मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 168 नए मरीज, एक दिन में 7 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh690528

मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 168 नए मरीज, एक दिन में 7 लोगों की मौत

इंदौर में बाकी दिनों के मुताबिक आज केवल 27 नए मरीज मिले हैं. जबकि 41 मरीज भोपाल, 27 ग्वालियर, 12 नीमच, 13 खरगौन के रहने वाले हैं. राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 8588 पहुंच गई है. जिसमें से फिलहाल 2772 एक्टिव मरीज हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 168 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. साथ ही एक दिन में कोरोना से 7 लोगों की मौत भी हुई है. जिसके बाद राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 371 पहुंच गया है.

बता दें कि इंदौर में बाकी दिनों के मुताबिक आज केवल 27 नए मरीज मिले हैं. जबकि 41 मरीज भोपाल, 27 ग्वालियर, 12 नीमच, 13 खरगौन के रहने वाले हैं. राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 8588 पहुंच गई है. जिसमें से फिलहाल 2772 एक्टिव मरीज हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 1 लाख 83 हजार 662 मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-भोपाल में एक सेक्स रेकैट का पर्दाफाश, 5 युवतियों समेत 2 पुरुष गिरफ्तार

आपको बता दें कि मंगलवार को भी इंदौर में 31, भोपाल में 20, उज्जैन में 4, जबलपुर में 10, खंडवा 3, नीमच 24, सागर और ग्वालियर 9-9, देवास 8, धार 2, भिंड-रतलाम-बैतूल-दमोह-डिंडौरी-अनूपपुर-पन्ना-खरगोन-नरसिंहपुर-शहडोल-शिवपुरी 1-1, राजगढ़-दतिया 3-3 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे.

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की जिलेवार संख्या
इंदौर 3597, भोपाल 1572, उज्जैन 692, बुरहानपुर 304, खंडवा 251, जबलपुर 251, नीमच 242, सागर 189, खरगोन 169, ग्वालियर 166, धार 125, देवास 103, मुरैना 93, मंदसौर 92, रायसेन 68, भिंड 57, बड़वानी 53, होशंगाबाद 37, रतलाम 38, रीवा 35, छतरपुर 29, विदिशा 29, बैतूल 28, दमोह 26, सतना 21, डिंडौरी 21, पन्ना 20, अनुपपुर 18, सीधी 17, छिंदवाड़ा 14, श्योपुर 14, आगर मालवा 13, झाबुआ 13, अशोकनगर 12, नरसिंहपुर 12, सिहोर 11, सिंगरौली 11, शहडोल 12, टीमकगढ़ 10, राजगढ़ 13, शिवपुरी 11, शाजापुर 9, दतिया 11, बालाघाट 7, उमरिया 7, मंडला 4, अलीराजपुर 3, गुना 3, हरदा 3, सिवनी 2 और कटनी में 1 कोरोना से संक्रमित मरीज है.

Watch LIVE TV-

Trending news