छत्तीसगढ़ में कोरोना के 6 नए मरीजों की पुष्टि, सभी दूसरे राज्यों से लौटे थे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh682865

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 6 नए मरीजों की पुष्टि, सभी दूसरे राज्यों से लौटे थे

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 6 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 5 मरीज जांजगीर-चांपा से हैं और 1 सरगुजा का रहने वाला है.अब प्रदेश में कोरोना के कुल 33 एक्टिव केस हैं.जांजगीर-चांपा में अब तक 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि की जा चुकी है. जो 6 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं वह सभी प्रवासी मजदूर हैं 

फाइल फोटो

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. कल देर रात आई कोरोना जांच की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 6 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 5 मरीज जांजगीर-चांपा से हैं और 1 सरगुजा का रहने वाला है.अब प्रदेश में कोरोना के कुल 33 एक्टिव केस हैं. 

बता दें कि जांजगीर-चांपा में अब तक 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि की जा चुकी है. जो 6 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं वह सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो हाल ही में जिले में लौटे थे. इनमें से 2 बनारी, 1 खोखरा, 1 जेठा और 1 नवागढ़ और 1 खपरीडीह का रहने वाला है, इन सभी को एम्स रायपुर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में 3 महीने के लिए बढ़ाई गई धारा 144, सरकार ने जारी किए आदेश

कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने बताया कि गुजरात, तेलंगाना और नागपुर से आने वाले मजदूरों मे कोरोना के पॉजिटिव मामले पाए गये हैं. अब जिले के जिन-जिन क्वारेंटीन सेंटरों मे नये मामले आ रहे हैं उन क्षेत्रों को भी प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 92 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 59 स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के 33 एक्टिव केस हैं. इन सभी का इलाज जारी है. 

Trending news