Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शनिवार को पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा. यह रेड छत्तीसगढ़ के 20,000 करोड़ रुपये के कतिथ शराब घोटाला मामले में की गई. सूत्रों के मुताबिक, 15 घंटे तक चली कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं.
Trending Photos
Chhattisgarh Liquor Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के 20,000 करोड़ रुपये के कतिथ शराब घोटाला मामले में अगल-अलग जगहों पर छापे मारे. इस दौरान एजेंसी ने रायपुर में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों पर भी छापा मारा. ईडी ने कवासी लखमा के पूर्व ओएसडी जयंत देवांगन समेत अन्य करीबियों पर भी छापा मारा. 15 घंटे तक चली कार्रवाई में ईडी ने लखमा के ठिकानों से कई दस्तावेज जब्त किए हैं. इधर, ईडी की कार्रवाई पर को लेकर पहली बार कवाली लखमा का बयान सामने आया.
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि 15 घंटे सुबह से रात तक ईडी की कार्रवाई चलती रही. एक भी कागज निवास से नहीं मिला. अधिकारियों ने मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाया. अधिकारियों जो कागज लाए उनपर दस्तखत करता रहा. अधिकारी ही कागज को पढ़ते लिखते थे. ईडी की छापा राजनीति से प्रेरित है. कांग्रेस ने विधानसभा में बहुत से मुद्दे उठाए. विधानसभा में जब बड़ा घोटाला को उजागर हुआ. सरकार ने आनन फानन में दबाव बनाया. भाजपा चुनाव को देखते हुए बदनाम कर राजनीति करने का काम कर रही है.
रेड को बताया राजनीति से प्रेरित
कवासी लखमा ने शराब घोटाले में ED की रेड को राजनीति से प्रेरित बताया. कहा- 'मैं अनपढ़ हूं अधिकारियों ने गड़बड़ी की. मुझको अंधेरे में रखा गया. मुझे इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है. कल शाम आठ बजे तक ईडी की टीम थी. मेरे घर से एक कागज का टुकड़ा तक नहीं मिला. बेड बिस्तर, चूल्हा सभी जगह जांच किए. मुझसे संपत्ति की जानकारी मांगी है. मैंने समय मांगा है पूरी जानकारी दूंगा. घोटाले का मास्टर माइंड एपी त्रिपाठी है.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया पलटवार
लखमा के बयान पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार किया. कहा कि साक्ष्य के आधार पर जांच हो रही है. देश और दुनिया जानता है कि शराब घोटाले की जांच लंबे समय से चल रही है. जब घोटाला हुआ तब कवासी लखमा आबकारी मंत्री थे. जांच आगे बढ़ रही है. ये राजनीति का हिसा नहीं है. एपी त्रिपाठी के मास्टर माइंड होने वाले कवासी लखमा के बयान पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा- जो कह रहे है इस पर एजेंसी बिलकुल विचार करेगी.
कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर ईडी की कार्यवाई मामले में कांग्रेस का बयान. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा- वरिष्ठ आदिवासी नेता कवासी लखमा पर ईडी की कार्यवाई भारतीय जनता पार्टी की दुर्भावना को दर्शाती है. जब-जब छत्तीसगढ़ में चुनाव होते हैं तब-तब सेंट्रल एजेंसियों के जरिए कांग्रेस के नेताओं को निशाना बनाया जाता है. अभी नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव होने वाले हैं. इसलिए ईडी के जरिए विपक्ष के नेताओं का निशाना बनाया जा रहा है. हम लड़ेंगे और मुकाबला करेंगे. भाजपा प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती ने कहा है कि सेंट्रल एजेंसियां स्वतंत्र रूप से अपना काम करती हैं. तथ्यों के आधार पर ही ऐसे छापे होते हैं. कांग्रेस को इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. दोषी होंगे तो कार्रवाई होगी, पाक-साफ होंगे तो बच जाएंगे.
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड