Trending Photos
भोपाल: दिव्यांगता से जूझ रहीं मध्य प्रदेश की लक्ष्मी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और सूबे के सीएम शिवराज को भी पत्र लिखा है।
दिव्यांग लक्ष्मी यादव को अब जीने की चाह नहीं है। राज्य सरकार के शिक्षा महकमे की बेरुखी से लक्ष्मी इस कदर तंग आ चुकी हैं कि अब वो इच्छामृत्यु की मांग कर रही है।
Bhopal:Specially abled Laxmi Yadav writes to PM Modi,President Mukherjee, EAM Sushma Swaraj and CM Shivraj Chauhan,asks for euthanasia pic.twitter.com/odjoZsgNd8
— ANI (@ANI_news) September 24, 2016
इसके लिए उन्होंने सीएम, पीएम से लेकर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की है। लक्ष्मी यादव का कहना है कि एम फिल और एलएलएम करने के बाद भी वो ठोकरें खा रही हैं।
I couldn't get a job despite 3% reservation for specially-abled ppl; MP govt launched many yojnas,yet I didn’t get any benefits: Laxmi Yadav pic.twitter.com/kpYEten1zx
— ANI (@ANI_news) September 24, 2016
राज्य सरकार की योजनाओं में दिव्यांगों के लिए आरक्षित तीन फीसद सीट रिजर्व होने के बाद भी उन्हें आरक्षण व्यवस्था का लाभ नहीं मिल रहा है।