SCO Summit: एससीओ समिट में अफगानिस्तान पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार (17 सितंबर) को ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक शिखर बैठक (SCO Summit) को डिजिटल माध्यम के जरिए संबोधित किया, जिसकी अध्यक्षता ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान ने की. समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान में हाल की घटनाओं ने वर्तमान स्थिति को और भी स्पष्ट कर दिया है. एससीओ को इस संबंध में सक्रिय कदम उठाने की जरूरत है.
Written ByZee News Desk|Last Updated: Sep 17, 2021, 12:21 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भारत मध्य एशिया के साथ अपनी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा मानना है कि भू-आबद्ध मध्य एशियाई देश भारतीय बाजारों से जुड़कर लाभान्वित हो सकते हैं. ईरान के चाबहार बंदरगाह में हमारा निवेश और अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण गलियारे में हमारे प्रयास इसका समर्थन करते हैं. कनेक्टिविटी का कोई भी प्रयास वन-वे स्ट्रीट नहीं हो सकता. इसे सुनिश्चित करने के लिए ऐसी परियोजनाओं को परामर्शी, पारदर्शी और सहभागी होने की आवश्यकता है.'
12:15 PM
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अभिनव दृष्टिकोण और मानसिकता को बढ़ावा देने के लिए हमें अपने उद्यमियों और स्टार्ट-अप को जोड़ना होगा. इसी सोच के साथ भारत ने पिछले साल पहले एससीओ स्टार्ट अप फोरम और एससीओ यंग साइंटिस्ट कॉन्क्लेव का आयोजन किया था.'
12:14 PM
पीएम मोदी ने कहा, 'हम एससीओ की अध्यक्षता में भारत द्वारा प्रस्तावित गतिविधियों के कैलेंडर में सभी एससीओ देशों से सहयोग और समर्थन की उम्मीद करते हैं. कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई सिर्फ क्षेत्रीय सुरक्षा और अंतर-विश्वास के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, यह हमारे युवाओं के भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है.'
12:13 PM
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पिछले सालों में भारत ने अपनी विकास यात्रा में तकनीक का सफल सहारा लिया है. चाहे फाइनेंशियल इंक्लूजन बढ़ाने के लिए UPI और Rupay Card हों, या COVID से लड़ाई में हमारे आरोग्य-सेतु और COWIN जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म, इन सभी को हमने स्वेच्छा से अन्य देशों के साथ भी साझा किया है.'
12:12 PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मध्य पूर्व में कट्टरपंथ और उग्रवाद से लड़ने के लिए एससीओ को एक साझा खाका विकसित करना चाहिए. भारत सहित एससीओ में हर देश में इस्लाम से संबंधित उदारवादी, सहिष्णु और समावेशी संगठन और परंपराएं हैं. एससीओ को इन संगठनों के बीच एक मजबूत नेटवर्क बनाने के लिए काम करना चाहिए.'
12:11 PM
पीएम मोदी ने कहा, 'यदि हम इतिहास पर नजर डालें, तो पाएंगे कि मध्य एशिया का क्षेत्र मॉडरेट और प्रोग्रेसिव कल्चर और वैल्यूज का गढ़ रहा है. सूफीवाद जैसी परम्पराएं यहां सदियों से पनपी और पूरे क्षेत्र और विश्व में फैलीं. इनकी छवि हम आज भी इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत में देख सकते हैं.'
12:05 PM
बढ़ती कट्टरता बड़ी चुनौती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस क्षेत्र में, प्रमुख चुनौतियां शांति, सुरक्षा और विश्वास की कमी से जुड़ी हैं. इन चुनौतियों का मुख्य कारण बढ़ता कट्टरपंथ है. अफगानिस्तान में हाल की घटनाओं ने वर्तमान स्थिति को और भी स्पष्ट कर दिया है. एससीओ को इस संबंध में सक्रिय कदम उठाने की जरूरत है.'
12:01 PM
पीएम मोदी ने कहा, 'इस साल हम एससीओ की 20वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. नए मित्र हमारे साथ जुड़ रहे हैं और मैं ईरान का हमारे नए भागीदार के रूप में स्वागत करता हूं. मैं सऊदी अरब, कतर और मिस्र का भी नए संवाद भागीदारों के रूप में स्वागत करता हूं. एससीओ का विस्तार एससीओ के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है.'
11:01 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक शिखर बैठक (SCO Summit) को संबोधित कर रहे हैं.
10:59 AM
बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा करेगा भारत
शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक शिखर बैठक (SCO Summit) में भारत आतंकवाद के अलावा क्षेत्रीय सुरक्षा खासकर अफगानिस्तान के राजनीतिक हालात, कोरोना महामारी का असर, एससीओ के सदस्यों की संख्या बढ़ाने और बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा करेगा.
10:56 AM
बैठक में शामिल होंगे ये देश
भारत के अलावा चीन, रूस, पाकिस्तान और कुछ मध्य एशियाई देश शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक शिखर बैठक (SCO Summit) में शामिल हुए हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मीटिंग के लिए दुशांबे में उपस्थित हैं.
10:55 AM
11.30 बजे संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:30 से 11:45 के बीच शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक शिखर बैठक (SCO Summit) को संबोधित कर सकते हैं.
10:54 AM
पीएम मोदी इमरान खान को सुनाएंगे खरी-खरी
शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक शिखर बैठक (SCO Summit) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भी शामिल होंगे और माना जा रहा है कि पीएम मोदी आतंकवाद का मुद्दा उठाएंगे. इमरान खान की मौजूदगी में पीएम मोदी आतंक के आका पाकिस्तान की फिर से पोल खोलेंगे.
10:53 AM
SCO समिट को पीएम मोदी करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (17 सितंबर) ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक शिखर बैठक (SCO Summit) को डिजिटल माध्यम के जरिए संबोधित करेंगे, जिसकी अध्यक्षता ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान करेंगे.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.