Trending Photos
पुणे: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) की पत्नी नीलम एवं बेटे नीतेश के विरूद्ध किसी वित्तीय संगठन से लिए गए लोन (Loan) को नहीं चुकाने से जुड़े मामलों में प्रशासन द्वारा लुकआउट सर्कुलर (Lookout Circular) जारी किए गए हैं. पुणे पुलिस (Pune Police) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. लुकआउट सर्कुलर एक ऐसा नोटिस होता है जो किसी व्यक्ति के देश से बाहर जाने पर रोक लगाता है.
इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए डिप्टी पुलिस कमिश्नर (क्राइम) श्रीनिवास घडगे ने कहा कि नीलम राणे और नीतेश राणे के खिलाफ 3 सितंबर को लुकआउट नोटिस जारी किए गए. उन्होंने बताया कि नीलम राणे के स्वामित्व वाली कंपनी आर्टलाइन प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (Artline Properties Private Limited) ने डीएचएफएल (दिवान हाउसिंग फाइनेंस कोरपोरेशन लिमिटेड) से 25 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसमें वह को-बोरोवर हैं. अब कंपनी पर 27.13 करोड़ रुपये का बकाया है.
ये भी पढ़ें:- मुंबई में गणेशोत्सव पर नहीं निकाल सकेंगे जुलूस, पुलिस ने लागू की धारा-144
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इसी तरह नीतेश राणे के स्वामित्व वाले नीलम होटल्स ने एक वित्तीय संगठन से कर्ज लिया था और अब 34 करोड़ रुपये का बकाया है. उन्होंने कहा कि दोनों ही लोन्स को डीएचएफएल (DHFL) ने गैर भुगतान के चलते गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) की श्रेणी में डाल दिया था. उन्होंने कहा कि दोनों के खातों को एनपीए की श्रेणी में डाले जाने के बाद इस वित्तीय संगठन ने केंद्र से संपर्क किया था और केंद्र ने राज्य सरकार को निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद लुकआउट नोटिस जारी किए गए.
LIVE TV