मंदिर घुमाने के बहाने युवतियों को महाराष्ट्र ले जाकर वेश्यावृत्ति कराने की थी योजना, 3 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh818462

मंदिर घुमाने के बहाने युवतियों को महाराष्ट्र ले जाकर वेश्यावृत्ति कराने की थी योजना, 3 गिरफ्तार

लड़कियों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी हमें घुमाने का बोलकर हमें नागपुर गलत काम करने के लिए जबरदस्ती ले जा रहे है. 

पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद

बैतूल: जिले की 8 युवतियों को महाराष्ट्र के नागपुर में इतवारी बाजार ले जाकर देह व्यापार कराने वाले 3 लोगों को बैतूल पुलिस ने गिरफ्तार कर युवतियों को बचा लिया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में एक महिला और 2 युवक शामिल हैं, जो छिंदवाड़ा जिले के ही निवासी है. देह व्यापार कराने युवतियों को धमकाकर ले जाने के मामले का खुलासा बुधवार को बैतूल पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद ने किया है.

CBSE 10वीं और 12वीं 2021 की एग्जाम डेटशीट कल, शिक्षा मंत्री ने स्टूडेंट्स को दिया ये मैसेज

बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग जीप में 8 लड़कियों को बालाजीपुरम मंदिर घुमाने के बहाने से नागपुर बाजार में वेश्यावृत्ति करने ले जा रहे हैं. लड़कियो के पास छिंदवाड़ा के आधार कार्ड मिले है.

5-5 हजार में किया सौदा
लड़कियों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी हमें घुमाने का बोलकर हमें नागपुर गलत काम करने के लिए जबरदस्ती ले जा रहे है. इसके बदले में 5-5 हजार रुपये देने का कहा गया है. हमने इंकार किया पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे.

Bhopal Railway: मंडीदीप-बरखेड़ा के बीच तीसरी रेल लाइन पर ट्रायल शुरू, यात्रियों को मिलेगा ये फायेदा

सभी आरोपित गिरफ्तार
इस पूरे मामले में पुलिस ने तत्काल आरोपितों के खिलाफ धारा 366, 506, 342, 34 भादवि अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वाहन को जब्त कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.

WATCH LIVE TV

Trending news