शिवपुरी में कान्हा के भक्तों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, 8 गिफ्तार, 100 पर FIR
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh728275

शिवपुरी में कान्हा के भक्तों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, 8 गिफ्तार, 100 पर FIR

जिले की पिछोर तहसील में जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शामिल होने वाले 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं 8 नामजद लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

मनका गांव में मटकी फोड़ कार्यक्रम की तस्वीर, इनसेट- एसपी शिवपुरी

दीपक अग्रवाल/शिवपुरी: जिले की पिछोर तहसील में जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शामिल होने वाले 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं 8 नामजद लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ायी थीं. खास बात यह है कि आयोजकों ने पुलिस को इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी थी.

दरअसल, शिवपुरी के पिछोर तहसील अंतर्गत ग्राम मनका में मटकी फोड़ कार्यक्रम हुआ. इसमें कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. जबकि शासन की तरफ से सख्त आदेश थे कि सभी कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ ही होंगे. इस कार्यक्रम को लेकर हुई शिकायत, मीडिया में चली खबरों और वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने यह कार्रवाई है. 

MP: 8 करोड़ की ‘कोबास-8800’ मशीन से लड़ी जाएगी कोरोना की जंग, इस शहर में लगेगी

मामले में शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि पुलिस को किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और 8 नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस को आयोजन समिति की तरफ से किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई थी. नहीं तो ऐसा कार्यक्रम नहीं होने देते.

Trending news