70 साल की बुजुर्ग के साथ दरिंदगी, रेप के वक्त चिल्ला न पाए तो मुंह में मिट्टी भर दी, मार भी डाला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh789220

70 साल की बुजुर्ग के साथ दरिंदगी, रेप के वक्त चिल्ला न पाए तो मुंह में मिट्टी भर दी, मार भी डाला

विदिशा से बेहद शर्मनाक और खौफनाक मामला सामने आया है. जहां 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ पहले रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. पढ़िए पूरी खबर...

सांकेतिक तस्वीर

विदिशा: जिले के ग्यारसपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ पहले बलात्कार किया गया और बाद में बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई है. वारदात इतनी भयावह है कि खबर पढ़कर आपकी रूह कांप जाएगी.

ये भी पढ़ें: मंगेतर से बात कर रही थी लड़की, भाई ने छीना मोबाइल तो लगा ली फांसी

मुंह में मिट्टी भरी
वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब बुजुर्ग महिला अपने खेत में सिंचाई की देख-रेख करने पहुंची थी. रात के वक्त खेत में जाकर अज्ञात आरोपियों ने पहले महिला के मुंह में मिट्टी भर दी और उसके प्राइवेट पार्ट पर लाठी डंडों से हमला किया. 

खेत पर अकेली थी महिला
घटना 18 और 19 नवंबर की दरम्यानी रात की बताई जा रही है. महिला बुवाई के मौसम के पहले से खेत में चल रही सिंचाई पर नजर रखने के लिए वहां ठहरी हुई थी. इसी दौरान मौका देखर दरिंदे मौके पर पहुंचे थे.

प्राइवेट पार्ट पर किया डंडों से किया हमला
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने पीड़िता के मुंह में मिट्टी भर दी और उसके निजी अंगों पर लाठी से हमला किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए. 

महिला के नग्न काट दिए 
घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब ग्रामीणों को गुरुवार सुबह गांव के बाहरी इलाके में खेतों के पास झाड़ियों में महिला का नग्न कटा हुआ शव मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें: VIDEO:कपड़े के शोरूम में घुसे बदमाश, धीरे-धारे सारे माल पर हाथ साफ कर गए...

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग का साहस, तालाब में छलांग लगाकर डूबती हुई कार से निकाल लाए युवक को

ये भी पढ़ें: VIDEO:लाठी-डंडों से ईरानी युवकों ने किया पुलिस पर हमला, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:  इस गांव में है अजीबोगरीब प्रथा, कई दिनों तक बिना कपड़ों के रहती हैं महिलाएं

WATCH LIVE TV

Trending news