पुणे और ठाणे में 10 दिनों के लिए Lockdown, नांदेड में कर्फ्यू, जानें क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद
Advertisement
trendingNow1709360

पुणे और ठाणे में 10 दिनों के लिए Lockdown, नांदेड में कर्फ्यू, जानें क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की घोषणा की है.

फाइल फोटो

पुणे: कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे, पिंपड़ी-चिंचवाड और जिले के कुछ अन्य हिस्सों में 13 जुलाई से 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया जाएगा. जबकि ठाणे में चल रहा लॉकडाउन 19 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है एवं नांदेड़ में 12 से 20 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया जाएगा.

एक अधिकारी ने बताया कि पुणे, पिंपड़ी-चिंचवाड और जिले के कुछ अन्य हिस्सों में 13 जुलाई की आधीरात को लॉकडाउन प्रभाव में आएगा जो 23 जुलाई तक चलेगा. बता दें कि पुणे जिले में गुरुवार को 1803 नए मरीजों के सामने आने से कोविड-19 संक्रमण के मामले 34,399 हो गए, जबकि अबतक 978 लोगों की जान चली गई है

अधिकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री और जिला संरक्षक मंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लॉकडान लगाने का निर्णय लिया गया. संभागीय आयुक्त (पुणे संभाग) दीपक म्हेसेकर ने कहा कि 13-18 जुलाई के दौरान लॉकडाउन सख्त होगा और केवल दूध, दवा की दुकानें एवं क्लीनिक को खुलने की इजाजत होगी.

ये भी पढ़ें:- WhatsApp, ईमेल, फैक्स से मिलेंगे कानूनी नोटिस और समन, SC ने दी मंजूरी

जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने कहा कि इस वायरस की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडान का निर्णय लिया गया है. ठाणे से प्राप्त समाचार के अनुसार ठाणे नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त गणेश देशमुख ने शहर में लॉकडाउन को 19 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है. शहर में दो जुलाई को दस दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके तहत ज्यादातर दुकानें बंद हैं तथा जरूरी चीजें घरों पर ही पहुंचा दी जा रही हैं.

बताते चलें कि बीते गुरुवार को ठाणे में कोविड के कुल मामले 12,053 हो गए जबकि जिले में कुल 48,856 तक पहुंच गए. उधर, नांदेड़ जिले में 12 जुलाई से 20 जुलाई तक कर्फ्यू लगा रहेगा. जिला प्रशासन के दिशानिर्देश के मुताबिक कर्फ्यू के दौरान दवा दुकानें और सरकारी कार्यालय सामान्य रूप से खुले रहेंगे जबकि राशन की दुकानें, सब्जियों की दुकानें, दूध की दुकानें और रसोई गैस की दुकानें निर्धारित अविध के दौरान ही खुलेंगी. जिले में शुक्रवार सुबह तक कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 558 हो गए.

ये भी पढ़ें:- कैसे हुआ 'विकास एंड गैंग्स' का खात्मा, स्पेशल ग्राफिक्स से समझिए पूरी कहानी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news