पेंट की दुकान में लगी भीषण आग, दुकान के ऊपर बने कमरों में फंसे 3 परिवार, 7 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh682927

पेंट की दुकान में लगी भीषण आग, दुकान के ऊपर बने कमरों में फंसे 3 परिवार, 7 लोगों की मौत

ग्वालियर के इंदरगंज चौराहे पर स्थित एक पेंट की दुकान में भीषण आग लग गई है. इस दुकान की ऊपरी मंजिल में बने कमरों में 3 परिवार रहते थे.आग लगने के कारण तीनों परिवार बच्चों के साथ फंस गए. जिसमें बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई है. 

फाइल फोटो

ग्वालियर: ग्वालियर के इंदरगंज चौराहे पर स्थित एक पेंट की दुकान में भीषण आग लग गई है. इस दुकान की ऊपरी मंजिल में बने कमरों में 3 परिवार रहते थे.आग लगने के कारण तीनों परिवार बच्चों के साथ फंस गए. जिसमें बच्चों समेत 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. हादसे में मारे गए लोगों में 4 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में कोरोना के 6 नए मरीजों की पुष्टि, सभी दूसरे राज्यों से लौटे थे

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक सुबह दुकान खोलने के समय शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी.  जिसके कारण दुकान के ऊपर बने मकान में रह रहे तीन परिवार वहीं फंसे रह गए. सहायक अधीक्षक जयरोग्य अस्पताल ने इस घटना में 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है. जबकि 2 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

बता दें कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस द्वारा लोगों को निकाला गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Watch LIVE TV-

Trending news