बघेल सरकार ने दी वनवासियों को बड़ी राहत, समर्थन मूल्य पर होगी 31 लघु वनोपजों की खरीदी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh698749

बघेल सरकार ने दी वनवासियों को बड़ी राहत, समर्थन मूल्य पर होगी 31 लघु वनोपजों की खरीदी

 छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने वनवासियों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने  प्रदेश में समर्थन मूल्य पर 31 लघु वनोपजों की खरीदी करने का फैसला लिया है.

फाइल फोटो

रायपुर :  छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने वनवासियों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने  प्रदेश में समर्थन मूल्य पर 31 लघु वनोपजों की खरीदी करने का फैसला लिया है. अब वन तुलसी, वन जीरा और इमली के बीज सहित बहेड़ा कचरिया, हर्रा कचरिया और नीम बीज की समर्थन मूल्य पर खरीदी होगी.

भूपेश सरकार ने डेढ़ साल में समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए लघुवनोपजों की संख्या 7 से बढ़ाकर 31 कर दी है.  निर्धारित समर्थन मूल्य के अनुसार, इनमें वन तुलसी बीज 16 रूपए, वन जीरा बीज 70 रूपए, ईमली बीज 11 रूपए, बहेड़ा कचरिया 20 रूपए, हर्रा कचरिया 25 रूपए और नीम बीज 27 रूपए प्रति किलोग्राम की दर पर खरीदी जाएगी.

ये भी पढ़ें: MP: उपचुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दावा, कहा 'हमारे संपर्क में शिवराज के बड़े नेता'

हर्रा कचरिया के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 23 रूपए में राज्य सरकार द्वारा 2 रूपए की वृद्धि करते हुए 25 रूपए प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है. प्रदेश की भूपेश सरकार का ये फैसला वनवासियों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है.

WATCH LIVE TV:

 

Trending news