Trending Photos
तिरुपति: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams) जो ट्रस्ट तिरुमाला हिल्स (Tirumala Hills) पर स्थित भगवान बालाजी के मंदिर को चलाता है, आज (बुधवार को) घोषणा करेगा कि हनुमान जी का जन्म (Lord Hanuman's Birthplace) आंध्र प्रदेश में हुआ था. बता दें कि भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के समय तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ये ऐलान करेगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम देशभर में किसी मंदिर का सबसे अमीर ट्रस्ट है. देवस्थानम का कहना है कि वह यह घोषणा एक स्टडी के आधार पर कर रहा है. इस स्टडी को वैदिक स्कॉलर्स, इतिहासकारों और हिंदू धर्मगुरुओं ने किया है.
ये भी पढ़ें- अगर Free में नहीं मिली कोरोना वैक्सीन, तो जानें प्राइवेट मार्केट में कितनी होगी एक डोज की कीमत
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम का दावा है कि शेषाचलम की 7 पहाड़ियों में से एक अजनाद्रि पर भगवान हनुमान जी का जन्म हुआ था. वे अब इसे आधिकारिक तौर पर कह रहे हैं क्योंकि उनके पास इसके सबूत हैं. एक्सपर्ट कमिटी ने हाल ही में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को अपनी रिपोर्ट सौंपी है.
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के सूत्रों के अनुसार, गुंटूर के रहने वाले वैदिक स्कॉलर प्रसाद ने ट्रस्ट के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर केएस जवाहर रेड्डी से संपर्क किया और उन्हें पौराणिक, ज्योतिष और वैज्ञानिक सबूत सौंपे, जिससे सिद्ध होता है कि तिरुमाला में अजनाद्रि पर ही बजरंग बली का जन्म हुआ था.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट, सर्जन बोले- हालात नहीं बदले तो बंद कर देंगे इलाज
गौरतलब है कि एक्सपर्ट कमिटी ने तिरुमाला के अलावा देशभर में उन जगहों पर जाकर स्टडी की, जहां से हनुमान जी का संबंध है. देवस्थानम के अधिकारी जवाहर रेड्डी ने कहा कि हम रिपोर्ट सबके सामने रखेंगे लेकिन आखिरी फैसला भक्तों का ही होगा कि भगवान हनुमान जी का जन्म अजनाद्रि पर हुआ था कि नहीं.
LIVE TV