दद्दा जी के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) से लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) सहित अन्य नेताओं उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Trending Photos
भोपाल: गृहस्थ योगी संत देवप्रभार उर्फ दद्दा जी का रविवार को निधन हो गया. उन्होंने अंतिम सांस मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्थित अपने आश्रम में ली. दद्दा जी के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) सहित अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
दद्दा जी के निधन पर मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह ने कहा, ''मध्यप्रदेश के महान संत, आध्यात्मिक गुरु, लाखों लोगों के जीवन को दिशा देने वाले, ऐसे महात्मा जिनका सम्पूर्ण जीवन पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित था, जिन्होंने अपनी आध्यात्मिक शक्ति व आशीर्वाद से लोगों की ज़िंदगी बदल दी, ऐसे पूजनीय दद्दाजी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.''
मध्यप्रदेश के महान संत, आध्यात्मिक गुरु,लाखों लोगों के जीवन को दिशा देने वाले, ऐसे महात्मा जिनका सम्पूर्ण जीवन पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित था, जिन्होंने अपनी आध्यात्मिक शक्ति व आशीर्वाद से लोगों की ज़िंदगी बदल दी, ऐसे पूजनीय दद्दाजी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। pic.twitter.com/UTOBqq0v2m
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 17, 2020
कमलनाथ ने कहा,''गृहस्थ योगी संत देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ. शिवलिंग निर्माण की बात हो या मानव सेवा व परोपकार की, दद्दा जी ने सदैव समाज व धर्म के लिये जीवनपर्यन्त अपना अमूल्य योगदान दिया. उनका निधन एक ऐसी क्षति है जो सदैव अपूरणीय रहेगी.''
गृहस्थ योगी संत देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ।
शिवलिंग निर्माण की बात हो या मानव सेवा व परोपकार की , दद्दा जी ने सदैव समाज व धर्म के लिये जीवनपर्यन्त अपना अमूल्य योगदान दिया।
उनका निधन एक ऐसी क्षति है जो सदैव अपूरणीय रहेगी।
1/2 pic.twitter.com/fehJCvnDt8— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 17, 2020
इसके अलावा दद्दा जी के निधन को पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने भी दु:ख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा,''परमपूज्य दद्दाजी इस लौकिक जगत को छोड़कर परलोक सिधार गए, पर हम सभी को जीवन के प्रति ऐसी शिक्षा दे गए, जो हमें अपना इहलोक सुधारने में पथप्रदर्शक बनेगी. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके अनुयायियों और भक्तों को ये दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे.''
परमपूज्य दद्दाजी इस लौकिक जगत को छोड़कर परलोक सिधार गए, पर हम सभी को जीवन के प्रति ऐसी शिक्षा दे गए, जो हमें अपना इहलोक सुधारने में पथप्रदर्शक बनेगी। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके अनुयायियों और भक्तों को ये दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे।
ॐ नमः शिवाय
pic.twitter.com/aGOjRbpBOq— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 17, 2020
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी दु:ख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा,'' परमपूज्य 'दद्दाजी' पं. श्री देवप्रभाकर शास्त्री जी परम धाम के अपने अंतिम पथ पर अग्रसर हो गये हैं. गुरु व महामानव के रूप में आप सदैव हम सभी की स्मृतियों में रहेंगे. ॐ शांति.''
परमपूज्य 'दद्दाजी' पं. श्री देवप्रभाकर शास्त्री जी परम धाम के अपने अंतिम पथ पर अग्रसर हो गये हैं।
गुरु व महामानव के रूप में आप सदैव हम सभी की स्मृतियों में रहेंगे।
ॐ शांति pic.twitter.com/pD1M3eCsiz
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 17, 2020
संत दद्दा जी निधन पर मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने भी गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''आज परम् पूज्य गुरूदेव पं. देवप्रभाकर जी शास्त्री दद्दाजी आज नश्वर देह त्याग कर परमपिता परमेश्वर में विलीन हो गये. वो हमारे हृदय में हमेशा रहेंगे एवं उनका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा. परम् पूज्य गुरूदेव जी के चरणों में कोटिशः नमन.''
आज परम् पूज्य गुरूदेव पं. देवप्रभाकर जी शास्त्री दद्दाजी आज नश्वर देह त्याग कर परमपिता परमेश्वर में विलीन हो गये।
वो हमारे हृदय में हमेशा रहेंगे एवं उनका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा।
परम् पूज्य गुरूदेव जी के चरणों में
कोटिशः नमन। pic.twitter.com/NAXrUdlI0Q— VD SHARMA (@vdsharmabjp) May 17, 2020
वहीं गोपाल भार्गव (Gopal Bhargv) ने भी दद्दा जी के निधन पर दु:ख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा,''परम् पूज्य गुरूदेव पं. देवप्रभाकर जी शास्त्री दद्दाजी का आज महानिर्वाण हो गया वे परमेश्वर में विलीन हो गये. उनका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहेगा.परम् पूज्य गुरूदेव जी के चरणों में कोटिशः नमन.''
परम् पूज्य गुरूदेव पं. देवप्रभाकर जी शास्त्री दद्दाजी का आज महानिर्वाण हो गया वे परमेश्वर में विलीन हो गये।
उनका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहेगा।परम् पूज्य गुरूदेव जी के चरणों में
कोटिशः नमन। pic.twitter.com/9k62UczQXG— Gopal Bhargava (@bhargav_gopal) May 17, 2020