छत्तीसगढ़ में भी Corona ने पसारे पैर, 8वां पॉजिटिव केस आया सामने
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh661191

छत्तीसगढ़ में भी Corona ने पसारे पैर, 8वां पॉजिटिव केस आया सामने

  कोरोना वायरस देशभर में तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य में भी ये महामारी फैल चुकी है. राज्य में 8वें कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.

फाइल फोटो

कोरबा:  कोरोना वायरस देशभर में तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य में भी ये महामारी फैल चुकी है. राज्य में 8वें कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक, मरीज कोरबा का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमति युवक कोतवाली थाना के रामसागर पारा दर्री रोड का रहने वाला है. वो पढ़ाई के सिलसिले में लंदन गया था. 18 मार्च को युवक लंदन से भारत आया था. मरीज को कोरबा से रायपुर ले जाया जाएगा. साथ ही प्रशासन की ओर से युवक के इलाके में बैरिकेटिंग की जाएगी.

 ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: रायपुर की सड़कों पर निकले CM भूपेश बघेल, राशन और सब्जी की सप्लाई का लिया जायजा

आपको बता दें कि राज्य में सामने आए 8 मामलों में से ये लगातार चौथा मामला है, जिसमें लंदन से लौटे शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई है. अब तक रायपुर से 4, बिलासपुर-1, दुर्ग-1, राजनांदगांव-1, कोरबा-1 से मामला सामने आया है.

WATCH LIVE TV:

Trending news