड इस्लामिक संस्था दावत-ए-इस्लाम से है. NIA इन दोनों आरोपियों और दावत-ए-इस्लामी से जुड़े दूसरे लोगों के लिंक को खंगालने में जुटी हुई है.
10:05 AM
Corona in India: 4.16 फीसदी पॉजिटिविटी रेट
भारत में पिछले दो दिन कम मामले सामने आने के बाद एक बार फिर कोरोना की रफ्तार में वृद्धि देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में कुल 18, 819 नए मामने सामने आए हैं. वहीं, 39 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. भारत में अभी कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,04,555 है. वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.16% बनी हुई है.
08:46 AM
उदयपुर जाएंगे सीएम गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उदयपुर जाएंगे. वह यहां मृतक कन्हैया लाल के परिवार से मुलाकात करेंगे. इस दौरान सीएम गहलोत ने अपील की कि शांति बनाए रखें. यह जघन्य हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है.
07:18 AM
लोगों तक जाना चाहिए संदेश
उदयपुर में कन्हैया लाल मर्डर केस में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को ऐसी सजा मिले, जिससे लोगों तक संदेश जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से हो.
07:18 AM
निकाला जाएगा मौन झुलुुस
उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर कर्फ्यू का आज दूसरा दिन. सर्व हिन्दू समाज के लोग आज मौन झूलुस निकालेंगे. इससे पहले सब 9.30 बजे टाउन हॉल प्रांगण में जमा होंगे, यहां से सभी लोग संत समाज के नेतृत्व में झुलूस निकाला जाएगा.
06:45 AM
पीएम मोदी उद्यमी भारत कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'उद्यमी भारत' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और MSME क्षेत्र में तेजी लाने के लिए प्रमुख पहलों की शुरुआत करेंगे. इस दौरान हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री MSME आइडिया हैकथॉन, 2022 के रिजल्ट की भी घोषणा करेंगे और राष्ट्रीय MSME पुरस्कार, 2022 भी वितरित करेंगे.
06:14 AM
राजस्थान के मुख्यमंत्री आवास पर सर्वदलीय बैठक में मौन रखकर मृतक कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान सीएम ने शांति बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही मृतक के आश्रित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.