Chunav Result 2023 Live Updates: पूर्वोत्तर की जीत पर दिल्ली में जश्न, बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी
Advertisement
trendingNow11592292

Chunav Result 2023 Live Updates: पूर्वोत्तर की जीत पर दिल्ली में जश्न, बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी

Assembly Election Result 2023: नॉर्थ-ईस्ट के 3 राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. नगालैंड और त्रिपुरा में बीजेपी को बढ़त मिली है. वहीं, मेघालय में एनपीपी सबसे आगे है. बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी और निर्दलीय उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर दिख रही है.

Chunav Result 2023 Live Updates:  पूर्वोत्तर की जीत पर दिल्ली में जश्न, बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी
LIVE Blog

Tripura, Nagaland & Meghalaya Election Results 2023 Live: नॉर्थ ईस्ट के नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. मेघालय (Meghalaya) में 13 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है. वोटों की गिनती के लिए 27 ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. वहीं, नगालैंड (Nagaland) में मतगणना 16 केंद्रों पर हो रही है. सुरक्षा के लिए यहां 15 हजार से ज्यादा सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. नगालैंड में भी वोटों की गिनती के लिए खास तैयारियां हैं. काउंटिंग सेंटर्स के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. राजधानी अगरतला में धारा 144 लागू है. त्रिपुरा की बोरडोवली सीट पर लोगों की खास निगाहें हैं. यहां सीएम मणिक साहा और कांग्रेस के आशीष कुमार साहा के बीच लड़ाई है. बता दें कि पहली बार मेघालय की 60 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है. भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री पर गृहमंत्री अमित शाह हमलावर थे. त्रिपुरा में 259 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा. मतगणना के लिए 21 केंद्र बनाए हैं. चुनाव नतीजों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें.

02 March 2023
19:04 PM

दिल्ली बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल 

मेघालय से आए चुनाव परिणाम को लेकर बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस जश्न में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए.

18:01 PM

मेघालय के CM कोनराड संगमा ने अमित शाह से मांगा समर्थन

मेघालय के CM कोनराड संगमा ने सरकार बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह से समर्थन मांगा है. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री से फोन पर बात भी की है.

17:07 PM

सीएम ममता बनर्जी ने दी मेघालय की जनता को बधाई

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मेघालय की जनता को बधाई देते हुए कहा कि अभी TMC ने यहां 6 महीने पहले ही शुरुआत की थी और उन्हें 15 फीसदी वोट हासिल हुआ.

 

16:56 PM

60 साल में नागालैंड की पहली महिला विधायक बनी हेकानी झाखलू 

यह नागालैंड के लिए पहला ऐसा चुनाव है जब साल 1963 के बाद करीब 60 वर्षों में पहली बार नागालैंड विधानसभा में एक महिला विधायक होगी. हेकानी झाखलू ने इस चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है.

16:04 PM
15:56 PM

रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में NDA को करेगी सपोर्ट

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी नागालैंड में NDA का समर्थन करेगी. इसके अलावा वो सत्ता में भागीदारी भी मांगेगी.

14:26 PM

त्रिपुरा में फंसा बहुमत का पेंच

त्रिपुरा चुनाव के रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े 31 तक पहुंच गई है. लेफ्ट 16 और TIPRA MOTHA 14 सीटों पर आगे चल रही है.

13:49 PM

त्रिपुरा में BJP ने जीतीं 5 सीटें

त्रिपुरा की 9 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. 5 पर बीजेपी, 1 पर IPFT और 3 पर TIPRA MOTHA पार्टी ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा बीजेपी 28, लेफ्ट 14 और TIPRA 9 सीटों पर आगे है.

13:10 PM

मेघालय में बहुमत पर फंसा पेंच!

मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी बनकर NPP उभरी है. यहां निर्दलीय 18 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी 5-5 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

13:08 PM

लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन का प्रदर्शन रहा फीका

त्रिपुरा में लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन 16 सीटों पर सिमटता दिख रहा है. वहीं पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरी TIPRA MOTHA पार्टी को 12 सीटों पर बढ़त हासिल है.

13:06 PM

पूर्वोत्तर में किसकी जीत, किसकी हार?

त्रिपुरा-नगालैंड में BJP गठबंधन को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. त्रिपुरा में बीजेपी 33 और नगालैंड में 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, मेघालय में बहुमत का गणित उलझ गया है. यहां सबसे बड़ी पार्टी NPP बनती दिख रही है. रुझानों में NPP 26 सीटों पर आगे हैं.

12:14 PM

मेघालय में किसी पार्टी को बहुमत नहीं!

मेघालय में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. NPP 25, निर्दलीय 19, बीजेपी 6, कांग्रेस 5 और टीएमसी 4 सीटों पर आगे है.

11:27 AM

नगालैंड में बीजेपी गठबंधन आगेfallback

11:12 AM

फोमचिंग से के. कोनगम कोन्याक आगे

नगालैंड के फोमचिंग से के. कोनगम कोन्याक आगे हैं. बीजेपी यहां 44 सीटों पर आगे चल रही है.

11:08 AM

मेघालय में कड़ा मुकाबला जारी

मेघालय में एनपीपी और निर्दलीय उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. एनपीपी 22, निर्दलीय उम्मीदवार 19, बीजेपी 7, कांग्रेस 5 और टीएमसी 6 सीटों पर आगे है.

10:50 AM

लोंगलेंग में बीजेपी आगे

नगालैंड के लोंगलेंग में बीजेपी आगे है. बीजेपी उम्मीदवार एस. पंग्न्यु फोम को बढ़त मिल गई है.

10:50 AM

मेलुरी में NDPP को बढ़त

नगालैंड के मेलुरी में जेड न्यूजिकिटो न्यूटे आगे चल रहे हैं. एनडीपीपी उम्मीदवार को बढ़त मिल गई है.

10:38 AM

लोंगखिमचारे में एनसीपी को बढ़त

नगालैंड के लोंगखिमचारे में एनसीपी उम्मीदवार आगे है. मुथिन्युबा संगतम को बढ़त मिल गई है.

10:33 AM

Nagaland Election Result: कोररडांग में बीजेपी आगे

नागालैंड में कोररडांग से बीजेपी आगे है. बीजेपी उम्मीदवार इमकोंग एल इमचेन को बढ़त मिल गई है.

10:30 AM

दीमापुर-1 में बीजेपी आगे

नगालैंड के दीमापुर-1 में बीजेपी आगे है. बीजेपी कैंडिडेट एच. तोविहोतो अयेमी आगे चल रहे हैं.

10:23 AM

मेघालय में कांटे का मुकाबला जारीfallback

10:10 AM

नगालैंड के अलगुंटाकी में बीजेपी आगे

नगालैंड के अलगुंटाकी (Alongtaki) में बीजेपी आगे है. तेमजेन इमना को बढ़त मिल गई है.

10:05 AM

Nagaland Election Result 2023: नगालैंड के अघुनाटो में NDPP आगे

नगालैंड की अघुनाटो (Aghunato) सीट पर एनडीपीपी को बढ़त है. उम्मीदवार जी. इकोतो झिमोमी आगे चल रहे हैं.

10:02 AM

Aboi Election Result 2023नगालैंड की अबोई सीट पर NDPP को बढ़त

नगालैंड की अबोई (Aboi) सीट पर NDPP आगे है. NDPP कैंडिडेट ई एशाक कोन्याक ने बढ़त बना ली है.

09:47 AM

Meghalya Election Result: मेघालय में 11 सीटों पर निर्दलीय आगे

मेघालय में किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. निर्दलीय खेल कर सकते हैं. निर्दलीय 11 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

09:32 AM

Tripura Election Liveत्रिपुरा में बढ़ा लेफ्ट का आंकड़ा

09:32 AM

पूर्वोत्तर के 3 में से 2 राज्यों में BJP का जलवा

पूर्वोत्तर के 3 में से 2 राज्यों में बीजेपी जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है. नगालैंड की 54 सीटों पर बीजेपी आगे है. एनपीएफ और एनसीपी को 2-2 सीटों पर ही बढ़त मिली है. वहीं, त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत के करीब पहुंच गई है. बीजेपी 30 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा मेघालय में किसी को अभी बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है. यहं एनपीपी 25 सीटों पर आगे है. दूसरे नंबर पर 11 सीटों के साथ टीएमसी है.

09:29 AM

मेघालय में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार

09:24 AM

नगालैंड में बंपर जीत की ओर बीजेपी

09:20 AM

मेघालय में दिख रही कांटे की टक्कर

09:17 AM

Jowai Election Result 2023मेघालय की जोवाई सीट पर UDP आगे

मेघालय की जोवाई (Jowai) सीट पर यूडीपी को बढ़त है. यूडीपी के मूनलाइट पारियात आगे चल रहे हैं.

09:13 AM

Mawsynram Election Result 2023मेघालय की मावसिनरेम सीट पर BJP को बढ़त

मेघालय की मावसिनरेम (Mawsynram) सीट पर बीजेपी आगे है. यहां बीजेपी उम्मीदवार हिमालय मुक्तन शांगप्लियांग ने बढ़त बना ली है.

09:01 AM

मेघालय के फुलबाड़ी में UDP आगे

मेघालय के फुलबाड़ी (Phulbari) में एनपीपी आगे चल रही है. यहां एनपीपी उम्मीदवार अबू ताहिर मोंडल को बढ़त मिली है.

09:00 AM

मेघालय में वोटों की गिनती जारी

08:53 AM

Nagaland Election Result 2023: नगालैंड में 2/3 बहुमत की ओर बीजेपी

नगालैंड चुनाव के रुझानों में बीजेपी 2/3 बहुमत के आंकड़े से आगे निकल गई है. बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एनसीपी और एनपीएफ को 2-2 सीटों पर बढ़त है.

08:50 AM

Shella Election Result 2023मेघालय के शेल्ला में यूडीपी आगे

मेघालय की शेल्ला सीट का रुझान सामने आ गया है. शेल्ला में यूडीपी उम्मीदवार बलाजेड कुपर सिनरेम आगे चल रहे हैं.

08:41 AM

Meghalaya Election Live Result: मेघालय में सबसे आगे NPP

मेघालय चुनाव के रुझानों में सबसे आगे NPP है. NPP को 23, टीएमसी को 13, बीजेपी को 8, कांग्रेस को 7 और अन्य को 4 सीटों पर बढ़त है.

08:34 AM

Nagaland Chunav Result: नगालैंड में बीजेपी को बहुमत

नगालैंड चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. बीजेपी 34, एनपीएफ 2 और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

08:24 AM

Meghalaya Election Result 2023: मेघालय में एनपीपी आगे

मेघालय चुनाव के रुझानों में एनपीपी विरोधियों से आगे निकल गई है. मेघालय में एनपीपी 23, टीएमसी, 10, बीजेपी 8, कांग्रेस 5 और अन्य 4 सीटों पर आगे हैं.

08:17 AM

Chunav Result 2023: नगालैंड में बीजेपी को बड़ी बढ़त

नगालैंड चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिल गई है. बीजेपी 17 और एनपीएफ 7 सीटों पर आगे है. कांग्रेस का अभी खाता नहीं खुला है.

08:17 AM

Meghalaya Chunav Result 2023: मेघालय में NPP को बढ़त

मेघालय चुनाव के शुरुआती रुझानों में एनपीपी आगे है. एनपीपी 10, बीजेपी 3, टीएमसी 5 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है.

08:06 AM

Nagaland Chunav Result: नगालैंड में खुला BJP का खाता

नगालैंड में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. नगालैंड में 1 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.

08:03 AM

नगालैंड में खुला BJP का खाता

नगालैंड विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. नगालैंड में 1 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.

08:00 AM

Nagaland Election Result 2023: वोटों की गिनती हुई शुरू

नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. थोड़ी देर में पूर्वोत्तर का पहला रुझान आएगा.

07:29 AM

अकुलुतो सीट पर BJP उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

चुनाव के नतीजे आने से पहले ही अकुलुतो सीट पर बीजेपी उम्मीदवार काजेतो किनिमी निर्विरोध जीत गए हैं.

07:03 AM

नगालैंड चुनाव नतीजे: थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

07:02 AM

Nagaland Election Result 2023: नगालैंड में भारी सुरक्षा इंतजाम

नगालैंड के कोहिमा में वोटिंग की तैयारियां पूरी हैं. भारी संख्या में सुरक्षाबल को तैनात किया गया है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.

06:53 AM

Meghalya Election Result: मेघालय में वोटों की गिनती आज

मेघालय की 60 सीटों में से 59 सीटों पर चुनाव हुआ है, जिसके नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सुबह 8 बजे के बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

06:45 AM

Meghalya Chunav Result 2023: मेघालय में कौन बनेगा किंग?

मेघालय में बीजेपी, कांग्रेस, एनपीपी, टीएमसी और अन्य के बीच लड़ाई देखने को मिल सकती हैं. सभी पार्टियों को अपने पक्ष में नतीजे आने की उम्मीद है.

06:38 AM

Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा के नतीजे आज

त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटें हैं. यहां बीजेपी, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन और TIPRA के बीच जंग है.

06:33 AM

सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

पूर्वोत्तर के राज्यों में वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मतगणना केंद्रों पर किए गए हैं.

05:55 AM

मेघालय में बने मतगणना के 13 केंद्र

मेघालय में मतगणना के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं. वोटों की गिनती के लिए 27 ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए.

05:45 AM

178 सीटों पर आएंगे नतीजे

मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा की कुल 180 सीटें हैं, जिनमें से 178 सीटों पर वोटों की गिनती की जाएगी. ज़ी न्यूज़ आपको मतगणना के सटीक आंकड़े लगातार पहुंचाएगा.

05:35 AM

पूर्वोत्तर में वोटों की गिनती आज

आज मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती होगी. इसके मद्देनजर मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

05:18 AM

कांग्रेस ने काउंटिंग पर नजर रखने के लिए अपने सीनियर लीडर्स मुकुल वासनिक और भंवर जितेंद्र सिंह को त्रिपुरा भेजा है. जबकि नारायण सामी को मेघालय भेजा गया है. नागालैंड में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय कुमार नजर रखेंगे. कांग्रेस नेताओं ने इन राज्यों में अपनी पार्टी की जीत की उम्मीद जताई है.  

 

04:11 AM

नागालैंड में मुख्य चुनावी मुकाबला नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP)- बीजेपी गठबंधन और नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के बीच माना जा रहा है. NDPP ने इस चुनाव में 40, बीजेपी ने 20, एनपीएफ 22 और कांग्रेस ने 23 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे थे. इन पार्टियों के अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे थे, जिनके भाग्य का पिटारा आज खुलेगा. 

 

02:18 AM

त्रिपुरा में कुल मिलाकर 21 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. वहां पर भी राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की तैनाती की गई है. कानून-व्यवस्था पर नजर रखने के लिए सिविल कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी- इंडीजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) गठबंधन सत्ता बचाने की कोशिश में है. उसे सीपीआई(एम)- कांग्रेस गठबंधन से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही कई अन्य पार्टियां भी मैदान में हैं. 

01:06 AM

मेघालय में वोटों की गिनती के लिए कुल 13 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. इसके साथ ही मतगणना की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए 27 केंद्रीय पर्यवेक्षक और 500 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. प्रत्येक गणना केंद्र में 10-10 टेबल लगी होंगी. जिसमें प्रत्येक के सामने कर्मचारी ईवीएम मशीनों से वोटों की गिनती करेंगे. मतगणना केंद्रों में प्रत्याशियों के अधिकृत एजेंटों और मीडिया कर्मियों के अलावा किसी की एंट्री नहीं होगी. 

00:17 AM

आज तीनों राज्यों की कुल 178 सीटों के लिए वोटों की गिनती होगी. इन सीटों पर कुल 811 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतगणना शुरू होने से पहले तीनों राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. लोकल पुलिस के साथ सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स की कई कंपनियों की भी तैनाती की गई है. साथ ही सभी मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय पर्यवेक्षकों और सीसीटीवी की भी व्यवस्था की गई है. 

 

00:16 AM

Nagaland, Meghalya & Tripura Election Results 2023 Live Update: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा में कुल 60-60 सीटें हैं, जिनमें से 31 सीटें जीतने वाली पार्टी सरकार बना लेगी. अगर किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है तो फिर गठबंधन सरकार बनने की संभावना बन जाएगी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news