Aaj Ki Taza Khabar Live: BPSC अभ्यर्थियों के सपोर्ट में उतरे पप्पू यादव, 1 जनवरी को किया बिहार बंद का ऐलान
Advertisement
trendingNow12573497

Aaj Ki Taza Khabar Live: BPSC अभ्यर्थियों के सपोर्ट में उतरे पप्पू यादव, 1 जनवरी को किया बिहार बंद का ऐलान

Breaking News in Hindi Live: देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ. पढ़ते रहिए Zee News Hindi के साथ लेटेस्ट अपडेट.

Aaj Ki Taza Khabar Live: BPSC अभ्यर्थियों के सपोर्ट में उतरे पप्पू यादव, 1 जनवरी को किया बिहार बंद का ऐलान
LIVE Blog

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 24 दिसंबर 2024 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान और संजीवनी योजना का ऐलान किया, लेकिन अब उनकी इस प्रस्तावित योजना के ऐलान पर ग्रहण लगता दिख रहा है. केजरीवाल की इस घोषणा पर सियासत तो तेज है ही, अब महिला कल्याण विभाग के बीच में आने से मामला और बढ़ गया है. अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों का मुफ्त इलाज और महिला सम्मान योजना की राशि बढ़ाने का वादा किया था, जिसके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों के रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए, लेकिन दिल्ली के महिला-बाल कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने इन घोषणाओं पर विज्ञापन जारी करके योजना का खंडन कर दिया, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इसे बीजेपी की साजिश बताया.

कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट के पास उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्लेन तेजी से नीचे आता और जमीन से टकराने के बाद आग के गोले में तब्दील होता दिखाई दे रहा है. प्लेन के क्रैश होने के बाद आसपास का नजारा बेहद खतरनाक दिख रहा है. हादसे वाले वीडियो में आग की लपटें दिख रही हैं और आसमान में घना काला धुआं उठ रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट में 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर मौजूद थे, जिसमें 40 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 32 लोगों को बचाया गया. सूत्रों के मानें तो दोनों पायलटों की मौत हो गई है.

देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ. पढ़ते रहिए Zee News Hindi के साथ लेटेस्ट अपडेट.

25 December 2024
18:38 PM

BPSC अभ्यर्थियों के सपोर्ट में उतरे पप्पू यादव, 1 जनवरी को किया बिहार बंद का ऐलान

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन किया है और 1 जनवरी 2025 को बिहार बंद का ऐलान किया है. बता दें कि बड़ी संख्या में छात्र 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.

15:45 PM

नैनीताल : (update) भीमताल आमडली के पास बस खाई में गिरी. 2 लोंगो के मौत की ख़बर 15 से अधिक घायल. अस्पताल लाये जायेंगे घायल. अलर्ट पर अस्पताल पुलिस और स्थानीय लोग. रेंस्कयू ऑपरेशन मे जुटा. नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना. भीमताल से हल्द्वानी जा रही थी रोडवेज़ बस.

14:00 PM

 44605 ​​करोड़ की केन-बेतवा लिंक परियोजना, पीएमम मोदी ने रखी आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की नींव रखी. यह राष्ट्रीय नदी जोड़ो नीति के तहत पहली परियोजना है. इससे मध्य प्रदेश के 10 जिलों के 44 लाख और उत्तर प्रदेश के 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा. इस परियोजना की लागत लगभग 44,605 करोड़ रुपये है. इससे 2,000 गांवों के 7.18 लाख किसान परिवारों को फायदा होगा. साथ ही, 103 मेगावाट जलविद्युत और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा भी बनेगी. यह परियोजना बुंदेलखंड का कायाकल्प करेगी. इस मौक पर पीएम मोदी ने कहा कि  इस एक वर्ष में मध्य प्रदेश में विकास को नई गति मिली है. आज भी यहां हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरूआत हुई है.आज ऐतिहासिक केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास भी हुआ है. ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट का भी लोकार्पण हुआ है और ये मध्य प्रदेश का पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट है. मैं इन परियोजनाओं के लिए मध्य प्रदेश को ढेर सारी बधाई देता हूं. आज पूरे विश्व में क्रिसमस की धूम है। मैं देश और दुनिया भर में उपस्थित ईसाई समुदाय को क्रिसमस की ढेर सारी बधाई देता हूं. मोहन यादव जी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार का एक साल पूरा हुआ है. मध्य प्रदेश के लोगों को, भाजपा के कार्यकर्ताओं को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं. अतीत में कांग्रेस सरकारें, घोषणाएं करने में माहिर हुआ करती थीं. घोषणाएं करना, फीता काटना, दीया जलाना, अखबार में तस्वीर छपवा देना... उनका (कांग्रेस) काम वहीं पूरा हो जाता था और उसका फायदा लोगों को नहीं मिल पाता था.

13:30 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं के शुभारंभ समारोह में प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया है.

12:22 PM

सीएम आतिशी ने कहा कि हमे पुख्ता खबर मिली है, ट्रांसपोर्ट विभाग से संबंधित मेरे ऊपर फर्जी केस करने के तैयारी की जा रही है, बस यात्रा फ्री को लेकर. मुझे न्याय व्यवस्था पर भरोसा है, कोई भी फर्जी केस होगा तो सच्चाई की जीत होगी.सीएम आतिशी जो नोटिस जारी हुए है वो गलत है झूठे है, बीजेपी ने दबाव बनकर यह छपवाए है, अफसर के खिलाफ पुलिस कारवाई होगी। 1 हजार रुपए की स्कीम है, सरकार ने यह पास की है, फिर अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी है चुनाव जीतने के बाद 2100 रूपये मिलेगे, संजीवनी योजना की भी घोषणा की है यह अरविंद केजरीवाल की गारंटी है, सरकार बनने के बाद, उन अफसर पर सख्त करवाई होगी। बीजेपी ने अफसर पर दबाव बनाया है.     

12:20 PM

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम लोग जानते है 10 साल में बीजेपी ने दिल्ली के लोगो के खिलाफ कितने षड्यंत्र किए हमने कोई काम रुकने नहीं दिया, सारे काम किए, जब षड्यंत्र फैल हुए तो आप नेताओं को जेल भेजा. बीजेपी को दिख रहा है कि वो हार रही है, इतिहास में बड़ी हार होगी.

10 साल में उनके पास आधी सरकार थी, कोई काम दिल्ली के लोगो के नहीं किया उन्होंने कोई नेरेटिव नहीं है उनके पास, कोई cm चेहरा नहीं है. आम आदमी पार्टी पॉजिटिव कैंपेन कर रही है, हॉस्पिटल अच्छे किए, बिजली फ्री की, बस यात्रा फ्री की, हम कह रहे है हमें वोट दे.

आने वाले समय में महिलाओं को 2100 रुपए देगे, बुजुर्ग का फ्री इलाज करेंगे,चुनाव जीतने के बाद इसको लागू करेंगे, 1 हजार कैबिनेट ने पास किए, मैने ऐलान किया कि चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपए देगे। बीजेपी इससे बौखला गई है, ईडी सीबीआइ, इनकम टैक्स की मीटिंग हुई है, कुछ भी कर के दिल्ली की सीएम आतिशी को फर्जी केस बनकर गिरफ्तार किया जाए. ऊपर से एजेंसियों को बोला गया है. आप नेताओं पर रेड भी होगी, चुनाव से डिस्ट्रैक्ट करने के लिए। ट्रांसपोर्ट विभाग में आतिशी के खिलाफ तैयार किया जा रहा है.

12:08 PM

महिला सम्मान और संजीवनी योजना पर विवाद के बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 13 लाख महिलाओं ने कराया महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्टर. अब तक करीब डेढ़ लाख बुजुर्गों ने संजीवनी योजना के लिए रजिस्टर कराया.

12:08 PM

अरविंद केजरीवाल10 साल में उनके पास आधी सरकार थी, कोई काम दिल्ली के लोगो के नहीं किया उन्होंने कोई नेरेटिव नहीं है उनके पास, कोई cm चेहरा नहीं है। आम आदमी पार्टी पॉजिटिव कैंपेन कर रही है, हॉस्पिटल अच्छे किए, बिजली फ्री की, बस यात्रा फ्री की, हम कह रहे है हमें वोट दे

12:07 PM

CBI-ईडी को ऊपर से कहा गया है कि दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार किया जाए। दिल्ली के सभी सीनियर नेताओं के घर रेड होगी. - केजरीवाल का गंभीर आरोप

12:07 PM

आम आदमी पार्टी (आप) की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर दिल्ली सरकार के दो विभाग ने सवाल उठाए हैं. दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने 'महिला सम्मान योजना' और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने "संजीवनी योजना" के लिए शुरू किए गए पंजीकरण को अवैध बताया है. साथ ही लोगों से किसी के झांसे में ना आने और निजी जानकारी शेयर करने से बचने की सलाह दी है. इसके बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर हमला बोला है.

10:30 AM

दिल्ली CM आतिशी को अरेस्ट करने का प्लान, केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आशंका जताई कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं के घर रेड पड़ सकती है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी केस में फंसाकर गिरफ्तार करने का भी प्लान है.

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर यह आशंका जताई है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं. अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है. उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी. आज 12 बजे इस पर प्रेस कांफ्रेंस करूंगा.’

10:00 AM

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को  मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा." प्रधानमंत्री ने नमो ऐप पर वाजपेयी की 100वीं जयंती पर लिखा एक आलेख भी साझा किया और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण के साथ जिस प्रकार देश को एक नई दिशा और गति दी, उसका प्रभाव हमेशा 'अटल' रहेगा। उन्होंने कहा, "यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे उनका भरपूर सान्निध्य और आशीर्वाद मिला.

09:30 AM

Delhi Fog Alert: दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, कोहरे की वजह से आसमान में छाई धुंध; उड़ानों पर असर
देश की राजधानी दिल्ली में तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर जारी है. इसके साथ ही वायु प्रदूषण की वजह से विजिबिलिटी भी जीरो हो गई है. चारों ओर धुंध दिख रही है. आसमान में भी धुंध छाई हुई है.न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए 25 दिसंबर को खास एडवाइजरी जारी की. एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया कि कैटेगरी III (CAT III) के अनुरूप नहीं हैं, उन उड़ानों को कोहरे की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यात्रियों से आग्रह करते हुए एयरपोर्ट ने कहा है कि वे उड़ान की स्थिति के बारे में नवीनतम जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें.

09:00 AM

उत्तर प्रदेश: संभल के लाडम सराय इलाके में खुदाई के दौरान प्रशासन को एक पुराना कुआं मिला
नगर पालिका परिषद संभल के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी कहते हैं, "जिलाधिकारी की पहल पर हम लगातार शहर के सभी कुओं और तीर्थ स्थलों की खुदाई कर उन्हें पुनर्जीवित कर रहे हैं...इसी क्रम में हमने जो कुएं मिल रहे हैं, उनके पुनरुद्धार की भी योजना बनाई है. जो भी तीर्थ स्थल मिल रहे हैं, उनके पुनरुद्धार पर काम करने जा रहे हैं. वनधन योजना और पर्यटन विभाग की मदद से हम इसमें पैसा लगाएंगे और इसे नया रूप देंगे ताकि लोगों को अपनी धार्मिक परंपराओं से फिर से जोड़ सकें...हम इसके सौंदर्यीकरण की भी योजना बना रहे हैं, हम इसके चारों ओर परिक्रमा पथ बना रहे हैं, हम वहां एक गेट बना रहे हैं, हम गेट पर ही कुएं के महत्व को अंकित कर रहे हैं ताकि हम अपनी धार्मिक परंपराओं को मजबूत कर सकें."

08:30 AM

करौली, राजस्थान: कार और बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश मीना ने बताया, "करौली गंगापुर मार्ग पर कार और बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है. ये सभी एक ही परिवार के हैं. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार ये सभी कैलादेवी के दर्शन कर लौट रहे थे. बस में सवार 15 लोग घायल हुए हैं."

दिल्ली: आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 'सदैव अटल' स्मारक पहुंचे.

08:00 AM

IMD के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरे की चादर छाई रही और न्यूनतम तापमान गिरकर 9°C पर आ गया है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दृश्य

Trending news